ETV Bharat / state

हरियाणा सीएम के सख्त तेवर, अनुशासनहीनता के चलते कलायत थाना SHO समेत दो सस्पेंड, अधिकारियों को दी सुधर जाने की चेतावनी - CM suspended Kalayat SHO - CM SUSPENDED KALAYAT SHO

CM Nayab Saini Warned Officers: कैथल जिले में मुख्यमंत्री नायब सैनी के सख्त तेवर देखने को मिले. सीएम ने एक बार फिर अधिकारियों को अपने रवैये में सुधार करने की चेतावनी दी है. बीजेपी नेताओं और स्टाफ से अभद्रता करने वाले कलायत थाना SHO समेत 2 को सस्पेंड कर दिया गया है.

CM Nayab Saini Warned Officers
CM Nayab Saini Warned Officers (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 21, 2024, 11:13 AM IST

Updated : Jun 21, 2024, 11:25 AM IST

कैथल: हरियाणा के कैथल जिले में मुख्यमंत्री नायब सैनी के सख्त तेवर देखने को मिले. बीजेपी नेताओं और स्टाफ से अभद्रता करने वाले कलायत थाना SHO समेत 2 को सस्पेंड कर दिया गया. ढांड रोड स्थित वृंदावन गार्डन में बीजेपी नेताओं और सीएम स्टाफ के साथ पुलिस ने अभद्रता की थी. इसको लेकर वीआईपी ड्यूटी में तैनात कलायत एसएचओ इंस्पेक्टर रामनिवास और ईएएसआई सुशील कुमार को सीएम ने सस्पेंड कर दिया.

कलायत एसएचओ सस्पेंड: कैथल एसपी उपासना ने बताया कि गुरुवार को कैथल में मुख्यमंत्री नायब सिंह का दौरा था. इसमें इंस्पेक्टर रामनिवास और एएसआई सुशील कुमार वीआईपी ड्यूटी में तैनात थे. आरोप है कि उन्होंने स्थानीय बीजेपी नेताओं व सीएम के निजी स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया. इसपर कड़ा संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिस कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. आरोप है कि उन्होंने डयूटी के दौरान अनुशासनहीनता और लापरवाही बरती है. दोनों पुलिस कर्मचारियों की विभागीय जांच करने के भी आदेश जारी किए हैं.

सीएम नायब सैनी की अधिकारियों को चेतावनी: कैथल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम नायब सैनी ने प्रशासन के अधिकारियों को चेताया और कहा कि चुनाव आचार संहिता को हटे 14 दिन बीत गए हैं. अब अधिकारी अपने व्यवहार में बदलाव लाएं. नहीं तो फिर मैं बदलाव लाउंगा.

कांग्रेस पर साधा निशाना: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने झूठ का सहारा लिया. अब कांग्रेस की आदत बन गई है कि वो झूठ बोलती है और चुनाव लड़ती है, लेकिन फिर भी कामयाब नहीं हो पाती है. सीएम सैनी ने कहा कि 2014 से पहले भी कांग्रेस के नेताओं की ओर से झूठ बोला जाता था, लेकिन झूठ कभी सच नहीं हो सकता है.

ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, हरियाणा में 2 लोकसभा सीटों में EVM की होगी दोबारा चेकिंग, दोनों पर जीती थी BJP - EVM Checking in Haryana

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बढ़ा सियासी संग्राम, कांग्रेस ने की BJP की अल्पमत सरकार को बर्खास्त करने की मांग, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन - Congress Met Governor in Chandigarh

कैथल: हरियाणा के कैथल जिले में मुख्यमंत्री नायब सैनी के सख्त तेवर देखने को मिले. बीजेपी नेताओं और स्टाफ से अभद्रता करने वाले कलायत थाना SHO समेत 2 को सस्पेंड कर दिया गया. ढांड रोड स्थित वृंदावन गार्डन में बीजेपी नेताओं और सीएम स्टाफ के साथ पुलिस ने अभद्रता की थी. इसको लेकर वीआईपी ड्यूटी में तैनात कलायत एसएचओ इंस्पेक्टर रामनिवास और ईएएसआई सुशील कुमार को सीएम ने सस्पेंड कर दिया.

कलायत एसएचओ सस्पेंड: कैथल एसपी उपासना ने बताया कि गुरुवार को कैथल में मुख्यमंत्री नायब सिंह का दौरा था. इसमें इंस्पेक्टर रामनिवास और एएसआई सुशील कुमार वीआईपी ड्यूटी में तैनात थे. आरोप है कि उन्होंने स्थानीय बीजेपी नेताओं व सीएम के निजी स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया. इसपर कड़ा संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिस कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. आरोप है कि उन्होंने डयूटी के दौरान अनुशासनहीनता और लापरवाही बरती है. दोनों पुलिस कर्मचारियों की विभागीय जांच करने के भी आदेश जारी किए हैं.

सीएम नायब सैनी की अधिकारियों को चेतावनी: कैथल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम नायब सैनी ने प्रशासन के अधिकारियों को चेताया और कहा कि चुनाव आचार संहिता को हटे 14 दिन बीत गए हैं. अब अधिकारी अपने व्यवहार में बदलाव लाएं. नहीं तो फिर मैं बदलाव लाउंगा.

कांग्रेस पर साधा निशाना: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने झूठ का सहारा लिया. अब कांग्रेस की आदत बन गई है कि वो झूठ बोलती है और चुनाव लड़ती है, लेकिन फिर भी कामयाब नहीं हो पाती है. सीएम सैनी ने कहा कि 2014 से पहले भी कांग्रेस के नेताओं की ओर से झूठ बोला जाता था, लेकिन झूठ कभी सच नहीं हो सकता है.

ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, हरियाणा में 2 लोकसभा सीटों में EVM की होगी दोबारा चेकिंग, दोनों पर जीती थी BJP - EVM Checking in Haryana

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बढ़ा सियासी संग्राम, कांग्रेस ने की BJP की अल्पमत सरकार को बर्खास्त करने की मांग, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन - Congress Met Governor in Chandigarh

Last Updated : Jun 21, 2024, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.