ETV Bharat / state

हरियाणा बजट सत्र : कानून-व्यवस्था, किसानों के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, मंगलवार तक विधानसभा स्थगित

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 26, 2024, 11:03 AM IST

Updated : Feb 26, 2024, 6:56 PM IST

Haryana budget session 2024
हरियाणा विधानसभा बजट सत्र

18:52 February 26

हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित

विधानसभा स्थगित : हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक स्थगित

18:47 February 26

कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती मेला प्राधिकरण विधेयक पर पूछा सवाल

कांग्रेस के सवाल : हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में कई अहम बिल लाए गए. हरियाणा ट्रेवल एजेंट पंजीकरण विनियम विधेयक 2024, हिसार महानगर विकास प्राधिकरण विधेयक 2024, निजी कोचिंग संस्थानों का पंजीकरण और विनियम विधेयक 2024, हरियाणा पिछड़ा वर्ग संशोधन विधेयक 2024, अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती मेला प्राधिकरण विधेयक 2024 पटल पर रखा गया. कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि गीता जयंती समारोह पहले भी मनाते रहे हैं. सरकार को अलग प्राधिकरण बनाने की क्या जरूरत पड़ गई. CM ने कहा कि नए प्राधिकरण बनाने से KDB की व्यवस्था पर कोई फर्क नही पड़ेगा.अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती मेला प्राधिकरण विधेयक 2024 को पारित भी कर दिया गया. सदन में शव सम्मान विधेयक 2024 पर भी चर्चा हुई.

17:13 February 26

कांग्रेस विधायक ने कहा- किसानों को दी जाए MSP की गारंटी

"MSP की गारंटी दीजिए" : कांग्रेस विधायक अमित सिहाग ने बोलते हुए कहा कि एक कानून लाइए और अन्नदाताओं को एमएसपी की गारंटी दीजिए. सिर्फ किसानों का ब्याज माफ करने का काम ना कीजिए. पूरा ऋण माफ करने का काम कीजिए.

17:06 February 26

किरण चौधरी ने सरकार को घेरा, पूछा- किसानों के रास्ते में क्यों बनाई जा रही दीवारें ?

किसानों के रास्ते में दीवारें क्यों ? : कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि जब केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून वापस लिए थे, तब किसानों को आश्वासन दिया गया था कि न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून बनाया जाएगा. लेकिन आज MSP की मांग करने वाले किसानों के रास्ते में दीवारें बनाई जा रही है. किसान शहीद हो रहे हैं. पिछले आंदोलन में भी 700 किसान शहीद हुए थे. किसानों को आतंकवादी और खालिस्तानी बताने की कोशिशें हो रही है. युवा बेरोजगार है ,किसान हताश है. इन सभी के लिए वर्तमान सरकार पूरी तरीके से जिम्मेदार है. वर्तमान बजट एक दिशाहीन बजट है. बजट में सभी वर्गों की अनदेखी हुई है. सरकार ने बजट में जो आंकड़े दिए हैं उनमें एकरूपता नहीं है. केंद्र सरकार टैक्स बंटवारे में भी हरियाणा के साथ भेदभाव कर रही है.

13:24 February 26

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही जारी है. सदन में नफे सिंह हत्याकांड में सीबीआई जांच के लिए सरकार तैयार हो गई है.

नफे सिंह हत्याकांड में सीबीआई जांच के लिए सरकार तैयार

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा में उठाई सीबीआई जांच की मांग: भूपेंद्र हुड्डा ने सत्ता पक्ष के विधायकों को लताड़ लगाते हुए कहा "नफे सिंह राठी के मामले में हाईकोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जांच होनी चाहिए. इससे कम कांग्रेस को कोई जांच मंजूर नहीं. प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है. आम आदमी से लेकर पूर्व विधायक और विधायक तक कोई सुरक्षित नहीं. हत्या, लूट, चोरी, डकैती की वारदात आम हो गई हैं. हमें हरेक आम आदमी की सुरक्षा पर चिंतित होना चाहिए. इतने गंभीर मामले पर चुप क्यों हैं सत्ता पक्ष के विधायक? क्यों नहीं कानून व्यवस्था के मामले में मुंह खोलते सत्ताधारी विधायक?"

