चंडीगढ़: हरियाणा का बड़ा हिस्सा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटा हुआ है. पारिवारिक विवादों के अलावा राज्य में संपत्ति, शराब के ठेके के अलावा कई अन्य प्रकार के विवाद देखने को मिलते हैं. छोटे-मोटे अपराधियों के अलावा कई गैंग सक्रिय हैं. इनमें से कई अपराधी विदेशों से अपने गैंग को चलाते हैं.
2 करोड़ की रंगदारी के लिए 40 राउंड फायरिंगः हरियाणा के सोनीपत स्थित गोहाना में मातूराम की मशहूर जलेबी की दुकान है. 21 जनवरी 2024 को बाइक सवार 3 अपराधी दुकान पर पहुंचे और अचानक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर 2 करोड़ की फिरौती की मांग की गई. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. मामले में एसटीएफ ने एक सप्ताह के भीतर मुठभेड़ में भाऊ गैंग से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. अप्रैल महीने में मामले से जुड़े कई आरोपियों को गिरफ्तार किया. मामले में पूर्व विधायक नरेश कौशिक सहित 7 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी है.
आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष की हत्याः हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में 25 फरवरी 2024 को अपराधियों ने हरियाणा इंडियन नेशनल लोक दल (INLD)के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या कर दी थी. इसके बाद 29 फरवरी को परिजनों को भी अपराधियों की ओर से धमकी मिली. परिवार को धमकी देने वाले को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया. हरियाणा के तत्कालीन गृह मंत्री ने मामले को सीबीआई को सौंपने की बात कही थी. वहीं मामले में पुलिस ने भाजपा के पूर्व विधायक नरेश कौशिक को गिरफ्तार किया गया है.
सोनीपत में ट्रिपल मर्डरः हरियाणा के सोनीपत स्थित बिंधरोली में मई माह में ट्रिपल मर्डर ने सभी का दिल दहला दिया. 23 मई 2024 को एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई, उसकी पत्नी और 3 माह के बच्चे को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के अनुसार सोनीपत नगर निगम कार्यालय में कार्यरत अमरदीप ने मधु नामक युवती के साथ अंतरजातीय शादी की थी. दोनों का एक तीन महीने का बेटा था. किसी बात को लेकर अमरदीप और उसके बड़े भाई मनदीप के बीच विवाद हुआ था. मनदीप ने बदला लेने के लिए अमरदीप के पूरे परिवार को एक साथ मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद परिवार और आसपास के लोग काफी सदमें में हैं.
कोर्ट परिसर में सेवानिवृत एआईजी ने दामाद को मारी गोलीः चंडीगढ़ जिला कोर्ट परिसर में 3 अगस्त 2024 को पंजाब पुलिस के सेवानिवृत एआईजी ने अपने ही दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी की पहचान मालविंदर सिंह सिद्धू के तौर पर की गई, एआईजी मानवाधिकार के पद से सेवानिवृत हैं. वहीं मृतक की पहचान सेवानिवृत एआईजी की दामदा हरप्रीत सिंह के रूप में की गई. वे कृषि विभाग में आईआरएस के पद पर सेवारत थे. दोनों पक्षों के बीच कई माह से विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों के बीच चल रहे विवादों को सुलझाने के लिए मृतक व आरोपी दोनों चंडीगढ़ पारिवारिक न्यायालय में पहुंचे थे.
गोमांस के शक में युवक की मॉब लिंचिंग कर हत्याः 27 अगस्त 2024 को हरियाणा के चरखी दादरी जिले में गोमांस खाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 31 अगस्त को मामले का खुलासा हुआ. मृत युवक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी के रूप में हुई. संदिग्ध मांस को जब्त कर सैंपल के लैब जांच में सिद्ध हुआ कि संबंधित वस्तु गौमांस नहीं है. पुलिस ने मामले में 2 नाबालिग समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
रोहतक में शराब के ठेके पर फायरिंग में 3 की मौत, 2 घायलः हरियाणा सहित देश भर में शराब के ठेके पर मारपीट और गोलीबारी की खबरें आते रहती है. 20 सितंबर 2024 को हरियाणा के रोहतक में बोहरा गांव के पास शराब के ठेके पर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग की वारदात में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गये थे. घायलों को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. पुलिस के अनुसार आपसी रंजिश में ये घटना घटी. घटना में 3 बाइक पर सवार 8 बदमाश मौके पर पहुंचे थे. 5 लोगों ने फायरिंग की. एक अक्टूबर को मामले से जुड़े 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
राज्य में बढ़ता जा रहा है भाऊ गैंग का कहर: हरियाणा में कई गैंग सक्रिय हैं. इनमें से एक गैंग के गुर्गों ने 7 दिसंबर 2024 को रोहतक जिले के किलोई गांव में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने आये 2 युवकों पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. हमले में एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान डीघल गांव निवासी मंजीत के रूप में हुई है. वह फाइनेंस कंपनी में काम करता था. घायल की पहचान बलम निवासी मंदीप के रूप में हुई है. दोनों किलोई में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे. हमले के पीछे हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग की संलिप्ता मानी जा रही है.
