ETV Bharat / state

क्वालिटी से समझौता बर्दाश्त नहीं, बैठक में कर्मचारियों-अधिकारियों से बोले रणबीर गंगवा - RANBIR GANGWA MEETING IN HISAR

हरियाणा कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ हिसार में बैठक की. रिपोर्ट में जानें बैठक के खास बिंदु.

Haryana Cabinet Minister Ranbir Gangwa
Haryana Cabinet Minister Ranbir Gangwa (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 13, 2024, 6:22 PM IST

हिसार: हरियाणा सरकार विकास के साथ-साथ क्वालिटी पर भी फोकस किए हुए हैं. विकास कार्यों से संबंधित काम की क्वालिटी ऐसी होनी चाहिए, जिसकी किसी प्रकार की शिकायत न आए. यह सब सुनिश्चित करना विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी होती है. यह बात हरियाणा के लोक निर्माण व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने बरवाला के नवनिर्मित पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में जिला के लोक निर्माण तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए कही है.

हिसार को सौगात: दोनों विभागों की बैठक कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने अलग-अलग ली. उन्होंने दोनों ही विभागों के अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि कोई ठेकेदार या एजेंसी की तरफ से अगर काम में कोताही बरतते हुए पाया जाता है, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मंत्री गंगवा ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस की सौगात दी है. करीब साढ़े 8 करोड़ रुपये की लागत से बने रेस्ट हाउस में कॉन्फ्रेंस रूम, 5 बड़े रूम के साथ-साथ एक सीएम सूट और 2 वीआईपी रूम के इंतजाम है. इनके अलावा, डाइनिंग रूम और किचन भी बनाया गया है.

फोरलेन पर विचार: इस दौरान बरवाला के विकास कार्यो का रिव्यू करते हुए कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने इस बीच अधिकारियों को बरवाला-हांसी रोड़ तथा बरवाला बनभौरी रोड को फोरलेन करने के लिए कदम उठाने की बात कहीं. बरवाला-हांसी रोड एनएचएआई के अंतर्गत है. ऐसे में उनसे संपर्क साधने के निर्देश मंत्री ने दिए है. मंत्री ने तर्क दिया कि ऐसा हो जाने पर बरवाला से दिल्ली का सफर सुगम हो जाएगा. वहीं, इस दौरान बरवाला-अग्रोहा रोड पर बने रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनाने को लेकर अब तक हुई कार्रवाई पर भी चर्चा हुई.

हफ्ते में दो दिन सुनेंगे लोगों की समस्याएं: वहीं, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने ऐलान किया है कि अब सप्ताह में दो दिन वे बरवाला में जनता की समस्याएं सुना करेंगे. गंगवा ने कहा कि हल्के में कोई समस्या न रहे. इसके लिए वो लगातार प्रयास कर रहे हैं. सोमवार और शनिवार को वो बरवाला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में वो आमजन की समस्याएं सुनेंगे. पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के उद्घाटन कार्यक्रम में आये क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वो शुरू से ही कहते आये हैं कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाना उनका लक्ष्य है.

हिसार के लिए निर्देश: हिसार के सीवरेज की साफ सफाई के लिए विशेष प्रोजेक्ट बनाने बारे भी कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने मौजूद अधिकारियों के साथ चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हिसार में सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने मिल गेट एरिया में पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने, कप्तान स्कूल के पास के एरिया की भी समस्या के समाधान करने तथा नवदीप कालोनी एरिया और शास्त्री नगर में जलभराव की दिक्कतों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिये.

ये भी पढ़ें: क्या बर्थ सर्टिफिकेट में दर्ज नहीं हुआ आपका नाम? सरकार दे रही मौका, जल्द करें अप्लाई, जानें कब है लास्ट डेट

ये भी पढ़ें: हरियाणा सीएम नायब सैनी ने वन नेशन वन इलेक्शन का किया स्वागत, केजरीवाल को बताया कांग्रेस से बड़ा भ्रष्टाचारी

हिसार: हरियाणा सरकार विकास के साथ-साथ क्वालिटी पर भी फोकस किए हुए हैं. विकास कार्यों से संबंधित काम की क्वालिटी ऐसी होनी चाहिए, जिसकी किसी प्रकार की शिकायत न आए. यह सब सुनिश्चित करना विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी होती है. यह बात हरियाणा के लोक निर्माण व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने बरवाला के नवनिर्मित पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में जिला के लोक निर्माण तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए कही है.

हिसार को सौगात: दोनों विभागों की बैठक कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने अलग-अलग ली. उन्होंने दोनों ही विभागों के अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि कोई ठेकेदार या एजेंसी की तरफ से अगर काम में कोताही बरतते हुए पाया जाता है, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मंत्री गंगवा ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस की सौगात दी है. करीब साढ़े 8 करोड़ रुपये की लागत से बने रेस्ट हाउस में कॉन्फ्रेंस रूम, 5 बड़े रूम के साथ-साथ एक सीएम सूट और 2 वीआईपी रूम के इंतजाम है. इनके अलावा, डाइनिंग रूम और किचन भी बनाया गया है.

फोरलेन पर विचार: इस दौरान बरवाला के विकास कार्यो का रिव्यू करते हुए कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने इस बीच अधिकारियों को बरवाला-हांसी रोड़ तथा बरवाला बनभौरी रोड को फोरलेन करने के लिए कदम उठाने की बात कहीं. बरवाला-हांसी रोड एनएचएआई के अंतर्गत है. ऐसे में उनसे संपर्क साधने के निर्देश मंत्री ने दिए है. मंत्री ने तर्क दिया कि ऐसा हो जाने पर बरवाला से दिल्ली का सफर सुगम हो जाएगा. वहीं, इस दौरान बरवाला-अग्रोहा रोड पर बने रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनाने को लेकर अब तक हुई कार्रवाई पर भी चर्चा हुई.

हफ्ते में दो दिन सुनेंगे लोगों की समस्याएं: वहीं, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने ऐलान किया है कि अब सप्ताह में दो दिन वे बरवाला में जनता की समस्याएं सुना करेंगे. गंगवा ने कहा कि हल्के में कोई समस्या न रहे. इसके लिए वो लगातार प्रयास कर रहे हैं. सोमवार और शनिवार को वो बरवाला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में वो आमजन की समस्याएं सुनेंगे. पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के उद्घाटन कार्यक्रम में आये क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वो शुरू से ही कहते आये हैं कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाना उनका लक्ष्य है.

हिसार के लिए निर्देश: हिसार के सीवरेज की साफ सफाई के लिए विशेष प्रोजेक्ट बनाने बारे भी कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने मौजूद अधिकारियों के साथ चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हिसार में सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने मिल गेट एरिया में पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने, कप्तान स्कूल के पास के एरिया की भी समस्या के समाधान करने तथा नवदीप कालोनी एरिया और शास्त्री नगर में जलभराव की दिक्कतों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिये.

ये भी पढ़ें: क्या बर्थ सर्टिफिकेट में दर्ज नहीं हुआ आपका नाम? सरकार दे रही मौका, जल्द करें अप्लाई, जानें कब है लास्ट डेट

ये भी पढ़ें: हरियाणा सीएम नायब सैनी ने वन नेशन वन इलेक्शन का किया स्वागत, केजरीवाल को बताया कांग्रेस से बड़ा भ्रष्टाचारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.