चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के कार्यालय में पार्टी के विधायकों से ऑब्जर्वर एक-एक कर उनकी राय जान रहे हैं, किसको विधायक दल का नेता बनाया जाए इसको लेकर उनसे उनकी राय जानी जा रही है. जिसके बाद विधायक अपनी बात उनके सामने रखकर पार्टी कार्यालय से निकल रहे हैं. वहीं, ऑब्जवर विधायकों की राय जानने के बाद रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिसे वह हाई कमान को सौंपेंगे. अपनी राय देने के बाद कार्यालय से निकल रहे सभी विधायकों का कहना है कि उन्होंने अपनी राय आब्जर्वर के सामने रख दी है. विधायक दल का नेता किसे बनाया जाए, यह बात उन्होंने ऑब्जर्वर को बता दी है. अब बाकी फैसला हाई कमान करेगा.
Haryana Live: कांग्रेस विधायक दल के नेता पर मंथन, एससी का वर्गीकरण हरियाणा में लागू- नायब सैनी, पराली के मुद्दे पर हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट में देगी जवाब - HARYANA LIVE UPDATES
![Haryana Live: कांग्रेस विधायक दल के नेता पर मंथन, एससी का वर्गीकरण हरियाणा में लागू- नायब सैनी, पराली के मुद्दे पर हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट में देगी जवाब Haryana Live Updates](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-10-2024/1200-675-22705007-thumbnail-16x9-haryanalivenew.gif?imwidth=3840)
![ETV Bharat Haryana Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/haryana-1716536142.jpeg)
Published : Oct 18, 2024, 8:51 AM IST
|Updated : Oct 18, 2024, 5:38 PM IST
आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. एक तरफ शपथ ग्रहण समारोह के बाद हरियाणा कैबिनेट की बैठक होगी. दूसरी तरफ आज कांग्रेस विधायक दल की भी बैठक होगी. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.
LIVE FEED
विधायक दल का नेता चुनने के लिए कांग्रेस के हर विधायक ने रखी अपनी राय
वन टू वन मीटिंग
हरियाणा कांग्रेस के कार्यालय में पार्टी के विधायकों से ऑब्जर्वर एक-एक कर उनकी राय जान रहे हैं. किसको विधायक दल का नेता बनाया जाए इसको लेकर उनसे उनकी राय जान रहे हैं. विधायक अपनी बात उनके सामने रखकर पार्टी कार्यालय से निकल रहे हैं. वही ऑब्जवर विधायकों की राय जाने के बाद रिपोर्ट तैयार करेंगे जिसे वह हाई कमान को सौंपेंगे. अपनी राय देने के बाद कार्यालय से निकल रहे सभी विधायकों का कहना है कि उन्होंने अपनी राय आब्जर्वर के सामने रख दी है. विधायक दल का नेता किसे बनाया जाए यह बात उन्होंने ऑब्जर्वर को बता दी है. अब बाकी फैसला हाई कमान करेगा.
पार्टी का निर्णय सर्वमान्य होगा- शैली चौधरी
कांग्रेस विधायक शैली चौधरी ने कहा कि बैठक के बाद ही तय होगा कि कांग्रेस विधायक दल का नेता कौन होगा. हम पार्टी के साथ हैं जो निर्णय लिया जाएगा वो सर्वमान्य होगा.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में चर्चा का एजेंडा
कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने विधायक दल की बैठक के बारे में बताया कि बैठक में चुनाव के दौरान क्या-क्या समस्याएं आई, उस पर भी चर्चा होगी.
किसान पराली नहीं जलायें
पराली के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई होने वाली है. इससे पहले हरियाणा के मंत्री महिपाल ढांडा ने किसानों से पराली नहीं जलाने का अनुरोध किया है.
