जींद/चंडीगढ़: हरियाणा में इन दिनों कई जिलों में धुंध और धुएं के कारण स्मॉग की स्थिति बनी हुई है. इस वजह से विजिबिलिटी दोपहर तक 50 से 100 मीटर के बीच पहुंच गई है. आलम ये है कि सड़कों पर चलने के लिए वाहनों को दिन के समय भी लाइटों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. वहीं, दिन के औसत तापमान में 4.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. अब यह सामान्य के मुकाबले 3.3 डिग्री कम हो गया है.
भिवानी में लुढ़का पारा, AQI लेवल बढ़ा: भिवानी की बात करें तो सबसे कम 18 डिग्री के करीब तापमान दर्ज किया गया है. जो सामान्य के मुकाबले 9 डिग्री से कम है. इस बार सर्दी ने अचानक से अटैक किया है. क्योंकि कुछ दिन पहले हरियाणा के कई जिलों समेत मैदानी इलाकों में गर्मी जैसा एहसास हो रहा था. अब अचानक इतनी सर्दी हो गई है. तापमान में गिरावट के साथ ही कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.
हरियाणा में जहरीली हुई हवा: प्रदूषण बढ़ने के चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार 300 से ऊपर चल रहा है. रविवार को भी एक्यूआई अधिकतम 380 तक पहुंचा. जबकि एवरेज 303 पर रहा 301-400 वेरी पुअर (लंबे समय तक एक्सपोजर पर सांस की बीमारी होने का खतरा), 400-500 बेहद गंभीर जो स्वस्थ लोगों को भी प्रभावित करता है और सांस की बीमारियों वाले लोगों को गंभीर रूप से प्रभावित करता है. ऐसे में जींद के लोग दूषित पर्यावरण में सांस लेने को मजबूर हो रहे हैं.
बहादुरगढ़ में सबसे ज्यादा पॉल्यूशन: इस समय हरियाणा का सबसे प्रदूषित जिला बहादुरगढ़ को माना जा रहा है. इस सीजन में रविवार को पहली बार एक साथ 4 शहरों में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 401-500 के बीच जो कि गंभीर श्रेणी में पहुंच गया. भिवानी भी प्रदूषण में पीछे नहीं रहा यहां भी एक्यूआई 400 का आंकड़ा पार कर चुका है. हरियाणा के कई जिलों के स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई है. नूंह में 18 से 22 नंबर, सोनीपत में 18 नवंबर को अवकाश रहेगा.
इस दिन तक खराब रहेगी हवा: वहीं, मौसम विशेषज्ञों का कहना है, हरियाणा राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 12 नवंबर से 16 नवंबर तक स्मॉग की स्थिति बनी रहेगी. इसका मुख्य कारण लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवाओं में बदलाव उत्तर व उत्तर पश्चिमी हवाएं से पुरवाई होना रहा है.
रेड जोन में सिटी ब्यूटीफुल: इसके अलावा, राजधानी चंडीगढ़ में भी काफी ज्यादा स्मॉग और फॉग देखी जा रही है. सिटी ब्यूटीफुल ने प्रदूषण के मामले में देश की राजधानी दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया है. इसलिए चंडीगढ़ रेड जोन में है. मौसम विभाग के मुताबिक, 17 नवंबर तक पंजाब-चंडीगढ़ में धुंध का असर देखने को मिलेगा. चंडीगढ़ की हवाओं को खराब हुए करीब दो महीने का समय बीत चुका है. बारिश की कोई संभावना नहीं है. चंडीगढ़ का एक्यूआई लेवल 369 के आस-पास दर्ज किया गया है. जबकि इससे पहले अधिकतम आंकड़ा 475 को भी पार कर चुका है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा मौसम अपडेट: हल्की बारिश के साथ वेदर होगा कूल, सांस के मरीज रहें अलर्ट