केंद्रीय गृहमंत्री एक बार फिर से हरियाणा आ रहे हैं. वे 29 सितंबर को हरियाणा के बादशाहपुर, नांगल चौधरी और इंद्री विधानसभा में रैली करने वाले हैं.
पूरी ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करें - अमित शाह का हरियाणा दौरा
Published : Sep 28, 2024, 7:35 AM IST
|Updated : Sep 28, 2024, 10:30 PM IST
हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए महज एक हफ्ते का वक्त बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में हैं. हर कोई उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहा है. इस बीच बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की रैलियों का दौर भी जारी है. हरियाणा की राजनीति में आज क्या रहेगा खास? ये जानने के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.
LIVE FEED
केंद्रीय गृहमंत्री एक बार फिर से हरियाणा आ रहे हैं. वे 29 सितंबर को हरियाणा के बादशाहपुर, नांगल चौधरी और इंद्री विधानसभा में रैली करने वाले हैं.
पूरी ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करें - अमित शाह का हरियाणा दौरा
हिसार में नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश और राजस्थान की तरह हरियाणा में भी कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फूटेगा.
#WATCH हिसार, हरियाणा: प्रधानामंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... कांग्रेस के नेता अब कहने लगे हैं कि हरियाणा में भी वही हाल होगा जो कांग्रेस का मध्य प्रदेश में हुआ था। मध्य प्रदेश और राजस्थान में पिछले चुनाव में इन्होंने झूठ का गुब्बा खूब फुलाया लेकिन जनता ने वोट की चोट देकर उस… https://t.co/IMl5MBT1gr pic.twitter.com/V7SXcO62nS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2024
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फरीदाबाद के बाद यमुनानगर में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि "यमुना के उस पार उत्तर प्रदेश है, वहां साढ़े सात साल पहले क्या स्थिति थी? हर तीन दिन में दंगे होते थे. महीनों तक जगह-जगह कर्फ्यू लगा रहता था. न व्यापारी सुरक्षित थे, न बेटियां. लेकिन इन साढ़े सात सालों में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ. दंगाई या तो जेल के अंदर हैं या जहन्नुम की यात्रा पर जा चुके हैं."
#WATCH | Yamuna Nagar, Haryana | UP CM Yogi Adityanath says, "On the other side of Yamuna, there is Uttar Pradesh - what was the situation there, seven and half years back? Riots used to happen in every three days. Curfew used to be there at places for months. Neither the… pic.twitter.com/m8rpkgiDvI
— ANI (@ANI) September 28, 2024
कांग्रेस में मुख्यमंत्री के पद पर कई दावेदारों के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "लोग देख रहे हैं कि किस तरह से कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने के लिए घमासान मचा हुआ है. 'बापू' भी दावेदार हैं और उनके बेटे भी, और दोनों मिलकर दूसरों को खत्म करने में लगे हुए हैं. और यह सब देखकर हरियाणा के जागरूक नागरिकों ने कांग्रेस को खत्म करना शुरू कर दिया है. दलितों और पिछड़ों के लिए कांग्रेस के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. कांग्रेस जानती है कि दलित उसे वोट नहीं देते, इसलिए वह पूरे दलित समुदाय से नफरत करती है."
हिसार की चुनावी सभा में पीएम नरेन्द्र मोदी ने किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि "जब भी कांग्रेस के लोग आपसे किसानों की बात करें, तो उनसे पूछिए कि कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल में आपकी सरकार है. वहां कुछ लागू कीजिए. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सैकड़ों किसानों ने आत्महत्या की है. कांग्रेस ने एमएसपी पर भी आपसे झूठ बोला है. सच्चाई ये है कि बीजेपी सरकार 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है, जबकि कांग्रेस शासित राज्यों में सिर्फ 1-2 फसलें ही एमएसपी पर खरीदी जाती हैं."