-
#WATCH | Chandigarh: On stubble burning, Haryana Minister Mahipal Dhanda says, "...I would like to request the farmers who are practising stubble burning that please don't do this...There are several schemes made by the government for stubble-burning, take benefits of that and… pic.twitter.com/HhoLCXS2dW
— ANI (@ANI) October 18, 2024
दिल्ली दौरे पर नायब सैनी
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नायब सैनी दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम नायब सैनी दिल्ली में कई केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे. मंत्रियों के पोर्टफोलियो को लेकर केन्द्रीय नेताओं से सीएम की चर्चा हो सकती है.
थोड़ी देर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक
हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की थोड़ी देर में बैठक शुरू होगी जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा. बैठक में भाग लेने के लिए विधायकों के आने का सिलसिला जारी है. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विधायक अशोक अरोड़ा, चंद्रमोहन, विनेश फोगाट, रेनू बाला, शैली चौधरी और आदित्य सुरेजवाला समेत कई विधायक पहुंच चुके हैं. कांग्रेस पार्टी में विधायक दल के नेता के लिए हुड्डा गुट से अशोक अरोड़ा और सैलजा गुट से चन्द्र मोहन का नाम चर्चा में चल रहा है.
मंत्रियों ने पदभार संभाला
नायब सैनी मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों ने पदभार संभाल लिया. नायब सैनी ने खुद मत्रियों को उनके कमरे में बैठाया.
पराली पर क्या बोले नायब सैनी?
पराली जलाने पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "हरियाणा के किसान जागरूक हैं और मैं उन्हें बधाई देता हूं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी तारीफ की है. अगर कोई किसान पराली जलाता है तो हम उसे समझाएंगे. हम सब्सिडी पर यंत्र भी उपलब्ध करा रहे हैं. हमारे किसान बहुत जागरूक हैं और वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे". सुप्रीम कोर्ट में पराली को लेकर सुनवाई पर सीएम ने कहा कि हमारे चीफ सेक्रेटरी सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे और हमारे पराली प्रबंधन को लेकर जानकारी देंगे.
-
#WATCH | Chandigarh: On stubble burning, Haryana CM Nayab Singh Saini says, "... The farmers of Haryana are aware and I congratulate them because they were also praised by the Supreme Court. If a farmer burns stubble, then we will make him understand. We are also providing… pic.twitter.com/6RvvLdQBMd
— ANI (@ANI) October 18, 2024
अनिल विज का कांग्रेस पर निशाना
सचिवालय में कार्यभार संभालने के बाद हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा "आज हरियाणा कैबिनेट की पहली बैठक में धान की खरीद पर चर्चा हुई. डीएपी खाद पर चर्चा हुई ताकि सभी को जरूरत के हिसाब से डीएपी मिले. हमारे विरोधी जो रोज रात को स्वयंभू मुख्यमंत्री बनकर सोते थे, वो कई फीट उछलते थे कि एंटी इनकंबेंसी है. एंटी इनकंबेंसी कहां थी?. लोगों को लगा कि हमारी सरकार काम करने वाली है."
-
#WATCH | Chandigarh: After taking charge at the Secretariat, Haryana minister Anil Vij says, "Today, in the first meeting of the Haryana Cabinet, the purchase of paddy was discussed. DAP fertilizer was discussed so that everyone gets DAP as per their requirement... Our opponents,… pic.twitter.com/60U9zCbUSE
— ANI (@ANI) October 18, 2024
एससी के वर्गीकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करेंगे- नायब सैनी
कैबिनेट ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए नायब सैनी ने कहा " कैबिनेट मीटिंग में हमने अनुसूचित जाति के वर्गीकरण से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करने का फैसला लिया है. हमने फैसला किया है कि हम एससी के वर्गीकरण के बारे में सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा है, उसे लागू करेंगे."
-
#WATCH | Chandigarh: Addressing the cabinet briefing, Haryana CM Nayab Singh Saini says, "... In the cabinet meeting, we respected the Supreme Court's verdict related to the classification of the Schedule Caste. We have decided that we will implement what the Supreme Court said… pic.twitter.com/ucVtraWuuj
— ANI (@ANI) October 18, 2024
अपराधियों को सीएम की चेतावनी
कैबिनेट ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "हमारी सरकार नारी शक्ति को मजबूत करने की दिशा में काम करेगी. मैं उन लोगों को चेतावनी दे रहा हूं जो आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं या तो राज्य छोड़ दें या फिर सुधर जाएं. नहीं तो हम सुधार करेंगे..."
