चंडीगढ़: हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा कार्यकारी शाखा और अन्य संबद्ध सेवाओं के लिए हरियाणा सिविल सेवा मेन्स परीक्षा दो दिन आयोजित होगी. मुख्य परीक्षा 30 और 31 मार्च 2024 को ली जाएगी. एचसीएस मुख्य परीक्षा 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर पहले से प्रकाशित है.
रिक्तियों की संख्या से 12 गुना उम्मीदवार
एचपीएससी के अनुसार कुल 1706 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के योग्य हैं. प्रारंभिक परीक्षा परिणाम के आधार पर योग्यता के क्रम में घोषित रिक्तियों की संख्या से बारह गुना से अधिक उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने के लिए 29 वैकल्पिक विषयों में से एक चुना है. उनके द्वारा मुख्य परीक्षा चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया के दौरान विषय की पसंद दर्ज की गई है.
ऐसे होगी मैरिट तय
परीक्षा के बाद अंतिम चयन उम्मीदवारों द्वारा मुख्य लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण या मौखिक परीक्षा में प्राप्त कुल 675 अंकों में से प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के बीच बराबरी की स्थिति में, अनिवार्य प्रश्न पत्रों में उच्च अंक हासिल करने वालों को मेरिट सूची में उच्च स्थान दिया जाएगा.
11 फरवरी को हुई थी प्रारंभिक परीक्षा
कुल 121 पदों को भरने के लिए 11 फरवरी 2024 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी. प्रारंभिक परीक्षा परिणाम के समय एचपीएससी ने कहा था, परिणाम तैयार करते समय उचित सावधानी बरती गई है. हालांकि, किसी भी त्रुटि से इंनकार नहीं किया जा सकता है. आयोग बाद के चरण में किसी भी त्रुटि को सुधारने का अधिकार सुरक्षित रखता है.
6 जिलों में बनाए गये थे 317 परीक्षा केंद्र
कार्यकारी शाखा और अन्य संबद्ध सेवाओं के 121 पदों की प्रारंभिक परीक्षा के लिए छह जिलों में 317 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इन जिलों में पंचकूला, अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल और कुरुक्षेत्र में कुल 317 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस परीक्षा के लिए कुल 87091 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
ये भी पढ़ें- HPSC ने बताई सिविल जज परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड ना होने की असली वजह |
ये भी पढ़ें- हरियाणा सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 1706 कैंडिडेट पास, 87 हजार उम्मीदवारों ने दिया था |
ये भी पढ़ें- 28 जनवरी को वेटनरी सर्जन के लिए होने वाली परीक्षा स्थगित, हरियाणा लोक सेवा आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन |