ETV Bharat / state

Haryana Live: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 67 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की, तीन मंत्रियों और नौ विधायकों का टिकट कटा, लाडवा से लड़ेंगे नायब सैनी, टिकट वितरण से असंतोष - Haryana election 2024

Haryana election 2024
Haryana election 2024 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 4, 2024, 7:30 AM IST

Updated : Sep 4, 2024, 10:48 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा सातवें आसमान पर है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन का दौर जारी है. इस बीच कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा विधानसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के तहत लड़ने की इच्छा जताई है. इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है. माना जा रहा है कि आज हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की स्थिति साफ हो सकती है. जिसके बाद शायद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कांग्रेस की तरफ से की जाएगी.

हरियाणा में बनेगा नया गठबंधन? हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन के लिए तैयार दिख रही है. माना जा रहा है कि लोकसभा की तर्ज पर इंडिया गठबंधन हरियाणा विधानसभा चुनाव भी एक साथ मिलकर लड़ेगा ताकि वोटों का बंटवारा ना हो और बीजेपी को आसानी से हराया जा सके. अभी तक की चर्चा के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी का गठबंधन हो सकता है. फिलहाल सीटों को लेकर पेंच फंसा है. खास बात ये है कि गठबंधन का ये फार्मूला राहुल गांधी की सलाह पर बनाने की कवायद शुरू हुई है.

सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच! सूत्रों के मुताबिक शुरुआती तौर पर कांग्रेस AAP को 3 से 5 और सपा को 1 सीट देने को कांग्रेस तैयार दिख रही थी. लेकिन आप 20 और समाजवादी पार्टी 10 सीटों की मांग कर रहे थे. कांग्रेस और आप/सपा के बीच औपचारिक बातचीत भी शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के निर्देश के बाद ही गठबंधन की ये रूपरेखा शुरू हुई है. केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस पर नजर रखेंगे.

LIVE FEED

10:45 PM, 4 Sep 2024 (IST)

नौ विधायकों का टिकट कटा

पलवल से दीपक मंगला, फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता, गुरुग्राम से सुधीर सिंगला, बवानी खेड़ा से विशंभर वाल्मीकि, रनिया से कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ,अटेली से सीताराम यादव, पेहवा से पूर्व मंत्री संदीप सिंह, सोहना से राज्य मंत्री संजय सिंह तो वहीं रतिया से लक्ष्मण नापा की टिकट काटी गई.

10:25 PM, 4 Sep 2024 (IST)

टिकट मिलने पर अनिल विज की प्रतिक्रिया

आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अंबाला कैंट निर्वाचन क्षेत्र से टिकट मिलने पर अनिल विज ने कहा, "मैं और अधिक काम करूंगा, लोगों को फिर से जीतूंगा, पार्टी को और मजबूत करूंगा, और कड़ी मेहनत करूंगा. 'काम किया है, काम करेंगे' मेरा हमेशा से नारा रहा है."

10:18 PM, 4 Sep 2024 (IST)

बीजेपी में टिकट वितरण से असंतोष

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची जारी होते ही असंतोष के स्वर सुनाई देने लगे हैं. हरियाणा भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांडी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

9:57 PM, 4 Sep 2024 (IST)

बीजेपी ने तीसरी बार जताया भरोसा

भाजपा ने बल्लबगढ़ विधानसभा से तीसरी बार मूलचंद शर्मा पर भरोसा जताया है. बल्लबगढ़ से दो बार के विधायक और केबिनेट मंत्री है मूलचंद शर्मा. मूलचंद शर्मा को भाजपा की टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं ने पटाखे और ढोलबाजों के साथ खुशी मनाई. कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्यासी मूलचंद शर्मा को मिठाई खिलाकर बधाई दी.इस मौके पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा में हैट्रिक बनाएगी और तीसरी बार भी कमल खिलेगा.

9:52 PM, 4 Sep 2024 (IST)

सोनीपत के मेयर को मिला बीजेपी का टिकट

सोनीपत और खरखोदा विधानसभा सीट पर युवा चेहरों पर बीजेपी ने दांव लगाया है. सोनीपत से मेयर निखिल मदान अब विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. सोनीपत से कांग्रेस की टिकट पर मेयर का चुनाव लड़े थे. पिछले माह कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी का दामन थामा था. खरखोदा से पवन खरखोदा बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. पवन खरखोदा ने पिछली बार जेजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. वहीं गोहाना से अरविंद शर्मा चुनाव लड़ेंगे.