नफे सिंह हत्याकांड में CBI जांच के लिए सरकार तैयार: सदन में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा "नफे सिंह हत्याकांड में हम सीबीआई जांच के लिए तैयार हैं. हाउस की अगर सीबीआई जांच से तसल्ली होती है तो हम सीबीआई जांच के लिए तैयार हैं."

इससे पहले जगबीर मलिक ने कहा "हरियाणा के हालात तो यूपी से ज्यादा खराब हैं. यहां कई दंगे हो चुके हैं. किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. सरकार अपराध रोकने के लिए गंभीर नहीं है. गृह विभाग का बजट आया है, क्या उसमें अपराधों को रोकने के लिए कोई प्रोविजन है? मेरी सरकार से प्रार्थना है कि इस इस मामले को गंभीरता ले. कल हम भी ऐसी घटनाओं का शिकार हो सकते हैं."

वहीं, आफताब अहमद ने कहा "हरियाणा में किसी भी शासन में लोगों के विश्वास के साथ ऐसा खिलवाड़ नहीं हुआ जैसा आज हो रहा है. नफे सिंह राठी द्वारा सुरक्षा मांगने के बाद भी सुरक्षा नहीं दी गई. गृह मंत्री कह रहे हैं कि मुझसे नहीं मांगी, लेकिन उन्होंने मांगी तो थी. नूंह में दंगे हुए, जबकि सीआईडी की तरफ से माहौल खराब होने की सूचना दे दी गई थी. सरकार अपराध के लिए गंभीर क्यों नहीं है. सरकार अपनी जिम्मेदारी से क्यों भागती है. अगर सरकार गंभीर होती तो ऐसा नहीं होता. सरकार अपराधियों को सजा दे. जो अधिकारी जानबूझकर ढील बरतते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए."

विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि नफे सिंह राठी के परिवार ने कहा कि उन्होंने सुरक्षा मांगी थी तो उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी गई. इसके पीछे क्या कारण हैं. कौन सा अधिकारी जिम्मेदार है. यह पहली राजनीतिक हत्या है. लोगों में डर का माहौल है. लोगों में विश्वास को बचाए रखने के लिए इस मामले की जल्द जांच होनी चाहिए और सीबीआई से जांच होनी चाहिए.

सत्ता पक्ष पर बरसे भूपेंद्र हुड्डा: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा "मैं आम आदमी के तौर पर कहता हूं कि आज हरियाणा में हर नागरिक डर के माहौल में है. अब तक प्रदेश में कितने ही मर्डर हुए, लेकिन हम गंभीर नहीं हुए. अब एक पूर्व विधायक को गोलियों से भून दिया गया. गृह मंत्री एनसीआरबी की रिपोर्ट पढ़ कर बताएं कि हम अपराध में कहां खड़े हैं? जो हुआ है इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए और जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में हो. उन्होंने सुरक्षा मांगी थी या नहीं मांगी थी यह भी बताया जाए. अगर मांगी थी तो उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी गई. सत्ता पक्ष के विधायक चुप क्यों बैठे हैं उन्हें भी बोलना चाहिए."

अनिल विज ने कहा "क्राइम बढ़ने की बात कहते हैं मैं बताता हूं क्राइम कब बढ़ा. 2004 में जब सत्ता में आए थे तो मर्डर होते थे 784. जब 2014 में छोड़कर गए तो 1106 कर दिया. एसटीएफ मामले की जांच कर रही है." इसपर कांग्रेस के विधायकों ने आपत्ति जताई. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा 2014 और 2023 कि एनसीआरबी की रिपोर्ट पर हम चर्चा करेंगे.

