भिवानी: हरियाणा में लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे ही चुनाव रोचक होने लगा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान तो अब पीएम मोदी को सीधे-सीधे तानाशाह बताने लगे हैं. साथ ही कहने लगे हैं कि बीजेपी 400 सीटें संविधान बदलने और प्रजातंत्र को कुचलने के लिए चाहती है. बता दें कि भिवानी जिला का बवानीखेड़ा हल्का हिसार लोकसभा में आता है. इस हलके के सबसे बड़े गांव धनाना में कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश के पक्ष में रैली की गई. जिसमें पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदय भान पहुंचे. इस दौरान भारी भीड़ देखकर उदयभान बीजेपी व मोदी पर रहने से ज्यादा हमलावर दिखे.
विपक्ष को दबाना चाहती है बीजेपी: प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने सबसे पहले पीएम मोदी को तानाशाह बताया और कहा कि मोदी तानाशाही से भारत को चीन व रूस के रास्ते ले जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी 400 सीटें लेकर सभी को समानता का अधिकार देने वाले संविधान को बदलना चाहती है. प्रजातंत्र को कुचलना चाहती है. उदयभान यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि बीजेपी 400 सीटें पाकर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है और देश की सभी संवैधानिक संस्थाओं का गला घोटना चाहती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसानों की आय दो गुना करने, 15 लाख खाते में डालने जैसी झूठी गारंटी दी थी.
'आरोपियों के लिए वोट मांग रही बीजेपी': हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में घुमाने के झूठे सपने दिखाए थे. उदय भान ने कहा कि एमएसपी की गारंटी देने वालों ने 13 महीने किसानों को सड़कों पर रखा. किसानों को कुचलने वालों को दोबारा टिकट दे दी. महिला पहलवानों को कैसे बेइज्जत किया और अब उसी के बेटे को टिकट दी. उदय भान ने आरोप लगाया कि मोदी कर्नाटक में 300 बेटियों से दुष्कर्म करने वाले के लिए वोट मांगते हैं और कांग्रेस के घोषणापत्र पर झूठ कहते हैं.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अवतार भड़ाना ने राज बब्बर के समर्थन में किया चुनाव प्रचार, बोले- पीएम बनने जा रहे राहुल गांधी