#WATCH | Hisar, Haryana: PM Narendra Modi says, "Whenever Congress people talk to you about farmers, ask them that you have governments in Karnataka, Telangana and Himachal. Implement something there. After the formation of the Congress government in Karnataka, hundreds of… pic.twitter.com/j8sAxDcuwn
— ANI (@ANI) September 28, 2024
पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में गोहाना कांड हुआ, मिर्चपुर कांड हुआ. कांग्रेस के राज में दलित बेटियों के साथ अन्याय हुआ, कांग्रेस चुप रही. आज कांग्रेस का शाही परिवार कह रहा है कि दलित और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देंगे. कांग्रेस ने दलितों पर जो अत्याचार किया है उसे दलित समाज कभी भूल नहीं सकता. कांग्रेस ने हमेशा लोगों को धोखा दिया है.
पीएम मोदी की लाइव रैली देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI HISAR RALLY
मोदी ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने पहले भी झूठ का गुब्बारा खूब फुलाया. लेकिन जनता ने वोट की चोट से हवा निकाल दी. पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सबसे धोखेबाज़ और बेईमान पार्टी है. हिमाचल की जनता से भी कांग्रेस ने झूठ बोला. सरकार बनने के बाद वायदों से पल्ला झाड़ लिया है. जनता पूछ रहा है कि क्या हुआ तेरा वादा. कांग्रेस जनता से पूछ रही है कि तुम कौन. दिल्ली के शाही परिवार ने झूठ बोला और हिमाचल के लोगों को फंसा दिया. आज हिमाचल के कर्मचारियों को सैलरी नहीं दी जा रही है.
पीएम मोदी की लाइव रैली देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI HISAR RALLY
पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग मेरा इंतज़ार कर रहे थे. मैं आपका तप व्यर्थ जाने नहीं दूंगा. विकास करके इसे आपको लौटाऊंगा
पीएम मोदी की लाइव रैली देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI HISAR RALLY
हिसार पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी की लाइव रैली देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI HISAR RALLY
अब से थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिसार पहुंचने वाले हैं. सभा में पचास हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था है. हरियाणा चुनाव को लेकर मोदी की यह तीसरी रैली है. इससे पहले वे 15 सितंबर को कुरुक्षेत्र और 25 सितंबर को सोनीपत के गोहाना में रैली कर चुके हैं. आज की रैली में 23 विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार मंच पर उपस्थित रहेंगे.
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि "यह झूठ का पुलिंदा है क्योंकि कांग्रेस ने कभी भी अपने घोषणापत्र पर काम नहीं किया. कांग्रेस ने झूठ की यूनिवर्सिटी बनाई हुई है, वहां से जो डिग्री लेकर आता है वही कांग्रेस का लीडर बनता है क्योंकि वे झूठ बोलने मे माहिर होते हैं". विज ने कहा कि "पिछले लोकसभा चुनाव मे राहुल गांधी ने कहा था कि 8500 रुपये खटा खट आपके खाते में आ जायेगा अब वे बतायें कि कहां गया वो 8500 रुपये. जिन प्रदेशों मे तुम्हारी सरकार है वहां तो दो".
#WATCH | Ambala, Haryana: On Congress Manifesto, BJP leader & candidate from Ambala Cantt, Anil Vij says, "The Congress Manifesto is a bundle of lies. Congress has never worked on any of its manifestos. You can see the example of Himachal, they made a lot of promises there but… pic.twitter.com/F1SNCHuOF8
— ANI (@ANI) September 28, 2024
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चंडीगढ में कांग्रेस के घोषणापत्र जारी होने के अवसर पर कहा कि हमारा घोषणापत्र जनता की राय लेकर बनाया गया है. कांग्रेस जो वादा करती है वह निभाती है. हम अपने सभी वादें निभाएंगे.