9:48 PM, 4 Sep 2024 (IST)

आठ महिलाओं को मिला टिकट

बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली सूची में 67 में से 8 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

9:33 PM, 4 Sep 2024 (IST)

तीन मंत्रियों के टिकट कटे

बीजेपी ने अपने तीन मंत्रियों के टिकट काट दिये हैं. बवानीखेड़ा से विशंभर वाल्मीकि, सोहना से संजय सिंह और रनिया से रणजीत चौटाला को भाजपा ने टिकट नहीं दिया है. रणजीत चौटाला निर्दलीय चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उन्हें मंत्री भी बनाया गया था बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे. बीजेपी की टिकट पर हिसार से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन अब उन्हें रनिया से विधानसभा चुनाव की टिकट नहीं दी गई. गुरुग्राम की सोहना सीट से खेल राज्य मंत्री संजय सिंह की जगह तेजपाल तंवर को टिकट मिला है. बीजेपी सरकार में मंत्री रहे रणजीत चौटाला की जगह शशिपाल कांबोज उम्मीदवार बनाये गये हैं. भिवानी खेड़ा ( आरक्षित ) से पार्टी ने कपूर बाल्मिकी को उम्मीदवार बनाया है.

9:19 PM, 4 Sep 2024 (IST)

67 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. मुख्यमंत्री नायब सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे. लोकसभा सांसद रहीं सुनीता दुग्गल रतिया से चुनाव लड़ेंगी. रोहतक से लोकसभा के पूर्व सांसद रहे अरविंद शर्मा महम से चुनाव लड़ेंगे. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव अटेली से चुनाव मैदान में उतरेंगी. राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को तोशाम से चुनाव मैदान में उतारा गया है. राज्यसभा के मौजूदा सांसद कृष्ण लाल पवार लड़ेंगे इसराना ( आरक्षित ) सीट से चुनाव लड़ेेंगे. पानीपत जिले की समालखा सीट से अवतार सिंह भड़ाना के भतीजे मनमोहन भड़ाना को टिकट दिया गया है. कबड्डी के खिलाड़ी दीपक हुडा महम से चुनाव लड़ेंगे.पूर्व मंत्री संदीप सिंह का पेहवा से टिकट काट दिया गया है. जूनियर कोच के साथ यौन शोषण मामले के है आरोपी संदीप सिंह. जननायक जनता पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए तीन विधायकों का नाम भी लिस्ट में शामिल है. देवेंद्र बबली को टोहाना से टिकट मिला है. अनूप धानक को उकलाना ( आरक्षित ) सीट से टिकट दिया गया है. रामकुमार गौतम को सफीदों से टिकट मिला है.

7:57 PM, 4 Sep 2024 (IST)

सोनीपत में मनीष सिसोदिया ने किया रोड शो

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज सोनीपत के गन्नौर में रोड शो किया. रोड शो नगरपालिका रोड से शुरू हुआ और रेलवे रोड से होते हुए देवीलाल चौक पर जा कर संपन्न हुआ. रोड शो में हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा समेत काफी संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद रहे. मनीष सिसोदिया ने कहा कि हरियाणा की जनता सभी को मौका देकर देख चुकी है. अब जनता बदलाव देखना चाहती है. हरियाणा अब ऐसी सरकार देखना चाहता है कि जो स्कूलों की व्यवस्था सुधारे, अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाए, मोहल्ला क्लीनिक खुलवाए, बिजली के भारी भरकम बिलों से निजात दिलाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस बार हरियाणा के लाल केजरीवाल को देखे. हरियाणा में आम आदमी की सरकार बनती है तो यहां भी दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर काम होगा.

7:18 PM, 4 Sep 2024 (IST)

21 दिन की फरलो के बाद जेल लौटा गुरमीत राम रहीम

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम बुधवार शाम को सुनारिया स्थित जेल लौट आया. उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां लाया गया. फरलो की अवधि के दौरान वह उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में रह रहा था. उसे 21 दिन की फरलो मिली थी जिसके बाद वह 13 अगस्त को जेल से बाहर आया था. हालांकि फरलो की इस अवधि को हरियाणा विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा गया था.

7:01 PM, 4 Sep 2024 (IST)

हरियाणा विधानसभा चुनाव में आप-कांग्रेस के संभावित गठबंधन को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा, "उन्होंने पहले भी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों का शासन का मॉडल एक जैसा है जो लूट और भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द घूमता है. कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र को कमजोर करने का काम किया है". बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बारे में उन्होंने कहा कि "हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा करने पर फैसला करेगा. कोई भी चुनाव लड़ सकता है. हमने हमेशा अपने खिलाड़ियों का सम्मान किया है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे."

5:40 PM, 4 Sep 2024 (IST)

जेजेपी के पन्द्रह और एएसपी के चार उम्मीदवारों के नाम

जेजेपी के पन्द्रह और एएसपी के चार उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी है.

जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवारों के नाम:-

विधानसभा सीट----उम्मीदवार का नाम

उचाना - दुष्यंत चौटाला

डबवाली - दिग्विजय चौटाला

जुलाना - अमरजीत ढांडा

दादरी - राजदीप फौगाट

गोहाना - कुलदीप मलिक

बावल - रामेश्वर दयाल

मुलाना - डॉ रविंद्र धीन

रादौर - राजकुमार बुबका

गुहला - कृष्ण बाजीगर

जींद - इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत

नलवा - विरेंद्र चौधरी

तोशाम - राजेश भारद्वाज

बेरी - सुनील दुजाना सरपंच

अटेली - आयुषी अभिमन्यु राव

होडल - सतवीर तंवर

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवारों के नाम

सढौरा - सोहेल

जगाधरी - डॉ अशोक कश्यप

सोहना - विनेश गुर्जर

पलवल - हरिता बैंसला

5:28 PM, 4 Sep 2024 (IST)

JJP और ASP के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी

JJP और ASP के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गयी है. 19 प्रत्याशियों के नाम पहली सूची में हैं. दुष्यंत चौटाला उचाना से लड़ेंगे चुनाव, दिग्विजय चौटाला डबवाली से,अमरजीत ढांडा जुलाना से और राजदीप फोगाट दादरी से चुनाव लड़ेंगे.

5:09 PM, 4 Sep 2024 (IST)

आप से दूर रहने की नसीहत

हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की अटकलों के बीच पंजाब में नेता विपक्ष प्रताप बाजवा का बड़ा बयान सामने आया है. बाजवा ने अपनी पार्टी को आप से दूर रहने की नसीहत दी. प्रताप बाजवा ने कहा हरियाणा में गठबंधन होगा या नहीं यह आलाकमान देखेगी. लेकिन मेरी निजी राय है कि इनके साथ जितनी दूरी रखें उतना ही अच्छा है.

5:07 PM, 4 Sep 2024 (IST)

अम्बाला मेयर की जेपी नड्डा से मुलाकात

अम्बाला मेयर शक्ति रानी शर्मा ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की. इस मौके पर सांसद कार्तिकेय शर्मा भी मौजूद थे. हाल ही में शक्ति रानी शर्मा जींद रैली में भाजपा में शामिल हुई थीं.

जेपी नड्डा से मुलाकात
जेपी नड्डा से मुलाकात (Etv Bharat)

4:29 PM, 4 Sep 2024 (IST)

आप से समझौते पर बोले बाबरिया

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आप के साथ गठबंधन पर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा, "हम उनसे बात कर रहे हैं. कोई भी समझौता तभी होता है जब दोनों पक्षों के लिए जीत की स्थिति हो. हम ऐसी स्थिति बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें हम दोनों को फायदा हो. हम इस पर काम कर रहे हैं और इसे एक या दो दिन में अंतिम रूप दे दिया जाएगा, अन्यथा हम इसे छोड़ देंगे. मैं संख्या के खेल में नहीं पड़ना चाहता. लेकिन यह बहुत छोटी संख्या होगी. भाजपा को हराने के लिए हमें जो कुछ भी करना होगा, हम करेंगे."

4:22 PM, 4 Sep 2024 (IST)

उम्मीदवारों की घोषणा से पहले बैठक

दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में थोड़ी देर में एक और बैठक शुरू होगी. जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, बिप्लब देब और अन्य लोग पार्टी कार्यालय पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने से पहले यह बैठक की जारी है.

4:09 PM, 4 Sep 2024 (IST)

किरण चौधरी ने ली शपथ

किरण चौधरी ने राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ले ली. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिलाई शपथ ने किरण चौधरी को शपथ दिलाई.

2:58 PM, 4 Sep 2024 (IST)

दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत

पंचकूला में भारी बारिश की वजह से दीवार गिरने से 3 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी. हादसा पंचकूला के रायपुररानी में गांव जासपुर में हुआ. बच्चों के शवों को पंचकूला के नागरिक अस्पताल-6 में लाया गया है.

1:08 PM, 4 Sep 2024 (IST)

आज आम आदमी पार्टी का रोड शो

सोनीपत के गन्नौर में आज आम आदमी पार्टी का रोड शो हो रहा है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रोड शो निकालेंगे. रोड शो में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता व पार्टी के वरिष्ट उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा भी मौजूद रहेंगे. रोड शो गन्नौर नगर पालिका से शुरू होकर रेलवे स्टेशन पर खत्म होगा.

12:31 PM, 4 Sep 2024 (IST)

दिल्ली बुलाये गये सीएम

बड़ी खबर आ रही है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व ने दिल्ली तुरंत बुलाया है. पानीपत और अन्य स्थानों पर सीएम के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं. ऐसा समझा जा रहा है कि मुख्यमंत्री के दिल्ली पहुंचने के बाद टिकटों की घोषणा किसी भी समय हो सकती है.

