ETV Bharat / state

चुनावी आचार संहिता के बीच होगा विधानसभा का मानसून सत्र? आज हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक - Haryana Assembly Monsoon Session - HARYANA ASSEMBLY MONSOON SESSION

Haryana Cabinet Meeting in Chandigarh: चंडीगढ़ में आज हरियाणा कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की तारीखों पर मुहर लग सकती है. बड़ा सवाल ये है कि हरियाणा में चुनाव आदर्श आचार संहिता लगी हुई है. ऐसे में क्या मानसून सत्र हो सकता है?

Haryana Cabinet Meeting in Chandigarh
Haryana Cabinet Meeting in Chandigarh (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 17, 2024, 8:25 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election 2024) का बिगुल बज गया है. प्रदेश में एक अक्टूबर को दो करोड़ से अधिक मतदाता नई सरकार के लिए मतदान करेंगे. इस सबके बीच हरियाणा में तीन सितंबर को राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव होना है. वहीं संविधान के नियमों के मुताबिक 12 सितंबर तक एक बार विधानसभा का सत्र भी होना है. हरियाणा में आचार संहिता लगने के बाद अब सवाल ये है कि क्या विधानसभा का मानसून सत्र (Haryana Assembly Monsoon Session) होगा?

चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक: आज हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक (Haryana Cabinet Meeting) भी होगी. इस बैठक में सरकार कई फैसले लेने वाली थी. हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र की तारीख भी इस बैठक में तय होनी थी. अब आचार संहिता लगने के बाद कैबिनेट बैठक में क्या होगा. ये बड़ा सवाल है. इस मामले में कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर कह चुके हैं कि शनिवार को कैबिनेट की बैठक तय समय के मुताबिक होगी. उन्होंने ये भी कहा कि कैबिनेट की बैठक में कोई फैसले ले पाएंगे या नहीं. इस पर भी मंथन होगा.

क्या आचार संहिता के बीच होगा विधानसभा का मानसून सत्र? संविधान के जानकार राम नारायण यादव का कहना है कि संविधान के नियम के मुताबिक 12 सितंबर से पहले एक बार विधानसभा का सत्र होना है. वे कहते हैं कि आचार संहिता के बीच विधानसभा का सत्र बुलाने में कोई दिक्कत नहीं है. उनका कहना है कि ऐसा पहले भी कई राज्यों में हो चुका है. इसलिए हरियाणा में भी सत्र बुलाया जा सकता है.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election 2024) का बिगुल बज गया है. प्रदेश में एक अक्टूबर को दो करोड़ से अधिक मतदाता नई सरकार के लिए मतदान करेंगे. इस सबके बीच हरियाणा में तीन सितंबर को राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव होना है. वहीं संविधान के नियमों के मुताबिक 12 सितंबर तक एक बार विधानसभा का सत्र भी होना है. हरियाणा में आचार संहिता लगने के बाद अब सवाल ये है कि क्या विधानसभा का मानसून सत्र (Haryana Assembly Monsoon Session) होगा?

चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक: आज हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक (Haryana Cabinet Meeting) भी होगी. इस बैठक में सरकार कई फैसले लेने वाली थी. हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र की तारीख भी इस बैठक में तय होनी थी. अब आचार संहिता लगने के बाद कैबिनेट बैठक में क्या होगा. ये बड़ा सवाल है. इस मामले में कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर कह चुके हैं कि शनिवार को कैबिनेट की बैठक तय समय के मुताबिक होगी. उन्होंने ये भी कहा कि कैबिनेट की बैठक में कोई फैसले ले पाएंगे या नहीं. इस पर भी मंथन होगा.

क्या आचार संहिता के बीच होगा विधानसभा का मानसून सत्र? संविधान के जानकार राम नारायण यादव का कहना है कि संविधान के नियम के मुताबिक 12 सितंबर से पहले एक बार विधानसभा का सत्र होना है. वे कहते हैं कि आचार संहिता के बीच विधानसभा का सत्र बुलाने में कोई दिक्कत नहीं है. उनका कहना है कि ऐसा पहले भी कई राज्यों में हो चुका है. इसलिए हरियाणा में भी सत्र बुलाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल - Haryana Election Schedule

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में बीजेपी की चुनावी बैठक, हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन, जानें कब होगा मतदान - Bjp Meeting In Chandigarh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.