-
#WATCH | Chandigarh: Addressing the cabinet briefing, Haryana CM Nayab Singh Saini says, "... Our government will work towards strengthening Nari Shakti. I am warning the people who are involved in criminal activities. Either leave the state or improve yourselves. Otherwise, we… pic.twitter.com/rzBjRFu8xh
— ANI (@ANI) October 18, 2024
जनता ने कांग्रेस के नैरेटिव को ध्वस्त कर दिया- नायब सैनी
कैबिनेट की बैठक के बाद हरियाणा के सीएम ने कैबिनेट ब्रीफिंग की. उन्होंने कहा कि "हमने घोषणापत्र में वादा किया था कि हम किडनी के मरीजों को मुफ्त इलाज मुहैया कराएंगे. हमने उससे संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. हरियाणा सरकार किडनी डायलिसिस का खर्च वहन करेगी. मैं हरियाणा की जनता को तीसरी बार भारी जनादेश देने और पीएम मोदी की नीतियों को मंजूरी देने के लिए धन्यवाद देता हूं. हरियाणा की जनता ने विपक्ष के नैरेटिव को ध्वस्त कर दिया. कांग्रेस ने किसानों को भड़काने की कोशिश की. उन्होंने युवाओं में संदेह पैदा किया. उन्होंने हरियाणा के एथलीटों का इस्तेमाल किया. एथलीट हमारे देश का गौरव हैं. पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में किसानों के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. हरियाणा की जनता ने पीएम मोदी की नीतियों को मंजूरी दी है और कांग्रेस के नैरेटिव को ध्वस्त कर दिया है."
-
#WATCH | Chandigarh: Addressing the cabinet briefing, Haryana CM Nayab Singh Saini says, "We had promised in the manifesto that we will provide free treatment to kidney patients. We have signed the file regarding that... Haryana government will bear the expense of kidney… pic.twitter.com/83DRw6Lt0f
— ANI (@ANI) October 18, 2024
सीएम ने मंत्रियों को अपने कमरे में बैठाया
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय में अपने नए मंत्रिमंडल सहयोगियों से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी.
-
#WATCH | Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini met and congratulated his new Cabinet colleagues at the Haryana Civil Secretariat, in Chandigarh. pic.twitter.com/tV73XuOpHX
— ANI (@ANI) October 18, 2024
मुख्यमंत्री नायब सिंह का पहला बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कार्यभार संभालते ही पहला बड़ा फैसला लिया है. राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में क्रोनिक किडनी रोगियों के लिए निःशुल्क डायलिसिस सेवा उपलब्ध रहेगी.भविष्य में सभी मेडिकल कॉलेज में भी निःशुल्क डायलिसिस सुविधा प्रदान की जाएगी.
-
#WATCH | BJP's Nayab Singh Saini takes charge as the Chief Minister of Haryana at the Haryana Civil Secretariat in Chandigarh
— ANI (@ANI) October 18, 2024
(Source: CMO) pic.twitter.com/lTDBETPXvr
हरियाणा के मंत्रियों को सचिवालय में कमरे अलॉट
हरियाणा के मंत्रियों को सचिवालय में कमरे अलॉट कर दिए गए हैं. कैबिनेट मंत्री आरती राव को कमरा नंबर 43सी मिला है. रणबीर गंगवा को कमरा नंबर 43ए मिला है. राव नरबीर को कमरा नंबर 39 मिला है. कृष्ण लाल पंवार को कमरा नंबर 34 मिला है. अनिल विज को कमरा नंबर 32 यानी पुराना कमरा ही मिला है. कृष्ण बेदी को कमरा नंबर 24 मिला है. श्रुति चौधरी को कमरा नंबर 31 मिला है. विपुल गोयल को कमरा नंबर 49 मिला है. श्याम सिंह राणा कमरा नंबर 47 मिला है.
