ETV Bharat / state

नूंह में दिलचस्प हुई कांग्रेस और बीजेपी के बीच चुनावी जंग, पुन्हाना से आमने-सामने चचेरे भाई, फिरोजपुर झिरका से 'समधियों' का टिकट कटा - Haryana Election 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 11, 2024, 2:23 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 2:38 PM IST

Haryana Election 2024: नूंह जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है. पुन्हाना से जहां चचेरे भाई आमने-सामने हैं. वहीं फिरोजपुर झिरका सीट पर बीजेपी को नुकसान हो सकता है.

Haryana Election 2024
Haryana Election 2024 (Etv Bharat)

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. नूंह की तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. हालांकि पुन्हाना विधानसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है. भारतीय जनता पार्टी के टिकट वितरण के बाद के कई राजनीतिक परिवारों की रिश्तेदारी में खलबली मच गई है.

नूंह जिले में बीजेपी उम्मीदवार: नूंह विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने मेवात के दिग्गज बीजेपी नेता चौधरी जाकिर हुसैन का टिकट काट दिया है. यहां से बीजेपी ने संजय सिंह को दिया है. इसके अलावा पुन्हाना विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने एजाज खान को उम्मीदवार घोषित किया है. फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से दो बार के विधायक रहे नसीम खान को कमल खिलाने की जिम्मेदारी सौंपी है.

जाकिर हुसैन और आजाद मोहम्मद की टिकट कटी: भारतीय जनता पार्टी ने मेवात की तीनों विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. फिरोजपुर झिरका और नूंह विधानसभा से दोनों समधी जाकिर हुसैन और आजाद मोहम्मद भारतीय जनता पार्टी से टिकट मांग रहे थे, जिन्हें निराशा हाथ लगी है. बीजेपी ने पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से एजाज खान को उनके चचेरे भाई कांग्रेस प्रत्याशी इलियास के सामने मुकाबले में खड़ा कर दिया है.

बीजेपी को बगावत का खतरा! इस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने दो बड़े राजनीतिक परिवार और रिश्तेदारों को मायूसी दी है. अब इन दोनों ही सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को बगावत का सामना करना पड़ सकता है. वहीं पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस और भाजपा ने एक ही राजनीतिक परिवार से दो चचेरे भाइयों को अपने-अपने दलों को टिकट दिया है.

पुन्हाना में त्रिकोणीय मुकाबला? बता दें की पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से अब मुकाबला त्रिकोण माना जा रहा है. यहां से पूर्व विधायक रहीसा खान पहले ही निर्दलीय के रूप में मैदान हैं. कांग्रेस से इलियास खान, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने इलियास के भतीजे एजाज खान को मैदान में उतारा है. फिरोजपुर झिरका से आजाद मोहम्मद का टिकट काटकर पूर्व विधायक नसीम को दिया है. नूंह विधानसभा क्षेत्र से मेवात के दिग्गज और पिछली बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे जाकिर हुसैन का टिकट काटकर संजय सिंह को दिया है.

बीजेपी को हो सकता है नुकसान: भारतीय जनता पार्टी ने संजय सिंह की टिकट सोहना विधानसभा क्षेत्र से पहले ही सूची में काट दी थी. जिसके बाद वो बगावती सुर अपनाए हुए थे. उन्होंने सोहना में एक बड़ी पंचायत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की भी चेतावनी दी थी, लेकिन भाजपा ने उनकी चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए मुख्य दावेदार जाकिर हुसैन की टिकट काटकर नूंह से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दे दी है. अब माना जा रहा है कि जाकिर हुसैन की ओर से भी बगावत की संभावना बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, अभी तक 40 विधानसभा सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी - Aam Aadmi Party Candidates List

ये भी पढ़ें- क्या सीएम नायब सैनी को है भितरघात का खतरा? जानें पवन सैनी को नारायणगढ़ विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की वजह - Pawan Saini Bjp Candidate

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. नूंह की तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. हालांकि पुन्हाना विधानसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है. भारतीय जनता पार्टी के टिकट वितरण के बाद के कई राजनीतिक परिवारों की रिश्तेदारी में खलबली मच गई है.

नूंह जिले में बीजेपी उम्मीदवार: नूंह विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने मेवात के दिग्गज बीजेपी नेता चौधरी जाकिर हुसैन का टिकट काट दिया है. यहां से बीजेपी ने संजय सिंह को दिया है. इसके अलावा पुन्हाना विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने एजाज खान को उम्मीदवार घोषित किया है. फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से दो बार के विधायक रहे नसीम खान को कमल खिलाने की जिम्मेदारी सौंपी है.

जाकिर हुसैन और आजाद मोहम्मद की टिकट कटी: भारतीय जनता पार्टी ने मेवात की तीनों विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. फिरोजपुर झिरका और नूंह विधानसभा से दोनों समधी जाकिर हुसैन और आजाद मोहम्मद भारतीय जनता पार्टी से टिकट मांग रहे थे, जिन्हें निराशा हाथ लगी है. बीजेपी ने पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से एजाज खान को उनके चचेरे भाई कांग्रेस प्रत्याशी इलियास के सामने मुकाबले में खड़ा कर दिया है.

बीजेपी को बगावत का खतरा! इस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने दो बड़े राजनीतिक परिवार और रिश्तेदारों को मायूसी दी है. अब इन दोनों ही सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को बगावत का सामना करना पड़ सकता है. वहीं पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस और भाजपा ने एक ही राजनीतिक परिवार से दो चचेरे भाइयों को अपने-अपने दलों को टिकट दिया है.

पुन्हाना में त्रिकोणीय मुकाबला? बता दें की पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से अब मुकाबला त्रिकोण माना जा रहा है. यहां से पूर्व विधायक रहीसा खान पहले ही निर्दलीय के रूप में मैदान हैं. कांग्रेस से इलियास खान, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने इलियास के भतीजे एजाज खान को मैदान में उतारा है. फिरोजपुर झिरका से आजाद मोहम्मद का टिकट काटकर पूर्व विधायक नसीम को दिया है. नूंह विधानसभा क्षेत्र से मेवात के दिग्गज और पिछली बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे जाकिर हुसैन का टिकट काटकर संजय सिंह को दिया है.

बीजेपी को हो सकता है नुकसान: भारतीय जनता पार्टी ने संजय सिंह की टिकट सोहना विधानसभा क्षेत्र से पहले ही सूची में काट दी थी. जिसके बाद वो बगावती सुर अपनाए हुए थे. उन्होंने सोहना में एक बड़ी पंचायत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की भी चेतावनी दी थी, लेकिन भाजपा ने उनकी चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए मुख्य दावेदार जाकिर हुसैन की टिकट काटकर नूंह से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दे दी है. अब माना जा रहा है कि जाकिर हुसैन की ओर से भी बगावत की संभावना बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, अभी तक 40 विधानसभा सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी - Aam Aadmi Party Candidates List

ये भी पढ़ें- क्या सीएम नायब सैनी को है भितरघात का खतरा? जानें पवन सैनी को नारायणगढ़ विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की वजह - Pawan Saini Bjp Candidate

Last Updated : Sep 11, 2024, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.