#WATCH चंड़ीगढ़: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "हमारा घोषणापत्र जनता की राय लेकर बनाया गया है... कांग्रेस जो वादा करती है वह निभाती है। भाजपा बिना तथ्यों के निराधार बात करती है... यहां कांग्रेस के 10 साल के शासन और भाजपा के 10 साल के शासन में दिन-रात का फर्क… https://t.co/6bxcqhw7iq pic.twitter.com/WGfm43BaH5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2024
चंडीगढ़ में कांग्रेस का विस्तृत घोषणा पत्र जारी होने के मौके पर भूपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इस घोषणापत्र को बहुत मेहनत से तैयार किया गया है और कई राज्यों में चल रही योजनाओं का अध्ययन किया गया है.
#WATCH चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "ये घोषणापत्र बहुत मेहनत से तैयार किया गया है... हमने अशोक गहलोत से बहुत कुछ सीखा है, सभी राज्यों का अध्ययन करने के बाद इसे तैयार किया गया है... मैं सभी का धन्यवाद करता हूं..." pic.twitter.com/R7QVQ7gXKb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2024
सोनीपत के गांव रिढाऊ में दर्दनाक हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि गांव में एक मकान में अवैध तौर पर चल रहे पटाखा फैक्ट्री में तीन लोगों की मौत हो गयी और छह लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. वारदात की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग, पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच कर रही है.
हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि "मैंने लगभग पूरे हरियाणा का दौरा किया है और पाया है कि कांग्रेस पार्टी को भारी जनसमर्थन मिल रहा है और 36 बिरादरी ने फैसला किया है कि इस बार वे हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे."
#WATCH | Chandigarh: Former Haryana CM & Congress leader Bhupinder Singh Hooda says, "I have toured almost the entire Haryana and found out that Congress party is getting massive public support and 36 communities have decided that this time they will form Congress government in… pic.twitter.com/lLJac9kTyl
— ANI (@ANI) September 28, 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चंडीगढ़ में कांग्रेस ने अपना विस्तृत घोषणा पत्र जारी किया. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद कुमारी सैलाज और कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने दूरी बनाई. दीपेंद्र हुड्डा भी कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहे.
#WATCH | Chandigarh: Congress releases election manifesto for the upcoming Haryana Assembly elections#HaryanaAssemblyElections2024 pic.twitter.com/H8EXwSoQOw
— ANI (@ANI) September 28, 2024
हिसार में पीएम मोदी जन आशीर्वाद दिल्ली को संबोधित करेंगे. इस दौरान कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी भी मौजूद रहेंगे.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह आज हरियाणा के दौरे पर रहेंगे. वो कैथल के गुहला में चुनाव प्रचार करेंगे. वो यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
अरविंद केजरीवाल आज हरियाणा के दौरे पर रहेंगे. यहां वो कैथल में जनसभा को संबोधित करेंगे. अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो भी निकलेंगे.
हरियाणा कांग्रेस आज चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेगी. इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली में घोषणा पत्र जारी किया था. आज विस्तृत घोषणा पत्र जारी किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज अटेली विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आरती राव के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके अलावा यूपी के सीएम योगी फरीदाबाद, रादौर, जगाधरी में करेंगे चुनाव प्रचार करेंगे.
जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला नलवा विधानसभा सीट के लुदास, शाहपुर, मात्रश्याम, रावलवास खुर्द, सीसवाला, रोहिल्ला, हिंदवान व गंगवा गांव में चुनाव प्रचार करेंगे.
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (रतिया-फतेहाबाद-ऐलनाबाद-पिहोवा) रतिया में गांव जल्लोपुर में जनसभा. फतेहाबाद की भट्टू मंडी में जनसभा. ऐलनाबाद शहर में रोड शो. पिहोवा में गांव ईशाक में जनसभा करेंगे.
एएसपी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद व दिग्विजय चौटाला (डबवाली) गांव देसु जोधा, डबवाली गांव, अलीकां, मौजगढ़, लंबी, गोरीवाला, मोड़ी, गंगा, अबूबशहर, सकताखेड़ा, लोहगढ़, जोतांवाली, शेरगढ़ और डबवाली शहर में रोड शो करेंगे.