अनिल विज ने कहा जो गदर आप डाल गए उसको हम थाम रहे हैं और हमने थामा है.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा इसके बाद क्या लाइसेंस मिल गया क्या? भूपेंद्र हुड्डा ने कहा आप अपनी बात बताएं? इस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा परम्परा रहती है जब कोई घटना उठाई जाती है तो उसका जवाब दिया जाता है. कानून व्यवस्था का भी मुद्दा उठा है तो उसका भी जवाब दिया जाएगा. सीएम ने कहा पूरी बात को शांति से सुनें, उसके बाद भी कुछ बचेगा तो सेशन के अंत में मैं भी अपनी बात रखूंगा. एसटीएफ गैंग्स के लिए बनाई है. हमने 2022 में 473 गैंग्स पकड़ी, 2023 में 466 गैंग्स पकड़ी और 18 करोड़ बरामद किए. हमने मोस्ट वांटेड अपराधी 2023 में 354 और 2022 में 436 पकड़े हैं.

इसके बाद सदन की कार्यवाही 1 घंटे के लिए स्थगित कर दी गई.

12:59 February 26

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही जारी है. सदन में नफे सिंह हत्याकांड पर चर्चा जारी है.

'पुलिस कर्मचारियों का गलत जगह इस्तेमाल': कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा "नफे सिंह राठी के भतीजे ने एफआईआर में कई लोगों के नाम लिखवाए. उनकी हत्या तब हुई जब मुख्यमंत्री झज्जर में थे. सरकार ने पुलिस को किसानों को पीटने के लिए लगा रखा है. थोड़ी बहुत जो पुलिस बची है उन्हें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लगा दिया. अधिकारियों को भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लगा दिया जाता है. इसलिए बदमाशों के लिए ऐसी वारदात को अंजाम देना आसान हो गया."

'सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाए': कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद ने कहा "हमारे पड़ोस में बेशक आतंकवाद ने पैर फैलाए, लेकिन हरियाणा में ऐसा नहीं होना चाहिए. सरकार ने 70 प्रतिशत अपाहिजों पर 17-17 मुकदमे दर्ज कर दिए. सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाए. अधिकारियों को क्या जिम्मेदारी है? सरकार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय नहीं करती. सरकार इस तरह के मामलों के तह तक नहीं जाती. उन्होंने कहा कि सरकार दोषियों को सजा दे, लेकिन निर्दोषों को सजा न दे."

गोपाल कांडा ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग: नफे सिंह राठी की हत्या पर गोपाल कांडा ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा "नफे सिंह राठी की हत्या से मैं स्तब्ध हूं. ईश्वर उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें. ईश्वर परिवार को यह दुख सहन करने की ताकत दे. सरकार हत्याकांड के आरोपियों को जल्द पकड़े. इसके साथ ही इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो.

'नफे सिंह हत्याकांड से दहशत का माहौल': किरण चौधरी नें कहा "इस घटना से इलाके में दहशत का मोहाल बन गया है. रियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. व्यापारी असुरक्षित हैं, हत्याएं हो रही हैं. जिस तरह से गुंडे पुरे हरियाणा में वारदात को अंजाम दे रहे है. हमारे विधायक कुलदीप वत्स को धमकी मिली, अभी तक उसपर कुछ नहीं हुआ. जब MLA और पूर्व विधायकों के साथ ऐसा हो सकता है तो आम आदमी का क्या होगा. हरियाणा अपराध में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. हरियाणा. यूपी और बिहार से भी आगे निकल गया है. व्यापारी डरे हुए हैं. महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं. पुलिस इंटेलिजेंस फेल है. सरकार ने पुलिस को किसानों को रोकने के लिए लगा रखा है.यह एक राजनीतिक हत्या है इस मामले की जांच CBI से होनी चाहिए."

12:36 February 26

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही जारी है. सदन में नफे सिंह हत्याकांड में काम रोक प्रस्ताव पर चर्चा

हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराने की मांग: कांग्रेस विधायक रघुवीर कादयान ने कहा "हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच करवाई जाए. इस हत्याकांड में दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए. रघुबीर कादयान ने कहा कि ऐसा एक दम नहीं हुआ है. इसके लिए उनके परिवार ने चिंता जाहिर की थी. उनके परिवार वालों ने एसपी से भी चिंता जाहिर की थी. उनके परिवार के लोगों ने गृह मंत्री से भी मुलाकात की थी. इसके बाद भी उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी गई. जो एफआईआर दर्ज हुई है वो बीजेपी नेताओं के खिलाफ हुई है. ऐसा नहीं लगता कि इसमें निष्पक्ष जांच होगी. हरियाणा में पहला पॉलिटिकल मर्डर है. ऐसा हुआ तो भले लोग राजनीति में नहीं आएंगे. हाईकोर्ट के सिटिंग जज से इसकी जांच हो ताकि लोगों के मन में विश्वास पैदा हो. नफे सिंह ने कुश्ती में नाम रोशन किया था. भूतपूर्व विधायकों की एसोसिएशन के अध्यक्ष थे. नफे सिंह एक राजनीतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष थे."

