नई दिल्ली: शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. सूत्रों के हवाले से खबर है कि हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बन गई है. ज्यादातर नाम सिंगल हैं. 1 से दो उम्मीदवार महिला हो सकती हैं. शनिवार को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होनी है. माना जा रहा है कि शनिवार देर रात कांग्रेस हरियाणा उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. खबर ये भी है कि नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
शनिवार को आ सकती है कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट: नई दिल्ली में शुक्रवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग की दो दौर की बैठक हुई. तीन घंटे से भी ज्यादा चली बैठक में हरियाणा की 9 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं. सूत्रों की माने तो हरियाणा में कांग्रेस एक से दो सीटों पर महिला उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार सकती है. इससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि कुमारी सैलजा के साथ श्रुति चौधरी भी चुनानी मैदान में उतर सकती हैं.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा नहीं लडे़ंगे लोकसभा चुनाव: शनिवार को होने वाली कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद देर रात तक हरियाणा के कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची भी जारी हो सकती है. दिल्ली में हुई बैठक के बाद पार्टी के प्रभारी दीपक बावरिया ने जानकारी दी है कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. इससे ये साफ हो गया कि रोहतक सीट पर दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार होंगे.