पंचकूला: हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने राजकीय स्कूलों से ड्यूल डेस्क संबंधित जानकारी मांगी थी. शिक्षा निदेशालय ने सभी राजकीय स्कूलों को ये जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए 20 दिसंबर 2024 तक वक्त दिया था, लेकिन अभी तक ज्यादातर राजकीय स्कूलों ने ड्यूल डेस्क संबंधित कोई जानकारी हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय को नहीं दी है. अब शिक्षा निदेशालय से सख्त रवैया अपनाते हुए कहा है कि अगर जल्द ही ड्यूल डेस्क की जानकारी नहीं दी गई तो वो इसके जिम्मेदार होंगे.
ड्यूल डेस्क डिमांड पोर्टल पर देनी है जानकारी: निदेशालय ने राजकीय विद्यालयों में ड्यूल डेस्क की सूचना उपलब्ध करवाने के संबंध में पत्र जारी किया. जिले के अधीन सभी राजकीय विद्यालयों को ड्यूल डेस्क की सूचना 'ड्यूल डेस्क डिमांड पोर्टल' पर उपलब्ध करवानी होगी. स्कूल के MIS यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर ये जानकारी उपलब्ध करानी होगी.
30.91% विद्यालयों ने ही जानकारी दी: निदेशालय ने पुनः जारी अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि अब तक प्रदेश के महज 30.91% विद्यालयों ने ही ड्यूल डेस्क संबंधी डेटा अपडेट किया है. यही कारण है कि स्कूल शिक्षा निदेशालय को जिले के अधीन सभी राजकीय विद्यालयों को उपरोक्त पोर्टल पर पुनः 20 दिसंबर 2024 तक ड्यूल डेस्क संबंधी डेटा अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं.
20 दिसंबर के बाद लिंक होगा अनुपयोगी: स्कूल शिक्षा निदेशालय ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि ड्यूल डेस्क संबंधी सूचना (डेटा) अपडेट करने में किसी प्रकार की भी देरी पर स्कूल प्रबंधन स्वयं इसके जिम्मेदार होंगे. बताया गया की 20 दिसंबर 2024 के बाद पोर्टल पर आवश्यक सक्रिय लिंक http://117.239.183.208/dualdeskdemandoct2024/ अनुपयोगी (डिसेबल) हो जाएगा.
इस जानकारी को भी जरूर पढ़ें: जिन स्कूलों की डयूल डेस्क डिमांड (कॉलम G) शून्य है, वे स्कूल भी अन्य कॉलम जैसे- कॉलम A (छात्रों की कुल संख्या), कॉलम B (31.03.2022 तक अच्छी स्थिति में उपलब्ध ड्यूल डेस्क की कुल संख्या) आदि की सूचना अपडेट करना सुनिश्चित करें.
कॉलम में भरें पूरी सूचना: 70 स्कूलों द्वारा पोर्टल पर जो सूचना भरी गई है, उसका निरीक्षण करने पर पाया गया है कि ना तो स्कूलों के पास ड्यूल डेस्क उपलब्ध है और ना ही स्कूलों द्वारा वित्त वर्ष 2022-23, 2023-24 और आगामी वित्त वर्ष के लिए ड्यूल डेस्क की मांग की गई है. इन स्कूलों द्वारा पोर्टल पर अंकित कॉलम B, C, D, E, F व G में कोई सूचना नहीं दी गई है. नतीजतन इन स्कूलों को भी उक्त कॉलम में पूरी सूचना भरने के निर्देश दिए गए हैं.