विधायक नैना सिंह चौटाला (उचाना) गांव अलेवा में महिला सम्मेलन करेंगी.
हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए महज एक हफ्ते का वक्त बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में हैं. हर कोई उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहा है. इस बीच बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की रैलियों का दौर भी जारी है. हरियाणा की राजनीति में आज क्या रहेगा खास? ये जानने के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.
LIVE FEED
केंद्रीय गृहमंत्री एक बार फिर से हरियाणा आ रहे हैं. वे 29 सितंबर को हरियाणा के बादशाहपुर, नांगल चौधरी और इंद्री विधानसभा में रैली करने वाले हैं.
पूरी ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करें - अमित शाह का हरियाणा दौरा
हिसार में नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश और राजस्थान की तरह हरियाणा में भी कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फूटेगा.
#WATCH हिसार, हरियाणा: प्रधानामंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... कांग्रेस के नेता अब कहने लगे हैं कि हरियाणा में भी वही हाल होगा जो कांग्रेस का मध्य प्रदेश में हुआ था। मध्य प्रदेश और राजस्थान में पिछले चुनाव में इन्होंने झूठ का गुब्बा खूब फुलाया लेकिन जनता ने वोट की चोट देकर उस… https://t.co/IMl5MBT1gr pic.twitter.com/V7SXcO62nS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2024
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फरीदाबाद के बाद यमुनानगर में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि "यमुना के उस पार उत्तर प्रदेश है, वहां साढ़े सात साल पहले क्या स्थिति थी? हर तीन दिन में दंगे होते थे. महीनों तक जगह-जगह कर्फ्यू लगा रहता था. न व्यापारी सुरक्षित थे, न बेटियां. लेकिन इन साढ़े सात सालों में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ. दंगाई या तो जेल के अंदर हैं या जहन्नुम की यात्रा पर जा चुके हैं."
#WATCH | Yamuna Nagar, Haryana | UP CM Yogi Adityanath says, "On the other side of Yamuna, there is Uttar Pradesh - what was the situation there, seven and half years back? Riots used to happen in every three days. Curfew used to be there at places for months. Neither the… pic.twitter.com/m8rpkgiDvI
— ANI (@ANI) September 28, 2024
कांग्रेस में मुख्यमंत्री के पद पर कई दावेदारों के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "लोग देख रहे हैं कि किस तरह से कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने के लिए घमासान मचा हुआ है. 'बापू' भी दावेदार हैं और उनके बेटे भी, और दोनों मिलकर दूसरों को खत्म करने में लगे हुए हैं. और यह सब देखकर हरियाणा के जागरूक नागरिकों ने कांग्रेस को खत्म करना शुरू कर दिया है. दलितों और पिछड़ों के लिए कांग्रेस के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. कांग्रेस जानती है कि दलित उसे वोट नहीं देते, इसलिए वह पूरे दलित समुदाय से नफरत करती है."
हिसार की चुनावी सभा में पीएम नरेन्द्र मोदी ने किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि "जब भी कांग्रेस के लोग आपसे किसानों की बात करें, तो उनसे पूछिए कि कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल में आपकी सरकार है. वहां कुछ लागू कीजिए. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सैकड़ों किसानों ने आत्महत्या की है. कांग्रेस ने एमएसपी पर भी आपसे झूठ बोला है. सच्चाई ये है कि बीजेपी सरकार 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है, जबकि कांग्रेस शासित राज्यों में सिर्फ 1-2 फसलें ही एमएसपी पर खरीदी जाती हैं."
