हिसार: हरियाणा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष उदयभान सोमवार को कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम में हिसार पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों पर सरकार पर हमला बोला. उदयभान ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं किरण चौधरी की सदस्यता खत्म करने के मामले पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विधानसभा स्पीकर को बीजेपी का एजेंट बताया.
उदयभान ने कहा कि किरण चौधरी में नैतिकता नहीं है. किरण चौधरी ने जब कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया तो विधायक क्यों बनी हुई हैं. स्पीकर को किरण चौधरी की सदस्यता खत्म करनी चाहिए थी, लेकिन विधान सभा स्पीकर भी बीजेपी का ऐजेंट बनकर काम कर रहे हैं. उदय भान ने इनेलो बसपा गंठबधन को लेकर कहा कि जीरो और जीरो मिलकर जीरो ही होता है. दोनों पार्टियों का प्रदेश में सूपड़ा साफ है कोई जनाधार नहीं है. हाल के लोकसभा चुनाव में भी दोनों को पार्टियों को वोट नहीं मिला.
अपराध के मामले में सरकार पर हमला करते हुए हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विधायकों तक से फिरौती मांगी जा रही है. व्यापारी और आम आदमी डरा हुआ है. कोई व्यापारी यहां व्यापार करने को तैयार नहीं है. पहले जब भूपेंद्र हुड्डा सीएम थे तो बदमाशों का सफाया हो गया था. अब बीजेपी सरकार में बाहर के बदमाश भी हरियाणा में पहुंचकर बदमाशी कर रहे हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है.
हरियाणा विधान सभा चुनाव को लेकर हरियाणा के जिलो में कार्यक्रम चल रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पेपर लीक, महंगाई, युवाओं को नौकरी ना मिलना, कौशल रोजगार के तहत कच्ची नौकरी, कर्मचारियों का पक्का नहीं करने जैसे मुद्दे बड़े हैं. इसके अलावा हरियाणा के दो लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं. पूरे हरियाणा में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर प्रचार अभियान चला रहे हैं. कांग्रेस जनता को 10 साल का कुशासन याद दिला रही है. उदयभान ने कहा कि बीजेपी सरकार ने बुजुर्गों की पेंशन छीनने का पाप किया है.