11:59 AM, 4 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिले

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद रेसलर बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने दिल्ली में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के आवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की. चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच यह मुलाकात बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

11:16 AM, 4 Sep 2024 (IST)

राहुल गांधी से बजरंग और विनेश की मुलाकात

हरियाणा के जाने माने पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है. उनकी मुलाकात इस दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है कि राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा है कि कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव में इन दोनों खिलाड़ियों को अपना उम्मीदवार बना सकती है.

10:26 AM, 4 Sep 2024 (IST)

ड्रोन से वाहनों पर नजर

फरीदाबाद यातायात पुलिस ने ड्रोन कैमरा की मदद से विशेष अभियान के अंतर्गत लेन चेंज करने वाले 24 वाहनों के चालान काटे. पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि यातायात पुलिस यातायात प्रबंधन में तकनीक का बेहतरीन उपयोग कर रही है. पुलिस ने ड्रोन कैमरा के माध्यम से लेन चेंज करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 24 वाहनों के चालान काटे हैं. उन्होंने बतलाया कि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा समय-समय पर सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है, परंतु कुछ वाहन चालक यातायात नियमों की अवेहलना करते है जिसको मद्देनजर रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा लेन चेंज के वाहन चालकों के चालान किए गए हैं.

लेन चेंज करने वालों की खैर नहीं
लेन चेंज करने वालों की खैर नहीं (Etv Bharat)

10:22 AM, 4 Sep 2024 (IST)

पंजाबी बिरादरी की चेतावनी

विधानसभा चुनाव में विभिन्न पार्टियों को आंख मूंद कर समर्थन देने वाला पंजाबी समाज इस बार भिवानी में राजनीतिक दलों से आर-पार के मूड में दिखाई दे रहा है. समाज ने कांग्रेस व भाजपा द्वारा उनके उम्मीदवार को टिकट न देने की स्थिति में चुनाव में कड़ा रूख अख्तयार करने का फैसला लिया है. यह फैसला स्थानीय कमला नगर में आयोजित समस्त पंजाबी महापंचायत में लिया गया. विभिन्न वक्ताओं ने राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा पंजाबी समुदाय के नेताओं की विधानसभा टिकटों के आवंटन में अनदेखी पर रोष प्रकट किया. उन्होंने टिकट न दिए जाने पर उन पार्टियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की बात कही.

हमें भी टिकट दो
हमें भी टिकट दो (Etv Bharat)

7:24 AM, 4 Sep 2024 (IST)

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गुट की कांग्रेस में एंट्री!

सिरसा से कद्दावर नेता गोकुल सेतिया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि गोकुल सेतिया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खास मोस्ट वांटेड गोल्डी बराड़ के नजदीकी हैं. गोकुल सेतिया की मोस्ट वांटेड गोल्डी बराड़ के साथ फोटो वायरल हो रही हैं. फोटो में ड्रग तस्करी में यूएसए जेल में बंद सन्नी मुल्तानी भी गोकुल के साथ दिखाई दे रहा है. बता दें कि गोल्डी बराड़ सिद्धू मुसेवाला की हत्या में वांछित है. खबर है कि सिद्धू मूसेवाला के कातिल बंबीहा गैंग के निशाने पर हैं. बंबीहा गैंग गोल्डी बराड़ को मारने की धमकी दे रखी है. लॉरेंस बिश्नोई से ताल्लुकात के कारण गोकुल सेतिया को बंबीहा गैंग से धमकी मिली थी. जिसके बाद गोकुल सेतिया को सिक्योरिटी मिली थी. अब गैंगस्टर से कनेक्शन की खबर सामने आने के बाद गोकुल सेतिया की कांग्रेस में एंट्री पर सवाल उठ रहे हैं.

7:20 AM, 4 Sep 2024 (IST)

आज जारी होगी बीजेपी की पहली लिस्ट?

मंगलवार की रात केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के आवास पर हरियाणा बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें हरियाणा बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश भाजपा प्रभारी सतीश पुनिया, सह चुनाव प्रभारी बिप्लव देव, सह प्रभारी सुरेंद्र नागर मौजूद रहे. माना जा रहा है कि बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. सूत्रों के हवाले खबर है कि आज बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.

7:15 AM, 4 Sep 2024 (IST)

गठबंधन को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच आज अहम बैठक

सूत्रों के हवाले से खबर है कि हरियाणा में कांग्रेस-AAP गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा है. कांग्रेस 7 सीटें देने को तैयार है, लेकिन AAP ने 10 सीटों की मांग की है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि लोकसभा चुनाव में AAP ने हरियाणा में एक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था. एक लोकसभा के तहत नौ सीटें आती हैं. लिहाजा उन्हें विधानसभा चुनाव में 10 सीटें चाहिए. कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल और AAP के राघव चड्ढा के बीच आज दिल्ली में अहम बैठक हो सकती है. जिसमें गठबंधन की स्थिति साफ होगी.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा सातवें आसमान पर है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन का दौर जारी है. इस बीच कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा विधानसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के तहत लड़ने की इच्छा जताई है. इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है. माना जा रहा है कि आज हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की स्थिति साफ हो सकती है. जिसके बाद शायद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कांग्रेस की तरफ से की जाएगी.

हरियाणा में बनेगा नया गठबंधन? हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन के लिए तैयार दिख रही है. माना जा रहा है कि लोकसभा की तर्ज पर इंडिया गठबंधन हरियाणा विधानसभा चुनाव भी एक साथ मिलकर लड़ेगा ताकि वोटों का बंटवारा ना हो और बीजेपी को आसानी से हराया जा सके. अभी तक की चर्चा के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी का गठबंधन हो सकता है. फिलहाल सीटों को लेकर पेंच फंसा है. खास बात ये है कि गठबंधन का ये फार्मूला राहुल गांधी की सलाह पर बनाने की कवायद शुरू हुई है.

सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच! सूत्रों के मुताबिक शुरुआती तौर पर कांग्रेस AAP को 3 से 5 और सपा को 1 सीट देने को कांग्रेस तैयार दिख रही थी. लेकिन आप 20 और समाजवादी पार्टी 10 सीटों की मांग कर रहे थे. कांग्रेस और आप/सपा के बीच औपचारिक बातचीत भी शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के निर्देश के बाद ही गठबंधन की ये रूपरेखा शुरू हुई है. केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस पर नजर रखेंगे.

LIVE FEED

10:45 PM, 4 Sep 2024 (IST)

नौ विधायकों का टिकट कटा

पलवल से दीपक मंगला, फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता, गुरुग्राम से सुधीर सिंगला, बवानी खेड़ा से विशंभर वाल्मीकि, रनिया से कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ,अटेली से सीताराम यादव, पेहवा से पूर्व मंत्री संदीप सिंह, सोहना से राज्य मंत्री संजय सिंह तो वहीं रतिया से लक्ष्मण नापा की टिकट काटी गई.

10:25 PM, 4 Sep 2024 (IST)

टिकट मिलने पर अनिल विज की प्रतिक्रिया

आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अंबाला कैंट निर्वाचन क्षेत्र से टिकट मिलने पर अनिल विज ने कहा, "मैं और अधिक काम करूंगा, लोगों को फिर से जीतूंगा, पार्टी को और मजबूत करूंगा, और कड़ी मेहनत करूंगा. 'काम किया है, काम करेंगे' मेरा हमेशा से नारा रहा है."

10:18 PM, 4 Sep 2024 (IST)

बीजेपी में टिकट वितरण से असंतोष

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची जारी होते ही असंतोष के स्वर सुनाई देने लगे हैं. हरियाणा भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांडी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

9:57 PM, 4 Sep 2024 (IST)

बीजेपी ने तीसरी बार जताया भरोसा

भाजपा ने बल्लबगढ़ विधानसभा से तीसरी बार मूलचंद शर्मा पर भरोसा जताया है. बल्लबगढ़ से दो बार के विधायक और केबिनेट मंत्री है मूलचंद शर्मा. मूलचंद शर्मा को भाजपा की टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं ने पटाखे और ढोलबाजों के साथ खुशी मनाई. कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्यासी मूलचंद शर्मा को मिठाई खिलाकर बधाई दी.इस मौके पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा में हैट्रिक बनाएगी और तीसरी बार भी कमल खिलेगा.

9:52 PM, 4 Sep 2024 (IST)

सोनीपत के मेयर को मिला बीजेपी का टिकट

सोनीपत और खरखोदा विधानसभा सीट पर युवा चेहरों पर बीजेपी ने दांव लगाया है. सोनीपत से मेयर निखिल मदान अब विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. सोनीपत से कांग्रेस की टिकट पर मेयर का चुनाव लड़े थे. पिछले माह कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी का दामन थामा था. खरखोदा से पवन खरखोदा बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. पवन खरखोदा ने पिछली बार जेजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. वहीं गोहाना से अरविंद शर्मा चुनाव लड़ेंगे.

