चंडीगढ़: वीरवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधायक पद की शपथ ली. चंडीगढ़ विधानसभा सचिवालय में स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने उनको शपथ दिलाई. सीएम नायब सैनी ने करनाल उपचुनाव जीतने पर लोगों का धन्यवाद किया और दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी की सरकार बनेगी. सीएम नायब सैनी ने कहा कि पिछले साढ़े 9 वर्षों में सूबे में भ्रष्टाचार दिखाई नहीं दिया. आगे भी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास किया जाएगा.
सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर निशाना: लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सीएम नायब सैनी ने कहा "बीजेपी का वोट प्रतिशत कांग्रेस से ज्यादा है. कांग्रेस ने झूठ के दम पर चुनाव जीतने का काम किया. चुनाव में झूठ का सहारा लिया. उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का सम्मान नहीं किया. उन्होंने संविधान को अपमानित करने का काम किया. इसके विपरीत बीजेपी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को सम्मान दिया. पीएम मोदी ने 10 वर्षों में गरीबी हटाने का काम किया."
'सरकार पर को खतरा नहीं': सीएम नायब सैनी के शपथ ग्रहण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक लीलाराम गुर्जर, डूडाराम, सत्यप्रकाश जरावता, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक रामकुमार कश्यप भी मौजूद रहे. इसी के साथ नायब सैनी करनाल से नए विधायक बन गए हैं. इस दौरान नायब सैनी ने दावा किया कि सरकार पर कोई खतरा नहीं है.