चंडीगढ़: हाल ही में संपन्न हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुई हार के कारणों का पता लगाने के लिए हरियाणा कांग्रेस ने एक कमेटी गठित की है, जिसमें 8 सदस्य शामिल किए गए हैं. समिति भाजपा सरकार के इशारे पर किए गए गलत आचरण और हेराफेरी पर भी मूल्यांकन करेगी.
करण दलाल बने समिति के अध्यक्ष: हरियाणा कांग्रेस की ओर से गठित कमेटी का अध्यक्ष करण दलाल को बनाया गया है. करण दलाल पूर्व कैबिनेट मंत्री और हरियाणा प्रशासनिक सुधार आयोग के पहले अध्यक्ष रह चुके हैं. वे पलवल विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं.
ये हैं अन्य सदस्य : कमेटी में एचपीसीसी के विधिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के.सी.भाटिया को संयोजक बनाया गया है. साथ ही, कमेटी में आफताब अहमद, वीरेंद्र राठौर, जयवीर सिंह वाल्मीकि, विजय प्रताप सिंह, वरिंदर बुले शाह और मनीषा सांगवान को शामिल किया गया है.
एक सप्ताह में HPCC को रिपोर्ट देगी समिति : समिति पार्टी के सभी उम्मीदवारों और अन्य पार्टी नेताओं से बात कर सारी डिटेल्स जमा करेगी और फिर मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए एक सप्ताह के भीतर एचपीसीसी चंडीगढ़ को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.
चुनाव में कांग्रेस का कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन : हरियाणा विधानसभा चुनाव में चुनावी विश्लेषक जहां कांग्रेस की जीत का आंकलन लगाए बैठे थे, तो वहीं नतीजों ने सबको चौंका दिया. भाजपा ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई तो वहीं ये घटना कांग्रेस के लिए अविश्वसनीय रही. कांग्रेस को यहां की 90 विधानसभा सीटों में से 37 सीटों पर जीत मिली और वोट शेयर 39.09 फीसदी रहा. वहीं बीजेपी को बहुमत से ज्यादा 48 सीटें हासिल हुईं और करीब 40 प्रतिशत वोट शेयर मिला है. इस हैरान कर देने वाली हार पर मंथन के लिए कांग्रेस ने अब कमेटी गठित की है.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा कांग्रेस कब बदलेगी, चुनाव से पहले CM की लड़ाई अब नेता विपक्ष पर जंग, हुड्डा-सैलजा गुट फिर मैदान में