ETV Bharat / state

किसान संगठन बोले- कंगना रनौत को सही जवाब मिला, अगर CISF जवान पर कठोर कार्रवाई हुई तो लेंगे बड़ा फैसला - Farmers organization on Kangana Slap

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 6, 2024, 11:11 PM IST

FARMERS ORGANIZATION ON KANGANA SLAP: कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला सीआईएसएफ जवान के समर्थन में हरियाणा के किसान संगठन भी खुलेआम उतर आये हैं. हरियाणा एमएसपी कानून मार्चा के संयोजक ने चेतावनी दी है कि अगर महिला जवान पर कार्रवाई हुई तो बड़ा आंदोलन होगा.

FARMERS ORGANIZATION ON KANGANA SLAP
कंगना रनौत और किसान नेता जगबीर घसोला. (Photo- @kanganaranaut and ETV Bharat)
हरियाणा एमएसपी कानून मार्चा के संयोजक और किसान नेता जगबीर घसोला (वीडियो- ईटीवी भारत)

चरखी दादरी: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भाजपा की नवनियुक्त सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ की महिला जवान के समर्थन में हरियाणा के किसान भी उतर आए हैं. हरियाणा एमएसपी कानून मार्चा के संयोजक और किसान नेता जगबीर घसोला ने महिला जवान की कार्रवाई को सराहनीय बताया. साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर महिला जवान पर कोई कार्रवाई की गई तो देशभर के किसान एकजुट होकर बड़ा आंदोलन शुरू कर सकते हैं.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की मंडी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया था. वाकया उस समय हुआ जब कंगना चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थीं. बताया जा रहा है कि किसानों पर कंगना के दिए बयान को लेकर महिला सिपाही नाराज थी.

CISF जवान के संमर्थन में किसान संगठन

सीआईएसएफ की महिला जवान के इस कदम को हरियाणा एमएसपी कानून मोर्चा के संयोजक और किसान नेता जगबीर घसोला ने सराहनीय बताया और कहा कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत के बयान को लेकर किसानों में खासा रोष था. किसान की बेटी ने अपना बदला लेकर किसानों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. किसान नेता ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा सहित अनेक किसान संगठन महिला जवान के साथ हैं और उनकी इस कार्रवाई पर पूरे देश को गौरव है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर महिला जवान के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी तो किसान चुप नहीं बैठेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे.

कंगना को क्यों मारा थप्पड़?

महिला सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर ने गुरवार को कंगना रनौत को थप्पड़ मारा था. इसके लिए कुलविंदर कौर ने कहा कि कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल हुइी महिलाओं पर गलत टिप्पणी की थी. उसने कहा था कि 100-100 रुपये लेकर महिलाएं आंदोलन में बैठी हैं. उस आंदोलन में मेरी मां भी जाती थी. अब कुलविंदर के समर्थन में किसान संगठन भी उतर आये हैं.

CISF जवान सस्पेंड, पुलिस कर रही जांच

इस घटना के सामने आने के बाद महिला जवान कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं सीआईएसएफ ने इसकी शिकायत पुलिस में भी दे दी है. मोहाली पुलिस के डीएसपी केएस संधू ने बताया कि सीआईएसएफ की तरफ से एक घटना की जानकारी हमें लिख कर दी गई है. इस मामले में हम अभी जांच कर रहे हैं. जांच के बाद जो भी इसमें कार्रवाई बनती होगी वो की जाएगी. अभी तक हमने FIR दर्ज नहीं की है. अभी हम सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- किसान नेता ने कहा- थप्पड़ मारना गुस्से का इजहार, कंगना का हो डोप टेस्ट, CISF जवान पर कार्रवाई हुई तो...
ये भी पढ़ें- BJP सांसद कंगना रनौत को CISF जवान ने एयरपोर्ट पर मारा थप्पड़ ! देखें वीडियो
ये भी पढ़ें-

हरियाणा एमएसपी कानून मार्चा के संयोजक और किसान नेता जगबीर घसोला (वीडियो- ईटीवी भारत)

चरखी दादरी: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भाजपा की नवनियुक्त सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ की महिला जवान के समर्थन में हरियाणा के किसान भी उतर आए हैं. हरियाणा एमएसपी कानून मार्चा के संयोजक और किसान नेता जगबीर घसोला ने महिला जवान की कार्रवाई को सराहनीय बताया. साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर महिला जवान पर कोई कार्रवाई की गई तो देशभर के किसान एकजुट होकर बड़ा आंदोलन शुरू कर सकते हैं.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की मंडी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया था. वाकया उस समय हुआ जब कंगना चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थीं. बताया जा रहा है कि किसानों पर कंगना के दिए बयान को लेकर महिला सिपाही नाराज थी.

CISF जवान के संमर्थन में किसान संगठन

सीआईएसएफ की महिला जवान के इस कदम को हरियाणा एमएसपी कानून मोर्चा के संयोजक और किसान नेता जगबीर घसोला ने सराहनीय बताया और कहा कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत के बयान को लेकर किसानों में खासा रोष था. किसान की बेटी ने अपना बदला लेकर किसानों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. किसान नेता ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा सहित अनेक किसान संगठन महिला जवान के साथ हैं और उनकी इस कार्रवाई पर पूरे देश को गौरव है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर महिला जवान के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी तो किसान चुप नहीं बैठेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे.

कंगना को क्यों मारा थप्पड़?

महिला सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर ने गुरवार को कंगना रनौत को थप्पड़ मारा था. इसके लिए कुलविंदर कौर ने कहा कि कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल हुइी महिलाओं पर गलत टिप्पणी की थी. उसने कहा था कि 100-100 रुपये लेकर महिलाएं आंदोलन में बैठी हैं. उस आंदोलन में मेरी मां भी जाती थी. अब कुलविंदर के समर्थन में किसान संगठन भी उतर आये हैं.

CISF जवान सस्पेंड, पुलिस कर रही जांच

इस घटना के सामने आने के बाद महिला जवान कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं सीआईएसएफ ने इसकी शिकायत पुलिस में भी दे दी है. मोहाली पुलिस के डीएसपी केएस संधू ने बताया कि सीआईएसएफ की तरफ से एक घटना की जानकारी हमें लिख कर दी गई है. इस मामले में हम अभी जांच कर रहे हैं. जांच के बाद जो भी इसमें कार्रवाई बनती होगी वो की जाएगी. अभी तक हमने FIR दर्ज नहीं की है. अभी हम सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- किसान नेता ने कहा- थप्पड़ मारना गुस्से का इजहार, कंगना का हो डोप टेस्ट, CISF जवान पर कार्रवाई हुई तो...
ये भी पढ़ें- BJP सांसद कंगना रनौत को CISF जवान ने एयरपोर्ट पर मारा थप्पड़ ! देखें वीडियो
ये भी पढ़ें-
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.