पंचकूला: हरियाणा पुलिस ने 12 से 26 जून तक हरियाणा नशा मुक्ति पखवाड़ा का आयोजन किया था. पखवाड़े के समापन समारोह में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर मौजूद रहे. समारोह के अंतिम दिन पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम किया गया. इस मौके पर पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पखवाड़े के दौरान उत्कृष्ट व सराहनीय काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया.
पंचकूला में हरियाणा नशा मुक्ति पखवाड़ा: सम्मेलन में डीजीपी ने नार्को डॉग्स हैंडलर्स को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में नशा मुक्ति को लेकर एक प्रस्तुति भी पेश की गई और युवाओं को नशा ना करने की शपथ दिलाई. डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा हर साल 26 जून को एंटी ड्रग डे मनाया जाता है. इसी को नशा मुक्ति पखवाड़े के रूप में मनाया गया. इसके अंतिम दिन एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
नशे के खिलाफ काम करने वालों को किया सम्मानित: डीजीपी ने कहा कि जिन लोगों ने नशे के खिलाफ मुहिम चलाने में योगदान दिया है. उन लोगों को सम्मानित किया गया है. बच्चों ने नशे से दूर रहने की शपथ भी ली है. हरियाणा पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. जिसके चलते प्रदेश में नशे में गिरावट देखने को मिली है. पिछले वर्ष 3800 से ज्यादा एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज किए गए हैं और इन में भारी गिरावट देखने को मिली है.
फतेहाबाद और सिरसा में ज्यादा केस: इस वर्ष के 6 महीने के अंदर 1600 एनडीपीएस के मामले दर्ज किए गए हैं. फतेहाबाद और सिरसा ऐसे दो जिले हैं. जो पंजाब बॉर्डर से लगते जिले हैं. इन जिलों में नशे की समस्या ज्यादा रहती है. हरियाणा पुलिस ने एक बड़ी मुहिम चलाकर दोनों जिलों में नशा मुक्ति अभियान चलाया. जिसके चलते 100 से ज्यादा गांव और कई वार्डों को नशा मुक्त कर दिया.
तीन नए कानून के लिए सरकार तैयार: 1 जुलाई से तीन नए कानून शुरू होने जा रहे हैं. इसपर डीजीपी ने कहा के इन तीनों का कानून के माध्यम से कई बदलाव आने वाले हैं और हमारे यहां भी जो बदलाव किए जाने थे वो किए गए. डीजीपी ने कहा कि है करीब 17000 पुलिस कर्मियों को नए कानून का प्रशिक्षण दे चुके हैं और जांच अधिकारियों की भी ट्रेनिंग हो चुकी है. बचे हुए 4 दिनों में अन्य लोगों को भी जानकारी दी जाएगी.
साइबर क्राइम के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी: उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा में साइबर क्राइम की बात करें तो 6-8 महीने में बड़ी पहल की गई है. साइबर क्राइम की उपलब्धता मामले में हरियाणा नंबर एक पर है और इसमें कई और बदलाव लाने की जरूरत है. डीजीपी ने कहा कि पहले हम 8-10% पैसे ब्लॉक कर पाते थे और अब 60 से 80- 90% तक पैसे ब्लॉक कर पाते हैं. 9 बड़े बैंक जिनके नोडल अधिकारी उनकी टीम के साथ बैठते हैं.