ETV Bharat / state

सीएम नायब सैनी ने ली विधायक पद की शपथ, कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप- झूठ बोलकर जीता लोकसभा चुनाव - Nayab Saini took oath as MLA

Nayab Saini took oath as MLA: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने वीरवार को विधायक पद की शपथ ली. करनाल विधानसभा उपचुनाव जीतने पर उन्होंने लोगों को धन्यवाद किया. हरियाणा सरकार के बहुमत में होने का दावा कर उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

Nayab Saini took oath as MLA
Nayab Saini took oath as MLA (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 6, 2024, 12:03 PM IST

Updated : Jun 6, 2024, 1:01 PM IST

चंडीगढ़: वीरवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधायक पद की शपथ ली. चंडीगढ़ विधानसभा सचिवालय में स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने उनको शपथ दिलाई. सीएम नायब सैनी ने करनाल उपचुनाव जीतने पर लोगों का धन्यवाद किया और दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी की सरकार बनेगी. सीएम नायब सैनी ने कहा कि पिछले साढ़े 9 वर्षों में सूबे में भ्रष्टाचार दिखाई नहीं दिया. आगे भी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास किया जाएगा.

सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर निशाना: लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सीएम नायब सैनी ने कहा "बीजेपी का वोट प्रतिशत कांग्रेस से ज्यादा है. कांग्रेस ने झूठ के दम पर चुनाव जीतने का काम किया. चुनाव में झूठ का सहारा लिया. उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का सम्मान नहीं किया. उन्होंने संविधान को अपमानित करने का काम किया. इसके विपरीत बीजेपी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को सम्मान दिया. पीएम मोदी ने 10 वर्षों में गरीबी हटाने का काम किया."

'सरकार पर को खतरा नहीं': सीएम नायब सैनी के शपथ ग्रहण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक लीलाराम गुर्जर, डूडाराम, सत्यप्रकाश जरावता, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक रामकुमार कश्यप भी मौजूद रहे. इसी के साथ नायब सैनी करनाल से नए विधायक बन गए हैं. इस दौरान नायब सैनी ने दावा किया कि सरकार पर कोई खतरा नहीं है.

चंडीगढ़: वीरवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधायक पद की शपथ ली. चंडीगढ़ विधानसभा सचिवालय में स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने उनको शपथ दिलाई. सीएम नायब सैनी ने करनाल उपचुनाव जीतने पर लोगों का धन्यवाद किया और दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी की सरकार बनेगी. सीएम नायब सैनी ने कहा कि पिछले साढ़े 9 वर्षों में सूबे में भ्रष्टाचार दिखाई नहीं दिया. आगे भी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास किया जाएगा.

सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर निशाना: लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सीएम नायब सैनी ने कहा "बीजेपी का वोट प्रतिशत कांग्रेस से ज्यादा है. कांग्रेस ने झूठ के दम पर चुनाव जीतने का काम किया. चुनाव में झूठ का सहारा लिया. उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का सम्मान नहीं किया. उन्होंने संविधान को अपमानित करने का काम किया. इसके विपरीत बीजेपी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को सम्मान दिया. पीएम मोदी ने 10 वर्षों में गरीबी हटाने का काम किया."

'सरकार पर को खतरा नहीं': सीएम नायब सैनी के शपथ ग्रहण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक लीलाराम गुर्जर, डूडाराम, सत्यप्रकाश जरावता, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक रामकुमार कश्यप भी मौजूद रहे. इसी के साथ नायब सैनी करनाल से नए विधायक बन गए हैं. इस दौरान नायब सैनी ने दावा किया कि सरकार पर कोई खतरा नहीं है.

ये भी पढ़ें- क्या हरियाणा में बीजेपी को सीएम चेहरा बदलना बड़ा भारी? लोकसभा चुनाव में जानें पार्टी से कहां हुई चूक - BJP defeat Reasons in Haryana

ये भी पढ़ें- हरियाणा में "7" के भंवर में फंसी BJP...एक क्लिक में जानिए किन वजहों से मुरझा रहा "कमल" ? - Lok Sabha Election results 2024

Last Updated : Jun 6, 2024, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.