हरियाणा में हार पर शैलजा का बयान, बोलीं- 'हार के कई कारण, हाईकमान कर रही विश्लेषण', बीजेपी को बताया दिखावे की सरकार - MP KUMARI SELJA ON BJP
हरियाणा कांग्रेस की सांसद कुमारी शैलजा ने दोनों राज्यों में जीत का दावा किया है. बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
Published : Nov 21, 2024, 7:19 PM IST
|Updated : Nov 21, 2024, 7:43 PM IST
भिवानी: हरियाणा के भिवानी पहुंची कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने अपनों पर चुप्पी साधते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने किरण, कुलदीप, हुड्डा व उदयभान को लेकर चुप्पी साधी पर हरियाणा सरकार व भाजपा पर हमलावर रही. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता की भूख में भाजपा लोकतंत्र को भूल चुकी है. सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी वीरवार को भिवानी पहुंचीं. वो यहां अपने कई समर्थकों के शादी समारोह व चाय पानी पर पहुंचीं थी. इस दौरान सांसद कुमारी शैलजा का समर्थकों ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया. मीडिया से रूबरू होते हुए कुमारी सैलजा अपनी पार्टी व नेताओं को लेकर नरम रूख अपनाए हुए थी. वहीं, हरियाणा सरकार व भाजपा पर काफ़ी हमलावर नजर आई.
शैलजा ने किया जीत का दावा: सांसद कुमारी शैलजा ने सबसे पहले महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों को लेकर कहा कि कांग्रेस की जीत का दावा कर भाजपा पर लोकतंत्र मिटाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता की भूख में किस प्रकार कुछ सालों से महाराष्ट्र में पार्टी तोड़ती रही और अब सीनियर नेता खुलेआम पैसे बांटते पकड़े गए. वहीं, हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद ईवीएम को लेकर कहा कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दी पर सबको पता है कि चुनाव आयोग का रुख क्या रहा.
'हरियाणा में हुई कांग्रेस की हार पर मंथन जारी': वहीं, हरियाणा में हार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष उदय भान द्वारा प्रभारी दीपक बावरिया को दोषी बताने पर दबी जुबान में सहमति जताई. शैलजा ने कहा कि उदय भान कुछ बोले हैं, तो सोच कर ही बोले होंगे. वहीं, खुद प्रचार में ना आने व हुड्डा पिता-पुत्र को हार के लिए जिम्मेदार होने के सवाल पर कहा कि हार के कई कारण रहे. हाईकमान विश्लेषण कर रही है. कई राज्यों में चुनावों के कारण विश्लेषण में देरी हो रही है. साथ ही कहा कि हरियाणा में हार से हम, हमारे कार्यकर्ता तथा जनता भी हैरान है.
कांग्रेस मेरा परिवार है: शैलजा ने हरियाणा चुनावों में नाराजग़ी के समय किरण चौधरी द्वारा उनको भाजपा में लाने के प्रयासों के सवाल पर हंस कर कहा कि मेरा परिवार कांग्रेस है और मैं कांग्रेस को छोडक़र कभी भी कहीं जाने वाली नहीं. वहीं, कुलदीप बिश्नोई को मनाकर कांग्रेस में लाने व एसआरके गुट फिर से बनाने की चर्चाओं पर भी हस कर कहा कि कुलदीप बिश्नोई को लेकर मेरे पास कोई जानकारी नहीं. इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर भी फैसला हाईकमान पर छोड़ा और अशोक अरोड़ा के नेता प्रतिपक्ष के बनने की चर्चाओं पर हैरानी जताई. साथ ही अस्सी वर्ग में वर्गीकरण को लेकर कहा कि सभी को न्याय मिलना चाहिए. वर्गीकरण से न्याय मिलेगा या नहीं, ये आने वाले समय में पता चलेगा.
ये भी पढ़ें: पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अधिकारियों को दो टूक, "बैठक में मौजूद रहे, वरना संस्पेंड कर दूंगा"
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र और झारखंड चुनावी नतीजों को लेकर अनिल विज का कांग्रेस पर तंज, दोनों राज्यों में बीजेपी की जीत का किया दावा