चंडीगढ़: आज 15 अगस्त के अवसर पर पूरा भारतवर्ष देश का 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने देश वासियों और प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने इस अवसर पर उन वीर योद्धाओं को भी विशेष पर्व की बधाई दी जो दिन-रात देश की सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैं. सीएम ने कहा कि हर भारतीय के लिए ये गौरव का दिन है. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश देश भक्ति के रंग में रंगा है. हर घर-गली में तिरंगा फहराया जा रहा है. इस दौरान सीएम ने वीर शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी.
सीएम ने जवानों को दी शुभकामनाएं: इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में हरियाणा वासियों ने भी अग्रणी भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि सन् 1857 की क्रांति अंबाला छावनी से शुरू हुई थी. नई पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए सरकार ने 538 करोड़ रुपये की लागत से स्वतंत्रता संग्राम स्मारक का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. देश की आजादी के लिए वीर जवानों ने बड़े बलिदान दिए हैं.
वीर शहीदों को किया याद: हरियाणा सीएम ने कहा कि हमारे सैनिकों ने 1962, 1965, 1971 के समय विदेशी आक्रमणों व ऑपरेशन कारगिल युद्ध के दौरान वीरता की अद्भुत मिसाल पेश की थी. सीएम ने कहा कि वीर शहीदों की इस कुर्बानी के लिए हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उनके परिजनों का संबल बने. इसलिए सरकार ने वीर शहीदों की विधवा महिलाओं के लिए पेंशन बढ़ाकर 40 हजार रुपये मासिक की है.
रक्षाबंधन पर इन महिलाओं को तोहफा: हरियाणा सरकार ने युद्ध में शहीद सैनिकों के परिवार के लिए अनुग्रह राशि बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये की है. साथ ही उनके 415 आश्रितों को सरकारी नौकरियां भी दी है. साथ ही प्रदेश सरकार ने अग्निवीरों को सीधी भर्ती के लिए 10 फीसदी आरक्षण देने का भी निर्णय किया है. वहीं, सीएम ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायक महिलाओं को रक्षाबंधन के पर्व पर 1 हजार 111 रुपये शगुन देने की भी घोषणा की है.