9:48 PM, 4 Sep 2024 (IST)

आठ महिलाओं को मिला टिकट

बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली सूची में 67 में से 8 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

9:33 PM, 4 Sep 2024 (IST)

तीन मंत्रियों के टिकट कटे

बीजेपी ने अपने तीन मंत्रियों के टिकट काट दिये हैं. बवानीखेड़ा से विशंभर वाल्मीकि, सोहना से संजय सिंह और रनिया से रणजीत चौटाला को भाजपा ने टिकट नहीं दिया है. रणजीत चौटाला निर्दलीय चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उन्हें मंत्री भी बनाया गया था बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे. बीजेपी की टिकट पर हिसार से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन अब उन्हें रनिया से विधानसभा चुनाव की टिकट नहीं दी गई. गुरुग्राम की सोहना सीट से खेल राज्य मंत्री संजय सिंह की जगह तेजपाल तंवर को टिकट मिला है. बीजेपी सरकार में मंत्री रहे रणजीत चौटाला की जगह शशिपाल कांबोज उम्मीदवार बनाये गये हैं. भिवानी खेड़ा ( आरक्षित ) से पार्टी ने कपूर बाल्मिकी को उम्मीदवार बनाया है.

9:19 PM, 4 Sep 2024 (IST)

67 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. मुख्यमंत्री नायब सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे. लोकसभा सांसद रहीं सुनीता दुग्गल रतिया से चुनाव लड़ेंगी. रोहतक से लोकसभा के पूर्व सांसद रहे अरविंद शर्मा महम से चुनाव लड़ेंगे. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव अटेली से चुनाव मैदान में उतरेंगी. राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को तोशाम से चुनाव मैदान में उतारा गया है. राज्यसभा के मौजूदा सांसद कृष्ण लाल पवार लड़ेंगे इसराना ( आरक्षित ) सीट से चुनाव लड़ेेंगे. पानीपत जिले की समालखा सीट से अवतार सिंह भड़ाना के भतीजे मनमोहन भड़ाना को टिकट दिया गया है. कबड्डी के खिलाड़ी दीपक हुडा महम से चुनाव लड़ेंगे.पूर्व मंत्री संदीप सिंह का पेहवा से टिकट काट दिया गया है. जूनियर कोच के साथ यौन शोषण मामले के है आरोपी संदीप सिंह. जननायक जनता पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए तीन विधायकों का नाम भी लिस्ट में शामिल है. देवेंद्र बबली को टोहाना से टिकट मिला है. अनूप धानक को उकलाना ( आरक्षित ) सीट से टिकट दिया गया है. रामकुमार गौतम को सफीदों से टिकट मिला है.

7:57 PM, 4 Sep 2024 (IST)

सोनीपत में मनीष सिसोदिया ने किया रोड शो

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज सोनीपत के गन्नौर में रोड शो किया. रोड शो नगरपालिका रोड से शुरू हुआ और रेलवे रोड से होते हुए देवीलाल चौक पर जा कर संपन्न हुआ. रोड शो में हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा समेत काफी संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद रहे. मनीष सिसोदिया ने कहा कि हरियाणा की जनता सभी को मौका देकर देख चुकी है. अब जनता बदलाव देखना चाहती है. हरियाणा अब ऐसी सरकार देखना चाहता है कि जो स्कूलों की व्यवस्था सुधारे, अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाए, मोहल्ला क्लीनिक खुलवाए, बिजली के भारी भरकम बिलों से निजात दिलाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस बार हरियाणा के लाल केजरीवाल को देखे. हरियाणा में आम आदमी की सरकार बनती है तो यहां भी दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर काम होगा.

7:18 PM, 4 Sep 2024 (IST)

21 दिन की फरलो के बाद जेल लौटा गुरमीत राम रहीम

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम बुधवार शाम को सुनारिया स्थित जेल लौट आया. उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां लाया गया. फरलो की अवधि के दौरान वह उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में रह रहा था. उसे 21 दिन की फरलो मिली थी जिसके बाद वह 13 अगस्त को जेल से बाहर आया था. हालांकि फरलो की इस अवधि को हरियाणा विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा गया था.

7:01 PM, 4 Sep 2024 (IST)

हरियाणा विधानसभा चुनाव में आप-कांग्रेस के संभावित गठबंधन को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा, "उन्होंने पहले भी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों का शासन का मॉडल एक जैसा है जो लूट और भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द घूमता है. कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र को कमजोर करने का काम किया है". बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बारे में उन्होंने कहा कि "हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा करने पर फैसला करेगा. कोई भी चुनाव लड़ सकता है. हमने हमेशा अपने खिलाड़ियों का सम्मान किया है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे."

5:40 PM, 4 Sep 2024 (IST)

जेजेपी के पन्द्रह और एएसपी के चार उम्मीदवारों के नाम

जेजेपी के पन्द्रह और एएसपी के चार उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी है.

जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवारों के नाम:-

विधानसभा सीट----उम्मीदवार का नाम

उचाना - दुष्यंत चौटाला

डबवाली - दिग्विजय चौटाला

जुलाना - अमरजीत ढांडा

दादरी - राजदीप फौगाट

गोहाना - कुलदीप मलिक

बावल - रामेश्वर दयाल

मुलाना - डॉ रविंद्र धीन

रादौर - राजकुमार बुबका

गुहला - कृष्ण बाजीगर

जींद - इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत

नलवा - विरेंद्र चौधरी

तोशाम - राजेश भारद्वाज

बेरी - सुनील दुजाना सरपंच

अटेली - आयुषी अभिमन्यु राव

होडल - सतवीर तंवर

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवारों के नाम

सढौरा - सोहेल

जगाधरी - डॉ अशोक कश्यप

सोहना - विनेश गुर्जर

पलवल - हरिता बैंसला

5:28 PM, 4 Sep 2024 (IST)

JJP और ASP के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी

JJP और ASP के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गयी है. 19 प्रत्याशियों के नाम पहली सूची में हैं. दुष्यंत चौटाला उचाना से लड़ेंगे चुनाव, दिग्विजय चौटाला डबवाली से,अमरजीत ढांडा जुलाना से और राजदीप फोगाट दादरी से चुनाव लड़ेंगे.

5:09 PM, 4 Sep 2024 (IST)

आप से दूर रहने की नसीहत

हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की अटकलों के बीच पंजाब में नेता विपक्ष प्रताप बाजवा का बड़ा बयान सामने आया है. बाजवा ने अपनी पार्टी को आप से दूर रहने की नसीहत दी. प्रताप बाजवा ने कहा हरियाणा में गठबंधन होगा या नहीं यह आलाकमान देखेगी. लेकिन मेरी निजी राय है कि इनके साथ जितनी दूरी रखें उतना ही अच्छा है.

5:07 PM, 4 Sep 2024 (IST)

अम्बाला मेयर की जेपी नड्डा से मुलाकात

अम्बाला मेयर शक्ति रानी शर्मा ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की. इस मौके पर सांसद कार्तिकेय शर्मा भी मौजूद थे. हाल ही में शक्ति रानी शर्मा जींद रैली में भाजपा में शामिल हुई थीं.

जेपी नड्डा से मुलाकात
जेपी नड्डा से मुलाकात (Etv Bharat)

4:29 PM, 4 Sep 2024 (IST)

आप से समझौते पर बोले बाबरिया

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आप के साथ गठबंधन पर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा, "हम उनसे बात कर रहे हैं. कोई भी समझौता तभी होता है जब दोनों पक्षों के लिए जीत की स्थिति हो. हम ऐसी स्थिति बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें हम दोनों को फायदा हो. हम इस पर काम कर रहे हैं और इसे एक या दो दिन में अंतिम रूप दे दिया जाएगा, अन्यथा हम इसे छोड़ देंगे. मैं संख्या के खेल में नहीं पड़ना चाहता. लेकिन यह बहुत छोटी संख्या होगी. भाजपा को हराने के लिए हमें जो कुछ भी करना होगा, हम करेंगे."

4:22 PM, 4 Sep 2024 (IST)

उम्मीदवारों की घोषणा से पहले बैठक

दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में थोड़ी देर में एक और बैठक शुरू होगी. जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, बिप्लब देब और अन्य लोग पार्टी कार्यालय पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने से पहले यह बैठक की जारी है.

4:09 PM, 4 Sep 2024 (IST)

किरण चौधरी ने ली शपथ

किरण चौधरी ने राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ले ली. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिलाई शपथ ने किरण चौधरी को शपथ दिलाई.

2:58 PM, 4 Sep 2024 (IST)

दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत

पंचकूला में भारी बारिश की वजह से दीवार गिरने से 3 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी. हादसा पंचकूला के रायपुररानी में गांव जासपुर में हुआ. बच्चों के शवों को पंचकूला के नागरिक अस्पताल-6 में लाया गया है.

1:08 PM, 4 Sep 2024 (IST)

आज आम आदमी पार्टी का रोड शो

सोनीपत के गन्नौर में आज आम आदमी पार्टी का रोड शो हो रहा है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रोड शो निकालेंगे. रोड शो में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता व पार्टी के वरिष्ट उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा भी मौजूद रहेंगे. रोड शो गन्नौर नगर पालिका से शुरू होकर रेलवे स्टेशन पर खत्म होगा.

12:31 PM, 4 Sep 2024 (IST)

दिल्ली बुलाये गये सीएम

बड़ी खबर आ रही है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व ने दिल्ली तुरंत बुलाया है. पानीपत और अन्य स्थानों पर सीएम के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं. ऐसा समझा जा रहा है कि मुख्यमंत्री के दिल्ली पहुंचने के बाद टिकटों की घोषणा किसी भी समय हो सकती है.

