चंडीगढ़: चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा. हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे.
चुनाव का शेड्यूल: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 सितंबर को नोटिफिकेशन लागू होगी. इसी दिन नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन की लास्ट डेट 12 सितंबर होगी. नामांकन की जांच 13 सितंबर को की जाएगी. नामांकन वापसी 16 सितंबर तक रहेगी. इसके बाद 1 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे.
1 अक्टूबर 2024 को हरियाणा की जनता लोकतंत्र के महापर्व के लिए तैयार है।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 16, 2024
1 अक्टूबर को जनता एक बार फिर पोलिंग बूथ पर जाकर कमल का बटन दबाएगी और तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाएगी।
अक्टूबर 4 हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार।
सीएम नायब सैनी को जीत का भरोसा: विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि "1 अक्टूबर 2024 को हरियाणा की जनता लोकतंत्र के महापर्व के लिए तैयार है. 1 अक्टूबर को जनता एक बार फिर पोलिंग बूथ पर जाकर कमल का बटन दबाएगी और तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाएगी. अक्टूबर 4 हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार.
#WATCH | Haryana to vote on October 1; counting of votes on Oct 4
— ANI (@ANI) August 16, 2024
Former Haryana CM and Union Minister Manohar Lal Khattar says, " ...i welcome the announcement and our workers were already preparing to contest the elections. and of course, just like the government has been… pic.twitter.com/0tbfTlUKXr
घोषणा का स्वागत: हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि "हमारे कार्यकर्ता पहले से ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. जिस तरह केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है, उसी तरह हरियाणा में भी बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाएगी. जनता का कांग्रेस से विश्वास उठ चुका है और हरियाणा की जनता उन पर भरोसा नहीं करेगी."
#WATCH | Haryana to vote on October 1; counting of votes on Oct 4
— ANI (@ANI) August 16, 2024
Former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda says, " congress is ready and people of all sections have decided to bring congress to power." pic.twitter.com/6jKHc9qyMW
लोगों ने फैसला कर लिया है: विधानसभा चुनाव की घोषणा पर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि "कांग्रेस चुनाव के लिए तैयार है और सभी वर्गों के लोगों ने कांग्रेस को सत्ता में लाने का फैसला कर लिया है."
#WATCH | Haryana to vote on October 1; counting of votes on Oct 4
— ANI (@ANI) August 16, 2024
Haryana Congress chief Udai Bhan says, " we welcome it and congress is ready. congress will form the government with a 2="" 3rd majority..." pic.twitter.com/1UINDqm9f6
दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे: हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान ने कहा कि "हम चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हैं और कांग्रेस चुनाव क लिए तैयार है. कांग्रेस दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी."
#WATCH | On the announcement of dates for the Assembly polls in J&K and Haryana, Delhi Minister and AAP leader Atishi says, " aap party is completely ready for the assembly polls in haryana...we are continuously holding public rallies and addressing and a large number of people… pic.twitter.com/WP1zR6jqQk
— ANI (@ANI) August 16, 2024
चुनाव के लिए तैयार हैं: हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान पर दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा, "आप हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है. हम लगातार जनसभाएं कर रहे हैं और उन्हें संबोधित कर रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग उनमें शामिल हो रहे हैं. अरविंद केजरीवाल हरियाणा के बेटे हैं, इसलिए हरियाणा के लोगों का उनसे भावनात्मक लगाव है".
ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल - Haryana Election Schedule