हरियाणा के सीएम नायब सैनी से संभाला कार्यभार
हरियाणा के सीएम नायब सैनी से कार्यभार संभाल लिया है. सीएम नायब सैनी ने ट्वीट कर लिखा "हरियाणा प्रदेश के अपने 2.80 करोड़ परिवारजनों की अनथक सेवा का व्रत लेकर प्रदेश के मुख्य सेवक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। मैं भावुक और नतमस्तक हूं। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का संकल्प सर्वोपरि है। हरियाणा प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ,समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमारी पूर्ण बहुमत की ये सरकार सेवा, सुशासन,समानता,समृद्धि और गरीब कल्याण के लिए समर्पित होगी।"
-
.हरियाणा प्रदेश के अपने 2.80 करोड़ परिवारजनों की अनथक सेवा का व्रत लेकर प्रदेश के मुख्य सेवक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 18, 2024
मैं भावुक और नतमस्तक हूं।सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास का संकल्प सर्वोपरि है।
हरियाणा प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ,समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में… pic.twitter.com/V7QkgLUd4V
हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक शुरू
हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई है. हरियाणा सरकार के गठन के बाद अब सचिवालय में भी हलचल तेज हो गई है. एक तरफ कैबिनेट की पहली बैठक सीएम की अध्यक्षता में हो रही है. वहीं नए मंत्रियों को कमरे भी अलॉट हो गए हैं. ज्यादातर नौ मंत्रियों के कमरे आठवें फ्लोर पर हैं. एक मंत्री का नौवें फ्लोर पर है. बाकी दो मंत्रियों के पांचवें और छठे फ्लोर पर हैं.
सीएम नायब सैनी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सचिवालय पहुंच चुके हैं. शपथ लेने के बाद आज पहली बार नायब सैनी सचिवालय पहुंचे. सचिवालय में उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
-
#WATCH | Haryana CM Nayab Singh Saini receives guard of honour at the Haryana Civil Secretariat, Chandigarh pic.twitter.com/ikiSuVGXTc
— ANI (@ANI) October 18, 2024
चंडीगढ़ दौरे पर आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
चंडीगढ़: आज भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ चंडीगढ़ एयरपोर्ट से होते हुए मोहाली पहुंचेंगे. उपराष्ट्रपति यहां इंडियन स्कूल बिजनेस नॉलेज सिटी सेक्टर 81 मोहाली में लीडरशिप समिट का उद्घाटन करेंगे. जानकारी के मुताबिक आईबीएस लीडरशिप समिट का एकदिवसीय आयोजन रखा जा रहा है. जिसको संबोधन करने के लिए भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंच रहे हैं.
सचिवालय पहुंचे नायब सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सचिवालय पहुंच गये हैं. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आज पहली बार नायब सैनी सचिवालय पहुंचे. सचिवालय में उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक
चंडीगढ़ में आज हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में अशोक गहलोत, प्रताप सिंह बाजवा बतौर ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे. दोपहर 3 बजे कांग्रेस ऑफिस में ये बैठक होगी. बैठक में हरियाणा विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा.
हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज
हरियाणा मंत्रिमंडल के गठन के बाद हरियाणा कैबिनेट की पहली कैबिनेट बैठक सचिवालय में आज होने जा रही है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद हरियाणा कैबिनेट की ये पहली बैठक होगी. मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सभी 13 मंत्री शामिल होंगे.
प्रोटेम स्पीकर का होगा चुनाव
मंत्रिमंडल की पहली बैठक में विधानसभा के सत्र को लेकर फैसला हो सकता है. इस सत्र में विधानसभा के सभी नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. हालांकि इससे पहले प्रोटेम स्पीकर का चयन होगा. जो सभी विधायकों को शपथ दिलाता है. वहीं विधानसभा के सबसे सीनियर नेता को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है.
मंत्रियों के विभागों का बंटवारा होगा
आज सभी नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो सकता है. जिसके बाद मंत्रियों को हरियाणा सचिवालय में कमरे अलॉट कर दिए जाएंगे. जिसके बाद वे सभी अपने विभागों का कार्यभार संभालने के साथ ही अपना कामकाज भी शुरू करेंगे.
आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. एक तरफ शपथ ग्रहण समारोह के बाद हरियाणा कैबिनेट की बैठक होगी. दूसरी तरफ आज कांग्रेस विधायक दल की भी बैठक होगी. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.
LIVE FEED
विधायक दल का नेता चुनने के लिए कांग्रेस के हर विधायक ने रखी अपनी राय
चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के कार्यालय में पार्टी के विधायकों से ऑब्जर्वर एक-एक कर उनकी राय जान रहे हैं, किसको विधायक दल का नेता बनाया जाए इसको लेकर उनसे उनकी राय जानी जा रही है. जिसके बाद विधायक अपनी बात उनके सामने रखकर पार्टी कार्यालय से निकल रहे हैं. वहीं, ऑब्जवर विधायकों की राय जानने के बाद रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिसे वह हाई कमान को सौंपेंगे. अपनी राय देने के बाद कार्यालय से निकल रहे सभी विधायकों का कहना है कि उन्होंने अपनी राय आब्जर्वर के सामने रख दी है. विधायक दल का नेता किसे बनाया जाए, यह बात उन्होंने ऑब्जर्वर को बता दी है. अब बाकी फैसला हाई कमान करेगा.
वन टू वन मीटिंग
हरियाणा कांग्रेस के कार्यालय में पार्टी के विधायकों से ऑब्जर्वर एक-एक कर उनकी राय जान रहे हैं. किसको विधायक दल का नेता बनाया जाए इसको लेकर उनसे उनकी राय जान रहे हैं. विधायक अपनी बात उनके सामने रखकर पार्टी कार्यालय से निकल रहे हैं. वही ऑब्जवर विधायकों की राय जाने के बाद रिपोर्ट तैयार करेंगे जिसे वह हाई कमान को सौंपेंगे. अपनी राय देने के बाद कार्यालय से निकल रहे सभी विधायकों का कहना है कि उन्होंने अपनी राय आब्जर्वर के सामने रख दी है. विधायक दल का नेता किसे बनाया जाए यह बात उन्होंने ऑब्जर्वर को बता दी है. अब बाकी फैसला हाई कमान करेगा.
पार्टी का निर्णय सर्वमान्य होगा- शैली चौधरी
कांग्रेस विधायक शैली चौधरी ने कहा कि बैठक के बाद ही तय होगा कि कांग्रेस विधायक दल का नेता कौन होगा. हम पार्टी के साथ हैं जो निर्णय लिया जाएगा वो सर्वमान्य होगा.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में चर्चा का एजेंडा
कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने विधायक दल की बैठक के बारे में बताया कि बैठक में चुनाव के दौरान क्या-क्या समस्याएं आई, उस पर भी चर्चा होगी.
किसान पराली नहीं जलायें
पराली के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई होने वाली है. इससे पहले हरियाणा के मंत्री महिपाल ढांडा ने किसानों से पराली नहीं जलाने का अनुरोध किया है.
-
#WATCH | Chandigarh: On stubble burning, Haryana Minister Mahipal Dhanda says, "...I would like to request the farmers who are practising stubble burning that please don't do this...There are several schemes made by the government for stubble-burning, take benefits of that and… pic.twitter.com/HhoLCXS2dW
— ANI (@ANI) October 18, 2024
दिल्ली दौरे पर नायब सैनी
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नायब सैनी दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम नायब सैनी दिल्ली में कई केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे. मंत्रियों के पोर्टफोलियो को लेकर केन्द्रीय नेताओं से सीएम की चर्चा हो सकती है.
थोड़ी देर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक
हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की थोड़ी देर में बैठक शुरू होगी जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा. बैठक में भाग लेने के लिए विधायकों के आने का सिलसिला जारी है. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विधायक अशोक अरोड़ा, चंद्रमोहन, विनेश फोगाट, रेनू बाला, शैली चौधरी और आदित्य सुरेजवाला समेत कई विधायक पहुंच चुके हैं. कांग्रेस पार्टी में विधायक दल के नेता के लिए हुड्डा गुट से अशोक अरोड़ा और सैलजा गुट से चन्द्र मोहन का नाम चर्चा में चल रहा है.
मंत्रियों ने पदभार संभाला
नायब सैनी मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों ने पदभार संभाल लिया. नायब सैनी ने खुद मत्रियों को उनके कमरे में बैठाया.
पराली पर क्या बोले नायब सैनी?
पराली जलाने पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "हरियाणा के किसान जागरूक हैं और मैं उन्हें बधाई देता हूं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी तारीफ की है. अगर कोई किसान पराली जलाता है तो हम उसे समझाएंगे. हम सब्सिडी पर यंत्र भी उपलब्ध करा रहे हैं. हमारे किसान बहुत जागरूक हैं और वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे". सुप्रीम कोर्ट में पराली को लेकर सुनवाई पर सीएम ने कहा कि हमारे चीफ सेक्रेटरी सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे और हमारे पराली प्रबंधन को लेकर जानकारी देंगे.
-
#WATCH | Chandigarh: On stubble burning, Haryana CM Nayab Singh Saini says, "... The farmers of Haryana are aware and I congratulate them because they were also praised by the Supreme Court. If a farmer burns stubble, then we will make him understand. We are also providing… pic.twitter.com/6RvvLdQBMd
— ANI (@ANI) October 18, 2024
अनिल विज का कांग्रेस पर निशाना
सचिवालय में कार्यभार संभालने के बाद हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा "आज हरियाणा कैबिनेट की पहली बैठक में धान की खरीद पर चर्चा हुई. डीएपी खाद पर चर्चा हुई ताकि सभी को जरूरत के हिसाब से डीएपी मिले. हमारे विरोधी जो रोज रात को स्वयंभू मुख्यमंत्री बनकर सोते थे, वो कई फीट उछलते थे कि एंटी इनकंबेंसी है. एंटी इनकंबेंसी कहां थी?. लोगों को लगा कि हमारी सरकार काम करने वाली है."
-
#WATCH | Chandigarh: After taking charge at the Secretariat, Haryana minister Anil Vij says, "Today, in the first meeting of the Haryana Cabinet, the purchase of paddy was discussed. DAP fertilizer was discussed so that everyone gets DAP as per their requirement... Our opponents,… pic.twitter.com/60U9zCbUSE
— ANI (@ANI) October 18, 2024
एससी के वर्गीकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करेंगे- नायब सैनी
कैबिनेट ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए नायब सैनी ने कहा " कैबिनेट मीटिंग में हमने अनुसूचित जाति के वर्गीकरण से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करने का फैसला लिया है. हमने फैसला किया है कि हम एससी के वर्गीकरण के बारे में सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा है, उसे लागू करेंगे."
-
#WATCH | Chandigarh: Addressing the cabinet briefing, Haryana CM Nayab Singh Saini says, "... In the cabinet meeting, we respected the Supreme Court's verdict related to the classification of the Schedule Caste. We have decided that we will implement what the Supreme Court said… pic.twitter.com/ucVtraWuuj
— ANI (@ANI) October 18, 2024
अपराधियों को सीएम की चेतावनी
कैबिनेट ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "हमारी सरकार नारी शक्ति को मजबूत करने की दिशा में काम करेगी. मैं उन लोगों को चेतावनी दे रहा हूं जो आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं या तो राज्य छोड़ दें या फिर सुधर जाएं. नहीं तो हम सुधार करेंगे..."