कुरुक्षेत्र में फैमिली मर्डरः हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित शाहाबाद इलाके में 7 दिसंबर 2024 को एक व्यक्ति ने अपने परिवार के 3 सदस्यों की हत्या करने के बाद स्वयं जहर खा लिया. इस दौरान उसने अपने बेटे केशव पर कातिलाना हमला किया. हमले में वो बाल-बाल बच गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हत्या के आरोपी दुष्यंत ने पहले अपने पिता नैब सिंह का चाकू से गला रेत दिया. फिर अपनी मां इमरित कौर की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपनी पत्नी अमृत कौर की हत्या कर दी. इसके बाद खुद जहर खा लिया. पड़ोसियों की सूचना पर सुबह-सुबह पुलिस पहुंची. आरोपी दुष्यंत और उसकी पत्नी अमृत कौर ने अस्पताल में दम तोड़ा.
एसटीएफ ने तीन इनामी गैंगस्टर को मार गिरायाः 12 जुलाई 2024 को सोनीपत जिले में भाऊ गैंग के तीन शूटरों को एसटीएफ सोनीपत और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ में मार गिराया. दिल्ली क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि हत्या केस में फरार भाऊ गैंग के तीन शूटर हरियाणा के सोनीपत में आने वाले हैं. इसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने सोनीपत एसटीएफ से संपर्क साधा और उनसे मदद मांगी. सोनीपत एसटीएफ की टीम ने छिन्नौली रोड पर नाका लगाकर गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान दिल्ली की ओर से एक तेज रफ्तार गाड़ी आते हुए दिखाई दी. मौके पर मौजूद सोनीपत एसटीएफ की टीम ने रोकने की कोशिश की. गाड़ी रोकने के बजाय उसमें सवार लोगों ने पुलिसकर्मियों पर ही फायरिंग शुरू कर दी. 25 से 30 राउंड फायर किया गया. एसटीएफ की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में तीनों आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान अस्पताल में तीनों की मौत हो गई.
इंस्पेक्टर की पत्नी ने अपनी सास को उतारा मौत के घाटः 15 नवंबर 2024 को यमुनानगर पुलिस को सूचना मिली कि हुडा सेक्टर 18 में स्थित इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की कोठी में लाखों की लूट और इंस्पेक्टर की मां की हत्या कर दी गई है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. पुलिस ने सभी पहलुओं को बारीक से देखा और इंस्पेक्टर की पत्नी के साथ पूछताछ की. इंस्पेक्टर की पत्नी लगातार अपना बयान बदल रही थी. वहीं इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की पत्नी के हाथों पर खरोंच के निशान मिले. मामला इंस्पेक्टर के परिवार से जुड़ा हुआ था. इसको लेकर जांच अधिकारियों ने अपने आला अधिकारी से बातचीत की. अनुमति मिलने के बाद इंस्पेक्टर की पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लिया. सख्ती के साथ पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ. इंस्पेक्टर की पत्नी ने जो बताया वो काफी हैरान करने वाला था. दरअसल इंस्पेक्टर की पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था और इस बात की जानकारी इंस्पेक्टर की मां को हो गई थी. अवैध संबंध की बात छुपाने के लिए इंस्पेक्टर की पत्नी ने अपनी सास की हत्या कर दी. कबूलनामे के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को जेल भेज दिया.
बम ब्लास्ट से दहला गुरुग्रामः गुड़गांव के सेक्टर 29 स्थित पब के बाहर 10 दिसंबर 2024 को बम ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए. वहीं बम धमाके की खबर मिलते ही एनआईए भी जांच में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया. मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी ने दो देसी बम पब के बाहर फेंका था जिसमें से एक ब्लास्ट हो गया. वहीं दूसरे को समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया. बम फेंकने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस बम ब्लास्ट में किसी की जान नहीं गई है. वहीं बम ब्लास्ट के पीछे आपसी रंजिश बताई गई है.
नाबालिग के साथ 6 नाबालिकों ने किया कुकर्मः फरीदाबाद के सूरजकुंड थाना क्षेत्र में एक 9 साल के नाबालिग बच्चे के साथ उसी के 6 नाबालिग दोस्तों ने मस्जिद के वॉशरूम में कुकर्म किया. इसके बारे में किसी को बताने की सूरत में जान से मारने की धमकी भी दी. हालांकि नाबालिग पीड़ित युवक ने डरते हुए अपने परिवार को पूरी घटना बताई. पीड़ित युवक के परिवार ने सूरजकुंड थाना में 14 सितंबर 2024 को मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सभी नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया. ये मामला काफी हैरान करने वाला था.
