ETV Bharat / state

"कांग्रेस को भ्रष्टाचार पर भरोसा, जनता पूरी नहीं होने देगी इच्छा, भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए सरकार बनाने के देख रहे सपने" - CM Nayab Saini on Congress - CM NAYAB SAINI ON CONGRESS

SIRSA SARPANCHES JOINED BJP: सिरसा में सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में कई गांवों के सरपंचों ने बीजेपी ज्वाइन की. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कांग्रेस में शामिल हो रहे लोग भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए सरकार बनाने के सपने संजो रहे हैं

Haryana CM Nayab Saini on Congress
Haryana CM Nayab Saini on Congress (ईटीवी सिरसा)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 9, 2024, 7:36 PM IST

Updated : May 9, 2024, 9:16 PM IST

भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए सरकार बनाने के सपने संजो रहे हैं (ईटीवी सिरसा)

सिरसा: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को कई वर्गों की चुनौतियों और विरोध का सामना करना पड़ रहा है. विरोध करने वालों में सरपंच भी है. लेकिन इसी बीच सिरसा लोकसभा के कई गांवों के सरपंचों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इस दौरान सीएम नायब सैनी भी मौजूद रहे. सीएम की अध्यक्षता में ही सरपंचों ने बीजेपी ज्वाइन की. इस दौरान सीएम नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस व उसके साथ गठबंधन में शामिल लोग भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए सरकार बनाने के सपने संजो रहे हैं. लेकिन प्रदेश की जनता इनकी इच्छा कभी पूरी नहीं होने देगी.

कांग्रेस पर साधा निशाना: वहीं, सीएम ने कहा कि बीजेपी शासन में भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगा है और आने वाले समय में भी भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. कांग्रेस से जुड़े लोग ही बीजेपी सरकार गिरने का भ्रम फैला रहे हैं. लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिलेगी. प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के सवाल पर सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार युवाओं व बेरोजगारी को स्वावलंबी बनाने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है. पिछले 10 सालों से युवाओं को भरपूर नौकरियां दी गई है.

किसानों को दिया मुआवजा: किसानों द्वारा बीजेपी प्रत्याशी का विरोध करने व काले झंडे दिखाने के सवाल पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. सब कांग्रेस के लोग हैं, जो ऐसा कर रहे हैं. केंद्र व प्रदेश की सरकार ने किसानों को सम्मान करने के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं. किसानों को कृषि यंत्र सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं. खराब फसलों का करोड़ों रुपये का मुआवजा सीधे बैंक खाते में भेजा जा रहा हैं. अगर किसानों की कोई समस्या शेष रही है तो 25 मई के बाद बातचीत करके उनकी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर करारा वार, कहा- जब भी पीएम मोदी भ्रष्टाचार की चूड़ी टाइट करते हैं, तो सोनिया, राहुल को होती है तकलीफ - Nayab Saini on Sonia Gandhi

ये भी पढ़ें:'बीजेपी से पीछा छुड़ाने और सरकार बनाने का अच्छा अवसर, हुड्डा के कंट्रोल में फैसला करना'- दिग्विजय चौटाला - Digvijay Chautala on Nayab Saini

भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए सरकार बनाने के सपने संजो रहे हैं (ईटीवी सिरसा)

सिरसा: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को कई वर्गों की चुनौतियों और विरोध का सामना करना पड़ रहा है. विरोध करने वालों में सरपंच भी है. लेकिन इसी बीच सिरसा लोकसभा के कई गांवों के सरपंचों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इस दौरान सीएम नायब सैनी भी मौजूद रहे. सीएम की अध्यक्षता में ही सरपंचों ने बीजेपी ज्वाइन की. इस दौरान सीएम नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस व उसके साथ गठबंधन में शामिल लोग भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए सरकार बनाने के सपने संजो रहे हैं. लेकिन प्रदेश की जनता इनकी इच्छा कभी पूरी नहीं होने देगी.

कांग्रेस पर साधा निशाना: वहीं, सीएम ने कहा कि बीजेपी शासन में भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगा है और आने वाले समय में भी भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. कांग्रेस से जुड़े लोग ही बीजेपी सरकार गिरने का भ्रम फैला रहे हैं. लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिलेगी. प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के सवाल पर सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार युवाओं व बेरोजगारी को स्वावलंबी बनाने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है. पिछले 10 सालों से युवाओं को भरपूर नौकरियां दी गई है.

किसानों को दिया मुआवजा: किसानों द्वारा बीजेपी प्रत्याशी का विरोध करने व काले झंडे दिखाने के सवाल पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. सब कांग्रेस के लोग हैं, जो ऐसा कर रहे हैं. केंद्र व प्रदेश की सरकार ने किसानों को सम्मान करने के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं. किसानों को कृषि यंत्र सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं. खराब फसलों का करोड़ों रुपये का मुआवजा सीधे बैंक खाते में भेजा जा रहा हैं. अगर किसानों की कोई समस्या शेष रही है तो 25 मई के बाद बातचीत करके उनकी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर करारा वार, कहा- जब भी पीएम मोदी भ्रष्टाचार की चूड़ी टाइट करते हैं, तो सोनिया, राहुल को होती है तकलीफ - Nayab Saini on Sonia Gandhi

ये भी पढ़ें:'बीजेपी से पीछा छुड़ाने और सरकार बनाने का अच्छा अवसर, हुड्डा के कंट्रोल में फैसला करना'- दिग्विजय चौटाला - Digvijay Chautala on Nayab Saini

Last Updated : May 9, 2024, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.