-
#WATCH | Chandigarh: Addressing the cabinet briefing, Haryana CM Nayab Singh Saini says, "... Our government will work towards strengthening Nari Shakti. I am warning the people who are involved in criminal activities. Either leave the state or improve yourselves. Otherwise, we… pic.twitter.com/rzBjRFu8xh
— ANI (@ANI) October 18, 2024
जनता ने कांग्रेस के नैरेटिव को ध्वस्त कर दिया- नायब सैनी
कैबिनेट की बैठक के बाद हरियाणा के सीएम ने कैबिनेट ब्रीफिंग की. उन्होंने कहा कि "हमने घोषणापत्र में वादा किया था कि हम किडनी के मरीजों को मुफ्त इलाज मुहैया कराएंगे. हमने उससे संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. हरियाणा सरकार किडनी डायलिसिस का खर्च वहन करेगी. मैं हरियाणा की जनता को तीसरी बार भारी जनादेश देने और पीएम मोदी की नीतियों को मंजूरी देने के लिए धन्यवाद देता हूं. हरियाणा की जनता ने विपक्ष के नैरेटिव को ध्वस्त कर दिया. कांग्रेस ने किसानों को भड़काने की कोशिश की. उन्होंने युवाओं में संदेह पैदा किया. उन्होंने हरियाणा के एथलीटों का इस्तेमाल किया. एथलीट हमारे देश का गौरव हैं. पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में किसानों के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. हरियाणा की जनता ने पीएम मोदी की नीतियों को मंजूरी दी है और कांग्रेस के नैरेटिव को ध्वस्त कर दिया है."
-
#WATCH | Chandigarh: Addressing the cabinet briefing, Haryana CM Nayab Singh Saini says, "We had promised in the manifesto that we will provide free treatment to kidney patients. We have signed the file regarding that... Haryana government will bear the expense of kidney… pic.twitter.com/83DRw6Lt0f
— ANI (@ANI) October 18, 2024
सीएम ने मंत्रियों को अपने कमरे में बैठाया
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय में अपने नए मंत्रिमंडल सहयोगियों से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी.
-
#WATCH | Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini met and congratulated his new Cabinet colleagues at the Haryana Civil Secretariat, in Chandigarh. pic.twitter.com/tV73XuOpHX
— ANI (@ANI) October 18, 2024
मुख्यमंत्री नायब सिंह का पहला बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कार्यभार संभालते ही पहला बड़ा फैसला लिया है. राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में क्रोनिक किडनी रोगियों के लिए निःशुल्क डायलिसिस सेवा उपलब्ध रहेगी.भविष्य में सभी मेडिकल कॉलेज में भी निःशुल्क डायलिसिस सुविधा प्रदान की जाएगी.
-
#WATCH | BJP's Nayab Singh Saini takes charge as the Chief Minister of Haryana at the Haryana Civil Secretariat in Chandigarh
— ANI (@ANI) October 18, 2024
(Source: CMO) pic.twitter.com/lTDBETPXvr
हरियाणा के मंत्रियों को सचिवालय में कमरे अलॉट
हरियाणा के मंत्रियों को सचिवालय में कमरे अलॉट कर दिए गए हैं. कैबिनेट मंत्री आरती राव को कमरा नंबर 43सी मिला है. रणबीर गंगवा को कमरा नंबर 43ए मिला है. राव नरबीर को कमरा नंबर 39 मिला है. कृष्ण लाल पंवार को कमरा नंबर 34 मिला है. अनिल विज को कमरा नंबर 32 यानी पुराना कमरा ही मिला है. कृष्ण बेदी को कमरा नंबर 24 मिला है. श्रुति चौधरी को कमरा नंबर 31 मिला है. विपुल गोयल को कमरा नंबर 49 मिला है. श्याम सिंह राणा कमरा नंबर 47 मिला है.