क्राइम ब्रांच के ASI की हत्या से दहला करनालः 2 जुलाई 2024 को क्राइम ब्रांच में एएसआई पद पर तैनात संजीव कुमार करनाल स्थित अपने घर के बाहर सुबह के समय टहल रहे थे. उसी दौरान अचानक से बाइक सवार दो लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान एक गोली संजीव कुमार के सिर में और दूसरी गोली कमर में लगी. हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद स्थानीय लोग संजीव कुमार को लेकर अस्पताल ले गए. जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मामला क्राइम ब्रांच से जुड़ा हुआ था इसलिए हाई प्रोफाइल जांच भी की गई. जांच के लिए कई टीमें बनाई गई. इस दौरान तीन लोगों को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हिरासत में लिया गया, जिसमें से दो शूटर और एक आरोपी ने एएसआई के इंस्पेक्टर को मरवाने की सुपारी ली थी. मामले में जो खुलासा हुआ वह चौंकाने वाला था. दरअसल ASI संजीव कुमार के जीजा ने ही संजीव की सुपारी बदमाशों की दी थी. पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेज दिया. वहीं विदेश में रहने वाले संजीव का जीजा फरार है.
नूंह में दरिंदगी, रेप के बाद 3 साल की बच्ची की निर्मम हत्याः 30 नवंबर 2024 को नूंह जिले के एक गांव में 3 साल की एक बच्ची अपने घर के बाहर शाम 4 बजे करीब खेल रही थी. जब काफी देर तक खेल कर बच्ची घर नहीं लौटी तो परिवार वाले बच्ची को ढूंढने लगे. इस दौरान गांव में बच्ची के गुम होने की खबर फैल गई और सभी गांव वाले मिलकर बच्ची को ढूंढने लगे. लेकिन बच्ची का कहीं भी पता नहीं चला. रात लगभग 10:30 बजे के करीब किसी ने बताया कि बच्ची को उसने गांव के ही एक व्यक्ति के साथ देखा था. इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और सख्ती से पूछताछ की. उसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. आरोपी ने जो बताया वो दिल दहला देने वाला था. आरोपी ने बताया कि वो बच्ची को अपने साथ बहला-फुसला कर ले गया और उसके साथ गलत काम करके उसके हाथ-पैर तोड़ दिए. फिर खून से लथपथ अवस्था में बच्ची को गांव से दूर झाड़ियां में फेंक दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया.
लड़की की वजह से नाबालिग ने अपने मां-बाप को मौत के घाट उताराः 25 सितंबर 2024 को सिरसा जिले के डबवाली इलाके में डबल मर्डर ने सबको हैरान कर दिया था. दरअसल नाबालिग सुबह 4 बजे के करीब अपने ताऊ राम सिंह के घर पहुंचा और बताया कि किसी ने उसके घर में हमला कर मां-बाप को मौत के घाट उतार दिया है. मैं किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागा हूं. हमलावरों ने घर को भी आग के हवाले कर दिया. नाबालिग की बात सुनते ही उसके ताऊ घर की तरफ भागे तो देखा कि घर में आग लगी है, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू की. इसको लेकर 5 टीमें बनाई गई.
पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर नाबालिग लड़का बार-बार अपना बयान बदलता रहा. इसके बाद पुलिस को शक हुआ. फिर पुलिस की सख्ती से नाबालिग आरोपी ने अपना अपराध कबूल लिया. आगे उसने जो बताया वो काफी हैरान करने वाला था. नाबालिग किसी लड़की से दिनभर फोन पर बात करता रहता था. इसको लेकर उसके माता-पिता उसे मना करते थे. इससे नाराज नाबालिग लड़के ने अपने मां-बाप के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर पहले उन्हें बेहोश कर दिया. फिर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद सबूत छुपाने के लिए उसने अपने ही घर को आग के हवाले कर ताऊ के पास जाकर झूठी कहानी बना दी.
सनकी दामाद ने अपने पूर्व सास का सिर काट कर बीवी के प्रेमी को सौंपा: 15 दिसबंर 2024 को सोनीपत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां 55 साल की एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. हत्या करने वाले शख्स ने अपनी पूर्व पत्नी के प्रेमी को अपनी सास का सिर गिफ्ट किया. घटना के बाद पुलिस ने नानूराम को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार के बाद आरोपी नानूराम ने जो कहानी बताई वो काफी हैरान करने वाला था. नानूराम ने पुलिस को बताया कि वो अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था, लेकिन पत्नी की मां की वजह से उसका तलाक हो गया. इसी बीच उसकी पत्नी किसी और से प्यार करने लगी जिसकी वजह से उसने अपनी पूर्व सास को मिलने बुलाया. इसके बाद पूर्व सास को लेकर सेक्टर 3 स्थित ऑटो मार्केट में लेकर गया, जहां नानूराम ने तेज हथियार से अपनी पूर्व सास पर वार किया. इस दौरान उसकी मौत हो गई. मौत के बाद नानूराम ने सास की गर्दन को बॉडी से अलग कर दिया. इसके बाद उसने सिर वाला हिस्सा पूर्व पत्नी के प्रेमी को सौंपा और वहां से फरार हो गया.