#WATCH | Hisar, Haryana: PM Narendra Modi says, "Whenever Congress people talk to you about farmers, ask them that you have governments in Karnataka, Telangana and Himachal. Implement something there. After the formation of the Congress government in Karnataka, hundreds of… pic.twitter.com/j8sAxDcuwn
— ANI (@ANI) September 28, 2024
पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में गोहाना कांड हुआ, मिर्चपुर कांड हुआ. कांग्रेस के राज में दलित बेटियों के साथ अन्याय हुआ, कांग्रेस चुप रही. आज कांग्रेस का शाही परिवार कह रहा है कि दलित और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देंगे. कांग्रेस ने दलितों पर जो अत्याचार किया है उसे दलित समाज कभी भूल नहीं सकता. कांग्रेस ने हमेशा लोगों को धोखा दिया है.
पीएम मोदी की लाइव रैली देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI HISAR RALLY
मोदी ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने पहले भी झूठ का गुब्बारा खूब फुलाया. लेकिन जनता ने वोट की चोट से हवा निकाल दी. पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सबसे धोखेबाज़ और बेईमान पार्टी है. हिमाचल की जनता से भी कांग्रेस ने झूठ बोला. सरकार बनने के बाद वायदों से पल्ला झाड़ लिया है. जनता पूछ रहा है कि क्या हुआ तेरा वादा. कांग्रेस जनता से पूछ रही है कि तुम कौन. दिल्ली के शाही परिवार ने झूठ बोला और हिमाचल के लोगों को फंसा दिया. आज हिमाचल के कर्मचारियों को सैलरी नहीं दी जा रही है.
पीएम मोदी की लाइव रैली देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI HISAR RALLY
पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग मेरा इंतज़ार कर रहे थे. मैं आपका तप व्यर्थ जाने नहीं दूंगा. विकास करके इसे आपको लौटाऊंगा
पीएम मोदी की लाइव रैली देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI HISAR RALLY
हिसार पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी की लाइव रैली देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI HISAR RALLY
अब से थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिसार पहुंचने वाले हैं. सभा में पचास हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था है. हरियाणा चुनाव को लेकर मोदी की यह तीसरी रैली है. इससे पहले वे 15 सितंबर को कुरुक्षेत्र और 25 सितंबर को सोनीपत के गोहाना में रैली कर चुके हैं. आज की रैली में 23 विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार मंच पर उपस्थित रहेंगे.
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि "यह झूठ का पुलिंदा है क्योंकि कांग्रेस ने कभी भी अपने घोषणापत्र पर काम नहीं किया. कांग्रेस ने झूठ की यूनिवर्सिटी बनाई हुई है, वहां से जो डिग्री लेकर आता है वही कांग्रेस का लीडर बनता है क्योंकि वे झूठ बोलने मे माहिर होते हैं". विज ने कहा कि "पिछले लोकसभा चुनाव मे राहुल गांधी ने कहा था कि 8500 रुपये खटा खट आपके खाते में आ जायेगा अब वे बतायें कि कहां गया वो 8500 रुपये. जिन प्रदेशों मे तुम्हारी सरकार है वहां तो दो".
#WATCH | Ambala, Haryana: On Congress Manifesto, BJP leader & candidate from Ambala Cantt, Anil Vij says, "The Congress Manifesto is a bundle of lies. Congress has never worked on any of its manifestos. You can see the example of Himachal, they made a lot of promises there but… pic.twitter.com/F1SNCHuOF8
— ANI (@ANI) September 28, 2024
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चंडीगढ में कांग्रेस के घोषणापत्र जारी होने के अवसर पर कहा कि हमारा घोषणापत्र जनता की राय लेकर बनाया गया है. कांग्रेस जो वादा करती है वह निभाती है. हम अपने सभी वादें निभाएंगे.
#WATCH चंड़ीगढ़: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "हमारा घोषणापत्र जनता की राय लेकर बनाया गया है... कांग्रेस जो वादा करती है वह निभाती है। भाजपा बिना तथ्यों के निराधार बात करती है... यहां कांग्रेस के 10 साल के शासन और भाजपा के 10 साल के शासन में दिन-रात का फर्क… https://t.co/6bxcqhw7iq pic.twitter.com/WGfm43BaH5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2024
चंडीगढ़ में कांग्रेस का विस्तृत घोषणा पत्र जारी होने के मौके पर भूपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इस घोषणापत्र को बहुत मेहनत से तैयार किया गया है और कई राज्यों में चल रही योजनाओं का अध्ययन किया गया है.