हरियाणा के सीएम नायब सैनी से संभाला कार्यभार
हरियाणा के सीएम नायब सैनी से कार्यभार संभाल लिया है. सीएम नायब सैनी ने ट्वीट कर लिखा "हरियाणा प्रदेश के अपने 2.80 करोड़ परिवारजनों की अनथक सेवा का व्रत लेकर प्रदेश के मुख्य सेवक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। मैं भावुक और नतमस्तक हूं। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का संकल्प सर्वोपरि है। हरियाणा प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ,समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमारी पूर्ण बहुमत की ये सरकार सेवा, सुशासन,समानता,समृद्धि और गरीब कल्याण के लिए समर्पित होगी।"
-
.हरियाणा प्रदेश के अपने 2.80 करोड़ परिवारजनों की अनथक सेवा का व्रत लेकर प्रदेश के मुख्य सेवक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 18, 2024
मैं भावुक और नतमस्तक हूं।सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास का संकल्प सर्वोपरि है।
हरियाणा प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ,समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में… pic.twitter.com/V7QkgLUd4V
हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक शुरू
हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई है. हरियाणा सरकार के गठन के बाद अब सचिवालय में भी हलचल तेज हो गई है. एक तरफ कैबिनेट की पहली बैठक सीएम की अध्यक्षता में हो रही है. वहीं नए मंत्रियों को कमरे भी अलॉट हो गए हैं. ज्यादातर नौ मंत्रियों के कमरे आठवें फ्लोर पर हैं. एक मंत्री का नौवें फ्लोर पर है. बाकी दो मंत्रियों के पांचवें और छठे फ्लोर पर हैं.
सीएम नायब सैनी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सचिवालय पहुंच चुके हैं. शपथ लेने के बाद आज पहली बार नायब सैनी सचिवालय पहुंचे. सचिवालय में उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
-
#WATCH | Haryana CM Nayab Singh Saini receives guard of honour at the Haryana Civil Secretariat, Chandigarh pic.twitter.com/ikiSuVGXTc
— ANI (@ANI) October 18, 2024
चंडीगढ़ दौरे पर आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
चंडीगढ़: आज भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ चंडीगढ़ एयरपोर्ट से होते हुए मोहाली पहुंचेंगे. उपराष्ट्रपति यहां इंडियन स्कूल बिजनेस नॉलेज सिटी सेक्टर 81 मोहाली में लीडरशिप समिट का उद्घाटन करेंगे. जानकारी के मुताबिक आईबीएस लीडरशिप समिट का एकदिवसीय आयोजन रखा जा रहा है. जिसको संबोधन करने के लिए भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंच रहे हैं.
सचिवालय पहुंचे नायब सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सचिवालय पहुंच गये हैं. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आज पहली बार नायब सैनी सचिवालय पहुंचे. सचिवालय में उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक
चंडीगढ़ में आज हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में अशोक गहलोत, प्रताप सिंह बाजवा बतौर ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे. दोपहर 3 बजे कांग्रेस ऑफिस में ये बैठक होगी. बैठक में हरियाणा विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा.
हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज
हरियाणा मंत्रिमंडल के गठन के बाद हरियाणा कैबिनेट की पहली कैबिनेट बैठक सचिवालय में आज होने जा रही है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद हरियाणा कैबिनेट की ये पहली बैठक होगी. मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सभी 13 मंत्री शामिल होंगे.
प्रोटेम स्पीकर का होगा चुनाव
मंत्रिमंडल की पहली बैठक में विधानसभा के सत्र को लेकर फैसला हो सकता है. इस सत्र में विधानसभा के सभी नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. हालांकि इससे पहले प्रोटेम स्पीकर का चयन होगा. जो सभी विधायकों को शपथ दिलाता है. वहीं विधानसभा के सबसे सीनियर नेता को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है.
मंत्रियों के विभागों का बंटवारा होगा
आज सभी नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो सकता है. जिसके बाद मंत्रियों को हरियाणा सचिवालय में कमरे अलॉट कर दिए जाएंगे. जिसके बाद वे सभी अपने विभागों का कार्यभार संभालने के साथ ही अपना कामकाज भी शुरू करेंगे.