जयपुर: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में मिली जीत के बाद बीजेपी देश भर में उत्साहित है. यही वजह है कि बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह स्वयं ऑब्जर्वर बन कर हरियाणा के पंचकूला पहुंचे हैं. विधायक दल की बैठक से ठीक पहले अमित शाह और प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया की जिस तरह से गर्मजोशी के साथ मुलाकात हुई और शाह ने पूनिया की पीठ थपथपाई, उसने पूनिया के सियासी कद को और बढ़ा दिया है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि पूनिया को रिवॉर्ड के तौर पर पार्टी उपचुनाव में राजस्थान की झुंझुनू विधानसभा सीट से मैदान में उतार सकती है.
गर्मजोशी से मुलाकात : बता दें कि हरियाणा में बहुमत की भाजपा सरकार बनने के बाद विधायक दल की बैठक बुलाई गई. बैठक में ऑब्जर्वर की भूमिका के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा कार्यालय पंचकुला (हरियाणा) पहुंचे, जहां पर शाह का स्वागत हरियाणा भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया ने किया. जिस समय शाह और पूनिया की मुलाकात हुई उस समय शाह ने गर्मजोशी के साथ हरियाणा जीत पर पूनिया को बधाई दी. शाह ने कहा कि हरियाणा जीत की बहुत-बहुत बधाई. इसके बाद पूनिया ने शाह का आभार जताया और सरकार बनने पर शुभकामनाएं दी.
देश के यशस्वी गृहमंत्री श्री @AmitShah जी का भाजपा कार्यालय पंचकूला, हरियाणा आगमन पर हार्दिक अभिनंदन है। pic.twitter.com/KDrjCdA4Qr
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) October 16, 2024
पढ़ें : भाजपा का सक्रिय सदस्यता अभियान आज से शुरू, 100 सदस्य बनाने वाले को पार्टी में मिलेगी खास अहमियत
सियासी मायने : अमित शाह और सतीश पूनिया की इस गर्मजोशी से हुई मुलाकात के अब सियासी मायने भी निकाले जाने लगे हैं. बताया जा रहा है कि जिस तरह से केंद्रीय नेतृत्व की रणनीति को धरातल पर उतारते हुए प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने हरियाणा में कांग्रेस के हाथ से जीत छीनकर लाने में जिस तरह से कामयाबी हासिल की है, उसके बाद अब उनका राजनीतिक कद काफी बढ़ गया है.
#WATCH पंचकूला, हरियाणा: भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा, " ...यह चुनाव हरियाणा और देश के लिए खास था। हरियाणा के लोगों ने हमें अच्छा बहुमत दिया जिसे हमने स्वीकार किया। हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे कि हरियाणा में अच्छा शासन हो, हरियाणा को अच्छी नीतियां दी जाएं और हरियाणा… pic.twitter.com/ywVCVsFMWO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2024
चर्चा इस बात की है कि प्रदेश की 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में से झुंझुनू विधानसभा सीट से पूनिया को पार्टी उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतार सकती है. जाट बाहुल्य सीट पर पिछले कई चुनाव से बीजेपी लगातार हारती आ रही है. हरियाणा चुनाव के बाद जिस तरह से सतीश पूनिया का सियासी कद बढ़ा है, उसके बाद बीजेपी में पूनिया जाट समाज के बड़े नेता के रूप में भी उभरे हैं.