चरखी दादरी : हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी से आलाकमान ही नहीं बल्कि पार्टी के कार्यकर्ता भी परेशान है. सबको पता है कि हरियाणा कांग्रेस इस वक्त गुटों में बंटी हुई है और ऐसे में पार्टी का मिशन 2024 मुश्किल नज़र आ रहा है.
9 फरवरी को दादरी में जन आक्रोश रैली : दरअसल कांग्रेस के महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह दादरी में 9 फरवरी को होने वाली जन आक्रोश रैली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के लिए पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की रैली को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियों पर मंथन किया और सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर रैली को सफल बनाने का आह्वान किया. वे मंच से पार्टी कार्यकर्ताओं से बात कर ही रहे थे कि पार्टी के एक कार्यकर्ता ने उनसे ऐसे सवाल कर डाले कि वे भी सोचने लगे कि आखिर क्या बोले.
हरियाणा में कितनी कांग्रेस हैं ? : मीटिंग में पहुंचे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ने विधायक राव दान सिंह से सीधा सवाल पूछा कि हरियाणा में कितनी कांग्रेस हैं ?. कार्यकर्ता ने बोलते हुए हरियाणा कांग्रेस के कई गुटों के नाम भी विधायक महोदय को गिना दिए. हालांकि विधायक राव दान सिंह ने बाद में बोलते हुए कहा कि पार्टी का नेता एक है और सभी को मिलकर लड़ाई लड़नी है.
कांग्रेस में नहीं कोई गुटबाजी ? : बाद में मीडिया से बात करते हुए विधायक राव दान सिंह ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुट नहीं है, एसआरके या कोई हो सभी के सभी कांग्रेसी हैं और दादरी में 9 फरवरी को होने वाली रैली को सभी नेता मिलकर सफल मनाएंगे.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की चिट्ठी पर बोली सैलजा- ये पार्टी का अंदरूनी मामला, हम अपने स्तर पर निपटेंगे