11:59 AM, 4 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिले

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद रेसलर बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने दिल्ली में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के आवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की. चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच यह मुलाकात बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

11:16 AM, 4 Sep 2024 (IST)

राहुल गांधी से बजरंग और विनेश की मुलाकात

हरियाणा के जाने माने पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है. उनकी मुलाकात इस दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है कि राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा है कि कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव में इन दोनों खिलाड़ियों को अपना उम्मीदवार बना सकती है.

10:26 AM, 4 Sep 2024 (IST)

ड्रोन से वाहनों पर नजर

फरीदाबाद यातायात पुलिस ने ड्रोन कैमरा की मदद से विशेष अभियान के अंतर्गत लेन चेंज करने वाले 24 वाहनों के चालान काटे. पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि यातायात पुलिस यातायात प्रबंधन में तकनीक का बेहतरीन उपयोग कर रही है. पुलिस ने ड्रोन कैमरा के माध्यम से लेन चेंज करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 24 वाहनों के चालान काटे हैं. उन्होंने बतलाया कि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा समय-समय पर सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है, परंतु कुछ वाहन चालक यातायात नियमों की अवेहलना करते है जिसको मद्देनजर रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा लेन चेंज के वाहन चालकों के चालान किए गए हैं.

लेन चेंज करने वालों की खैर नहीं
लेन चेंज करने वालों की खैर नहीं (Etv Bharat)

10:22 AM, 4 Sep 2024 (IST)

पंजाबी बिरादरी की चेतावनी

विधानसभा चुनाव में विभिन्न पार्टियों को आंख मूंद कर समर्थन देने वाला पंजाबी समाज इस बार भिवानी में राजनीतिक दलों से आर-पार के मूड में दिखाई दे रहा है. समाज ने कांग्रेस व भाजपा द्वारा उनके उम्मीदवार को टिकट न देने की स्थिति में चुनाव में कड़ा रूख अख्तयार करने का फैसला लिया है. यह फैसला स्थानीय कमला नगर में आयोजित समस्त पंजाबी महापंचायत में लिया गया. विभिन्न वक्ताओं ने राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा पंजाबी समुदाय के नेताओं की विधानसभा टिकटों के आवंटन में अनदेखी पर रोष प्रकट किया. उन्होंने टिकट न दिए जाने पर उन पार्टियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की बात कही.

हमें भी टिकट दो
हमें भी टिकट दो (Etv Bharat)

7:24 AM, 4 Sep 2024 (IST)

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गुट की कांग्रेस में एंट्री!

सिरसा से कद्दावर नेता गोकुल सेतिया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि गोकुल सेतिया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खास मोस्ट वांटेड गोल्डी बराड़ के नजदीकी हैं. गोकुल सेतिया की मोस्ट वांटेड गोल्डी बराड़ के साथ फोटो वायरल हो रही हैं. फोटो में ड्रग तस्करी में यूएसए जेल में बंद सन्नी मुल्तानी भी गोकुल के साथ दिखाई दे रहा है. बता दें कि गोल्डी बराड़ सिद्धू मुसेवाला की हत्या में वांछित है. खबर है कि सिद्धू मूसेवाला के कातिल बंबीहा गैंग के निशाने पर हैं. बंबीहा गैंग गोल्डी बराड़ को मारने की धमकी दे रखी है. लॉरेंस बिश्नोई से ताल्लुकात के कारण गोकुल सेतिया को बंबीहा गैंग से धमकी मिली थी. जिसके बाद गोकुल सेतिया को सिक्योरिटी मिली थी. अब गैंगस्टर से कनेक्शन की खबर सामने आने के बाद गोकुल सेतिया की कांग्रेस में एंट्री पर सवाल उठ रहे हैं.

7:20 AM, 4 Sep 2024 (IST)

आज जारी होगी बीजेपी की पहली लिस्ट?

मंगलवार की रात केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के आवास पर हरियाणा बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें हरियाणा बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश भाजपा प्रभारी सतीश पुनिया, सह चुनाव प्रभारी बिप्लव देव, सह प्रभारी सुरेंद्र नागर मौजूद रहे. माना जा रहा है कि बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. सूत्रों के हवाले खबर है कि आज बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.

7:15 AM, 4 Sep 2024 (IST)

गठबंधन को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच आज अहम बैठक

सूत्रों के हवाले से खबर है कि हरियाणा में कांग्रेस-AAP गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा है. कांग्रेस 7 सीटें देने को तैयार है, लेकिन AAP ने 10 सीटों की मांग की है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि लोकसभा चुनाव में AAP ने हरियाणा में एक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था. एक लोकसभा के तहत नौ सीटें आती हैं. लिहाजा उन्हें विधानसभा चुनाव में 10 सीटें चाहिए. कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल और AAP के राघव चड्ढा के बीच आज दिल्ली में अहम बैठक हो सकती है. जिसमें गठबंधन की स्थिति साफ होगी.

Last Updated : Sep 4, 2024, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.