#WATCH चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "ये घोषणापत्र बहुत मेहनत से तैयार किया गया है... हमने अशोक गहलोत से बहुत कुछ सीखा है, सभी राज्यों का अध्ययन करने के बाद इसे तैयार किया गया है... मैं सभी का धन्यवाद करता हूं..." pic.twitter.com/R7QVQ7gXKb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2024
सोनीपत के गांव रिढाऊ में दर्दनाक हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि गांव में एक मकान में अवैध तौर पर चल रहे पटाखा फैक्ट्री में तीन लोगों की मौत हो गयी और छह लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. वारदात की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग, पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच कर रही है.
हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि "मैंने लगभग पूरे हरियाणा का दौरा किया है और पाया है कि कांग्रेस पार्टी को भारी जनसमर्थन मिल रहा है और 36 बिरादरी ने फैसला किया है कि इस बार वे हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे."
#WATCH | Chandigarh: Former Haryana CM & Congress leader Bhupinder Singh Hooda says, "I have toured almost the entire Haryana and found out that Congress party is getting massive public support and 36 communities have decided that this time they will form Congress government in… pic.twitter.com/lLJac9kTyl
— ANI (@ANI) September 28, 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चंडीगढ़ में कांग्रेस ने अपना विस्तृत घोषणा पत्र जारी किया. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद कुमारी सैलाज और कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने दूरी बनाई. दीपेंद्र हुड्डा भी कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहे.
#WATCH | Chandigarh: Congress releases election manifesto for the upcoming Haryana Assembly elections#HaryanaAssemblyElections2024 pic.twitter.com/H8EXwSoQOw
— ANI (@ANI) September 28, 2024
हिसार में पीएम मोदी जन आशीर्वाद दिल्ली को संबोधित करेंगे. इस दौरान कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी भी मौजूद रहेंगे.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह आज हरियाणा के दौरे पर रहेंगे. वो कैथल के गुहला में चुनाव प्रचार करेंगे. वो यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
अरविंद केजरीवाल आज हरियाणा के दौरे पर रहेंगे. यहां वो कैथल में जनसभा को संबोधित करेंगे. अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो भी निकलेंगे.
हरियाणा कांग्रेस आज चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेगी. इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली में घोषणा पत्र जारी किया था. आज विस्तृत घोषणा पत्र जारी किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज अटेली विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आरती राव के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके अलावा यूपी के सीएम योगी फरीदाबाद, रादौर, जगाधरी में करेंगे चुनाव प्रचार करेंगे.
जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला नलवा विधानसभा सीट के लुदास, शाहपुर, मात्रश्याम, रावलवास खुर्द, सीसवाला, रोहिल्ला, हिंदवान व गंगवा गांव में चुनाव प्रचार करेंगे.
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (रतिया-फतेहाबाद-ऐलनाबाद-पिहोवा) रतिया में गांव जल्लोपुर में जनसभा. फतेहाबाद की भट्टू मंडी में जनसभा. ऐलनाबाद शहर में रोड शो. पिहोवा में गांव ईशाक में जनसभा करेंगे.
एएसपी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद व दिग्विजय चौटाला (डबवाली) गांव देसु जोधा, डबवाली गांव, अलीकां, मौजगढ़, लंबी, गोरीवाला, मोड़ी, गंगा, अबूबशहर, सकताखेड़ा, लोहगढ़, जोतांवाली, शेरगढ़ और डबवाली शहर में रोड शो करेंगे.
विधायक नैना सिंह चौटाला (उचाना) गांव अलेवा में महिला सम्मेलन करेंगी.