कैथल: हरियाणा के कैथल जिले में मुख्यमंत्री नायब सैनी के सख्त तेवर देखने को मिले. बीजेपी नेताओं और स्टाफ से अभद्रता करने वाले कलायत थाना SHO समेत 2 को सस्पेंड कर दिया गया. ढांड रोड स्थित वृंदावन गार्डन में बीजेपी नेताओं और सीएम स्टाफ के साथ पुलिस ने अभद्रता की थी. इसको लेकर वीआईपी ड्यूटी में तैनात कलायत एसएचओ इंस्पेक्टर रामनिवास और ईएएसआई सुशील कुमार को सीएम ने सस्पेंड कर दिया.
कलायत एसएचओ सस्पेंड: कैथल एसपी उपासना ने बताया कि गुरुवार को कैथल में मुख्यमंत्री नायब सिंह का दौरा था. इसमें इंस्पेक्टर रामनिवास और एएसआई सुशील कुमार वीआईपी ड्यूटी में तैनात थे. आरोप है कि उन्होंने स्थानीय बीजेपी नेताओं व सीएम के निजी स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया. इसपर कड़ा संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिस कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. आरोप है कि उन्होंने डयूटी के दौरान अनुशासनहीनता और लापरवाही बरती है. दोनों पुलिस कर्मचारियों की विभागीय जांच करने के भी आदेश जारी किए हैं.
सीएम नायब सैनी की अधिकारियों को चेतावनी: कैथल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम नायब सैनी ने प्रशासन के अधिकारियों को चेताया और कहा कि चुनाव आचार संहिता को हटे 14 दिन बीत गए हैं. अब अधिकारी अपने व्यवहार में बदलाव लाएं. नहीं तो फिर मैं बदलाव लाउंगा.
कांग्रेस पर साधा निशाना: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने झूठ का सहारा लिया. अब कांग्रेस की आदत बन गई है कि वो झूठ बोलती है और चुनाव लड़ती है, लेकिन फिर भी कामयाब नहीं हो पाती है. सीएम सैनी ने कहा कि 2014 से पहले भी कांग्रेस के नेताओं की ओर से झूठ बोला जाता था, लेकिन झूठ कभी सच नहीं हो सकता है.