ETV Bharat / state

सीएम सैनी का विपक्ष पर निशाना, बोले- 'कांग्रेस के झूठ का होगा पर्दाफाश, विपक्ष ने संविधान का किया अपमान', खड़गे पर भी किया पलटवार - Haryana CM Naib Saini On Congress

Haryana CM Naib Saini On Congress: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस बौखला चुकी है. कांग्रेस ने झूठ की राजनीति की. बीजेपी इनके झूठ का पर्दाफाश करेगी. विपक्ष ने संविधान का अपमान करने का काम किया है. आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा. वहीं, सीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी पलटवार किया है.

Haryana CM Naib Saini On Congress
Haryana CM Naib Saini On Congress (ईटीवी भारत अंबाला)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 15, 2024, 3:50 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 4:28 PM IST

Haryana CM Naib Saini On Congress (ईटीवी भारत अंबाला)

अंबाला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लोकसभा चुनाव 5 सीटों पर हारने के बाद लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. शनिवार को अंबाला पहुंचे सीएम सैनी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान मीडिया से बातचीत में सीएम ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा और कहा कि बीजेपी घर-घर जाकर कांग्रेस का पर्दाफाश करेगी. वहीं, विपक्ष पर बरसते हुए सीएम ने कहा कि जो फॉर्म कांग्रेसियों ने भरवाए थे, उसके मुताबिक अब 5800 रुपये दें.

कांग्रेस पर सीएम का निशाना: सीएम ने कहा कि कांग्रेस झूठ की नींव पर खड़ी हुई है. आने वाले चुनाव में इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा. सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान का अपमान करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि देश में बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनी है. कांग्रेस ने बिना रजिस्ट्री के खाली प्लॉट दिए और लोगों को कोई कब्जा नहीं दिया. सीएम ने कहा कि बीजेपी ने रजिस्ट्री देने का काम किया है. जिस गांव में पंचायती जमीन नहीं है, वहां गरीब लोगों को एक लाख रुपये सरकार ने दिए हैं.

'बौखला चुकी है कांग्रेस': वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी सीएम ने पलटवार किया. सीएम ने कहा कि कांग्रेस खुद 100 सीटें भी नहीं ला पाई. कांग्रेस बौखला गई है. बौखलाहट में ऐसे बयान देती है. लेकिन बीजेपी का हर कार्यकर्ता अब इनके झूठ का पर्दाफाश करेगा. गौरतलब है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बयान में कहा था कि पीएम मोदी की जीत वाराणसी में जरूर हुई, लेकिन उस जीत में जीत का मजा नहीं था. खड़गे के इसी बयान पर हरियाणा सीएम नायब सैनी ने पलटवार किया है.

'एग्रीमेंट के मुताबिक दिल्ली को दिया जा रहा पानी': वहीं, दिल्ली में पानी के मुद्दे को लेकर सीएम नायब सैनी ने कहा कि जितना एग्रीमेंट हुआ था. हरियाणा उतना पानी दिल्ली को दे रहा है. लेकिन दिल्ली के नेता अपनी राजनीति को चमकाने के लिए राजनीति कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी व्यवस्था की बजाय वाहवाही लूट रही है. दिल्ली को पूरा पानी दिया जा रहा है. सीएम ने कहा कि इन लोगों को सही से इस्तेमाल और सप्लाई करना नहीं आता. बस अपनी राजनीति चमकाने के लिए आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में चुनाव को लेकर बीजेपी बदलेगी रणनीति, नायब सैनी ने कहा-'विपक्ष की भ्रामक बातों के कारण अब भाजपा को रणनीति में करना होगा बदलाव' - Haryana Assembly Elections

ये भी पढ़ें: रणजीत चौटाला की विरोधियों को चुनौती, लोकसभा चुनाव में दगा देने वाले जयचंदों को नहीं छोडूंगा, पार्टी को लिखित में दिए नाम - Ranjit Chautala On Election Result

Haryana CM Naib Saini On Congress (ईटीवी भारत अंबाला)

अंबाला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लोकसभा चुनाव 5 सीटों पर हारने के बाद लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. शनिवार को अंबाला पहुंचे सीएम सैनी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान मीडिया से बातचीत में सीएम ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा और कहा कि बीजेपी घर-घर जाकर कांग्रेस का पर्दाफाश करेगी. वहीं, विपक्ष पर बरसते हुए सीएम ने कहा कि जो फॉर्म कांग्रेसियों ने भरवाए थे, उसके मुताबिक अब 5800 रुपये दें.

कांग्रेस पर सीएम का निशाना: सीएम ने कहा कि कांग्रेस झूठ की नींव पर खड़ी हुई है. आने वाले चुनाव में इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा. सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान का अपमान करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि देश में बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनी है. कांग्रेस ने बिना रजिस्ट्री के खाली प्लॉट दिए और लोगों को कोई कब्जा नहीं दिया. सीएम ने कहा कि बीजेपी ने रजिस्ट्री देने का काम किया है. जिस गांव में पंचायती जमीन नहीं है, वहां गरीब लोगों को एक लाख रुपये सरकार ने दिए हैं.

'बौखला चुकी है कांग्रेस': वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी सीएम ने पलटवार किया. सीएम ने कहा कि कांग्रेस खुद 100 सीटें भी नहीं ला पाई. कांग्रेस बौखला गई है. बौखलाहट में ऐसे बयान देती है. लेकिन बीजेपी का हर कार्यकर्ता अब इनके झूठ का पर्दाफाश करेगा. गौरतलब है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बयान में कहा था कि पीएम मोदी की जीत वाराणसी में जरूर हुई, लेकिन उस जीत में जीत का मजा नहीं था. खड़गे के इसी बयान पर हरियाणा सीएम नायब सैनी ने पलटवार किया है.

'एग्रीमेंट के मुताबिक दिल्ली को दिया जा रहा पानी': वहीं, दिल्ली में पानी के मुद्दे को लेकर सीएम नायब सैनी ने कहा कि जितना एग्रीमेंट हुआ था. हरियाणा उतना पानी दिल्ली को दे रहा है. लेकिन दिल्ली के नेता अपनी राजनीति को चमकाने के लिए राजनीति कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी व्यवस्था की बजाय वाहवाही लूट रही है. दिल्ली को पूरा पानी दिया जा रहा है. सीएम ने कहा कि इन लोगों को सही से इस्तेमाल और सप्लाई करना नहीं आता. बस अपनी राजनीति चमकाने के लिए आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में चुनाव को लेकर बीजेपी बदलेगी रणनीति, नायब सैनी ने कहा-'विपक्ष की भ्रामक बातों के कारण अब भाजपा को रणनीति में करना होगा बदलाव' - Haryana Assembly Elections

ये भी पढ़ें: रणजीत चौटाला की विरोधियों को चुनौती, लोकसभा चुनाव में दगा देने वाले जयचंदों को नहीं छोडूंगा, पार्टी को लिखित में दिए नाम - Ranjit Chautala On Election Result

Last Updated : Jun 15, 2024, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.