ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल में बने रहेंगे रणजीत चौटाला, सीएम बोले- उनके पास 6 महीने तक का वक्त - Naib Saini on Ranjit Chautala

Naib Saini on Ranjit Chautala: एक सवाल के जवाब में सीएम नायब सैनी ने कहा कि रंजीत चौटाला मंत्रिमंडल में बने रहेंगे. इसके अलावा नायब सैनी ने दिल्ली जल मामले पर प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

Naib Saini on Ranjit Chautala
Naib Saini on Ranjit Chautala (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 19, 2024, 1:21 PM IST

मंत्रिमंडल में बने रहेंगे रणजीत चौटाला, सीएम बोले- उनके पास 6 महीने तक का वक्त (Etv Bharat)

करनाल: राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान करनाल में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17वीं किस्त के स्थानांतरित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. एक सवाल के जवाब में सीएम नायब सैनी ने कहा कि रंजीत चौटाला मंत्रिमंडल में बने रहेंगे. आपको बता दें कि रणजीत चौटाला निर्दलीय विधायक के पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिसके बाद पार्टी ने रणजीत चौटाला को हिसार लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था.

मंत्रिमंडल में बने रहेंगे रणजीत चौटाला: हिसार लोकसभा सीट से रणजीत चौटाला की हार हुई है. जिसके बाद ये चर्चा जोरों पर है कि शायद रणजीत चौटाला अब मंत्रिमंडल का हिस्सा ना रहें, क्योंकि अब उनके पास विधायक पद नहीं है. इस सवाल पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि वो 6 महीने तक पद पर बिना चुनाव लड़े रह सकते हैं. जब उनसे सवाल किया गया कि हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने में रामविलास शर्मा का नाम आ रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि ये केंद्रीय नेतृत्व का काम है.

दिल्ली जल मामले पर दी प्रतिक्रिया: दिल्ली जल मामले पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि कहा दस वर्षों में दिल्ली सरकार ने व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया. अभय चौटाला ने करनाल में बयान दिया था कि दिल्ली हरियाणा पर यमुना का पानी कम करने का आरोप लगा रही है. ऐसे में हरियाणा को एसवाईएल का पानी नहीं देने की एवज में यमुना नदी का पानी बंद कर देना चाहिए. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस, इनेलो और आप पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा है. ये सबने देखा है. जनता जानती है कि कौन किससे मिला हुआ है.

कांग्रेस पर साधा निशाना: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी ने किसानों की मजबूती के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं. किसानों को कैसे मजबूत किया जाए, ये कार्य लम्बे समय बाद हमारे प्रधानमंत्री ने किया है. आज 20 हजार करोड़ रुपये देश के किसानों के खाते में मोदी डाल रहे हैं. मुझे खुशी है हरियाणा के 16 लाख किसानों के खाते में लगभग 335 करोड़ रुपये आएंगे.

ये भी पढ़ें- रणजीत चौटाला की विरोधियों को चुनौती, लोकसभा चुनाव में दगा देने वाले जयचंदों को नहीं छोडूंगा, पार्टी को लिखित में दिए नाम - Ranjit Chautala On Election Result

ये भी पढ़ें- हार पर हाहाकार...सुभाष बराला ने रणजीत सिंह चौटाला को पढ़ाया अनुशासन का पाठ, बोले - आ जाता है कांग्रेस का "असर" - Subhash Barala on Ranjit Chautala

मंत्रिमंडल में बने रहेंगे रणजीत चौटाला, सीएम बोले- उनके पास 6 महीने तक का वक्त (Etv Bharat)

करनाल: राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान करनाल में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17वीं किस्त के स्थानांतरित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. एक सवाल के जवाब में सीएम नायब सैनी ने कहा कि रंजीत चौटाला मंत्रिमंडल में बने रहेंगे. आपको बता दें कि रणजीत चौटाला निर्दलीय विधायक के पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिसके बाद पार्टी ने रणजीत चौटाला को हिसार लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था.

मंत्रिमंडल में बने रहेंगे रणजीत चौटाला: हिसार लोकसभा सीट से रणजीत चौटाला की हार हुई है. जिसके बाद ये चर्चा जोरों पर है कि शायद रणजीत चौटाला अब मंत्रिमंडल का हिस्सा ना रहें, क्योंकि अब उनके पास विधायक पद नहीं है. इस सवाल पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि वो 6 महीने तक पद पर बिना चुनाव लड़े रह सकते हैं. जब उनसे सवाल किया गया कि हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने में रामविलास शर्मा का नाम आ रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि ये केंद्रीय नेतृत्व का काम है.

दिल्ली जल मामले पर दी प्रतिक्रिया: दिल्ली जल मामले पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि कहा दस वर्षों में दिल्ली सरकार ने व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया. अभय चौटाला ने करनाल में बयान दिया था कि दिल्ली हरियाणा पर यमुना का पानी कम करने का आरोप लगा रही है. ऐसे में हरियाणा को एसवाईएल का पानी नहीं देने की एवज में यमुना नदी का पानी बंद कर देना चाहिए. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस, इनेलो और आप पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा है. ये सबने देखा है. जनता जानती है कि कौन किससे मिला हुआ है.

कांग्रेस पर साधा निशाना: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी ने किसानों की मजबूती के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं. किसानों को कैसे मजबूत किया जाए, ये कार्य लम्बे समय बाद हमारे प्रधानमंत्री ने किया है. आज 20 हजार करोड़ रुपये देश के किसानों के खाते में मोदी डाल रहे हैं. मुझे खुशी है हरियाणा के 16 लाख किसानों के खाते में लगभग 335 करोड़ रुपये आएंगे.

ये भी पढ़ें- रणजीत चौटाला की विरोधियों को चुनौती, लोकसभा चुनाव में दगा देने वाले जयचंदों को नहीं छोडूंगा, पार्टी को लिखित में दिए नाम - Ranjit Chautala On Election Result

ये भी पढ़ें- हार पर हाहाकार...सुभाष बराला ने रणजीत सिंह चौटाला को पढ़ाया अनुशासन का पाठ, बोले - आ जाता है कांग्रेस का "असर" - Subhash Barala on Ranjit Chautala

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.