ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान बोले- प्रदेश में सरकार फेल, विधानसभा अध्यक्ष बीजेपी के एजेंट - Uday Bhan Attack on BJP - UDAY BHAN ATTACK ON BJP

Congress Haryana Mange Hisab: हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल है. भ्रष्टाचार का बोलबाला है और सरकार केवल जुमलेबाजी कर रही है. उदयभान सोमवार को कांग्रेस के हिसार में 'हरियाणा मांग्रेस हिसाब' कार्यक्रम में पहुंचे थे.

Congress Haryana Mange Hisab
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान (Haryana Congress President Udaybhan)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 15, 2024, 8:30 PM IST

Updated : Jul 16, 2024, 10:46 AM IST

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान बोले- प्रदेश में सरकार फेल (वीडियो- ईटीवी भारत)

हिसार: हरियाणा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष उदयभान सोमवार को कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम में हिसार पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों पर सरकार पर हमला बोला. उदयभान ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं किरण चौधरी की सदस्यता खत्म करने के मामले पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विधानसभा स्पीकर को बीजेपी का एजेंट बताया.

उदयभान ने कहा कि किरण चौधरी में नैतिकता नहीं है. किरण चौधरी ने जब कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया तो विधायक क्यों बनी हुई हैं. स्पीकर को किरण चौधरी की सदस्यता खत्म करनी चाहिए थी, लेकिन विधान सभा स्पीकर भी बीजेपी का ऐजेंट बनकर काम कर रहे हैं. उदय भान ने इनेलो बसपा गंठबधन को लेकर कहा कि जीरो और जीरो मिलकर जीरो ही होता है. दोनों पार्टियों का प्रदेश में सूपड़ा साफ है कोई जनाधार नहीं है. हाल के लोकसभा चुनाव में भी दोनों को पार्टियों को वोट नहीं मिला.

अपराध के मामले में सरकार पर हमला करते हुए हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विधायकों तक से फिरौती मांगी जा रही है. व्यापारी और आम आदमी डरा हुआ है. कोई व्यापारी यहां व्यापार करने को तैयार नहीं है. पहले जब भूपेंद्र हुड्डा सीएम थे तो बदमाशों का सफाया हो गया था. अब बीजेपी सरकार में बाहर के बदमाश भी हरियाणा में पहुंचकर बदमाशी कर रहे हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है.

हरियाणा विधान सभा चुनाव को लेकर हरियाणा के जिलो में कार्यक्रम चल रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पेपर लीक, महंगाई, युवाओं को नौकरी ना मिलना, कौशल रोजगार के तहत कच्ची नौकरी, कर्मचारियों का पक्का नहीं करने जैसे मुद्दे बड़े हैं. इसके अलावा हरियाणा के दो लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं. पूरे हरियाणा में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर प्रचार अभियान चला रहे हैं. कांग्रेस जनता को 10 साल का कुशासन याद दिला रही है. उदयभान ने कहा कि बीजेपी सरकार ने बुजुर्गों की पेंशन छीनने का पाप किया है.

ये भी पढ़ें- उदयभान ने किरण चौधरी पर साधा निशाना, उनका शरीर कांग्रेस में था, आत्मा तो बीजेपी में थी
ये भी पढ़ें- बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस पर हमलावर हुईं किरण चौधरी, उदयभान को बोला- अपने गिरेबान में झांकें
ये भी पढ़ें- उदयभान का पीएम मोदी पर बड़ा आरोप, कहा- 'तानाशाही कर रहे पीएम मोदी

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान बोले- प्रदेश में सरकार फेल (वीडियो- ईटीवी भारत)

हिसार: हरियाणा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष उदयभान सोमवार को कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम में हिसार पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों पर सरकार पर हमला बोला. उदयभान ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं किरण चौधरी की सदस्यता खत्म करने के मामले पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विधानसभा स्पीकर को बीजेपी का एजेंट बताया.

उदयभान ने कहा कि किरण चौधरी में नैतिकता नहीं है. किरण चौधरी ने जब कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया तो विधायक क्यों बनी हुई हैं. स्पीकर को किरण चौधरी की सदस्यता खत्म करनी चाहिए थी, लेकिन विधान सभा स्पीकर भी बीजेपी का ऐजेंट बनकर काम कर रहे हैं. उदय भान ने इनेलो बसपा गंठबधन को लेकर कहा कि जीरो और जीरो मिलकर जीरो ही होता है. दोनों पार्टियों का प्रदेश में सूपड़ा साफ है कोई जनाधार नहीं है. हाल के लोकसभा चुनाव में भी दोनों को पार्टियों को वोट नहीं मिला.

अपराध के मामले में सरकार पर हमला करते हुए हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विधायकों तक से फिरौती मांगी जा रही है. व्यापारी और आम आदमी डरा हुआ है. कोई व्यापारी यहां व्यापार करने को तैयार नहीं है. पहले जब भूपेंद्र हुड्डा सीएम थे तो बदमाशों का सफाया हो गया था. अब बीजेपी सरकार में बाहर के बदमाश भी हरियाणा में पहुंचकर बदमाशी कर रहे हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है.

हरियाणा विधान सभा चुनाव को लेकर हरियाणा के जिलो में कार्यक्रम चल रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पेपर लीक, महंगाई, युवाओं को नौकरी ना मिलना, कौशल रोजगार के तहत कच्ची नौकरी, कर्मचारियों का पक्का नहीं करने जैसे मुद्दे बड़े हैं. इसके अलावा हरियाणा के दो लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं. पूरे हरियाणा में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर प्रचार अभियान चला रहे हैं. कांग्रेस जनता को 10 साल का कुशासन याद दिला रही है. उदयभान ने कहा कि बीजेपी सरकार ने बुजुर्गों की पेंशन छीनने का पाप किया है.

ये भी पढ़ें- उदयभान ने किरण चौधरी पर साधा निशाना, उनका शरीर कांग्रेस में था, आत्मा तो बीजेपी में थी
ये भी पढ़ें- बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस पर हमलावर हुईं किरण चौधरी, उदयभान को बोला- अपने गिरेबान में झांकें
ये भी पढ़ें- उदयभान का पीएम मोदी पर बड़ा आरोप, कहा- 'तानाशाही कर रहे पीएम मोदी
Last Updated : Jul 16, 2024, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.