'प्रदेश में हालात चिंताजनक': सदन में कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा "हमारे जिले से हमारे साथी की हत्या हुई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी कल (रविवार, 25 फरवरी को) झज्जर में थे. ऐसे में बदमाशों ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया. हरियाणा इस मामले में बहुत निम्न स्तर पर आ चुका है. प्रदेश में जो ऐसे हालात बने हैं यह चिंता का विषय है. सरकार ने किसानों को रोकने के लिए पुलिस लगा दी. हमें अपना राज्य सुरक्षित चाहिए. ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए. सुरक्षा हर व्यक्ति का अधिकार है."

विधायक नीरज शर्मा ने कहा "जब हम अपने संसाधनों का जरूरी जगह इस्तेमाल न करके दूसरी जगह उनका इस्तेमाल करेंगे तो ऐसी घटनाएं होंगी. हमारी सुरक्षा से ज्यादा हमारी जासूसी पर ध्यान लगाया जा रहा है. हमने प्रश्न लगाया था जिसमें पता चला कि 24 लोगों की सुरक्षा में 690 पुलिस कर्मियों को लगाया है. इस मामले की जांच सीबीआई से करानी चाहिए. इजराइल दौरे और पेगासस को लेकर मैंने सवाल लगाए. मुझे बताया गया कि आईपीएस अधिकारी निवेश लेने के लिए इजराइल गए."

12:26 February 26

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही जारी है. सदन में काम रोक प्रस्ताव मंजूर

सदन में काम रोको प्रस्ताव पर चर्चा: नफे सिंह राठी हत्याकांड में कांग्रेस ने काम रोको प्रस्ताव की मांग है. कांग्रेस विधायक रघुबीर कादयान ने कहा कि सदन में कानून व्यवस्था पर होनी चाहिए. रघुबीर कादयान ने स्पीकर से कहा कि नफे सिंह राठी और कानून व्यवस्था को लेकर काम रोको प्रस्ताव को स्वीकार किया जाए. उन्होंने सुरक्षा मांगी थी. उनकी राजनीतिक हत्या हुई है. स्पीकर ने कहा कि आज अंत में आधा घंटा तय कर देते हैं. ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत चर्चा कर लेते हैं. इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने कहा कि काम रोको प्रस्ताव लाना चाहिए. स्पीकर ने कहा आज के बिजनेस की लिस्ट जारी हो चुकी है. उसे रोकना सही नहीं है. ऐसे में कांग्रेस विधायक सदन में काम रोको प्रस्ताव पर अड़ गए. अंत में स्पीकर ने काम रोको प्रस्ताव मंजूर कर लिया. काम रोको प्रस्ताव पर आधे घंटे चर्चा होगी.

'वारदात में शामिल लोगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई': वहीं, कांग्रेस के इस मामले पर चर्चा करने की मांग के बीच गृह मंत्री अनिल विज ने जवाब देना शुरू किया है. अनिल विज ने कहा "नफे सिंह राठी मेरे दोस्त थे. इस घटना का पता चलते ही मैंने तुरंत अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए. मैंने कहा ‌कि हमने बड़े-बड़े केस सुलझाए हैं. इस केस को भी जल्द सुलझाएं. हमारी पुलिस हर तरीके से मामले की जांच कर रही है. नफे सिंह राठी के भतीजे ने जो FIR दर्ज कराई है, वह भी राजनीतिक लोगों के खिलाफ कराई है. इसमें किसी गैंग का नाम नहीं है. इस घटना के पीछे जो भी लोग हैं हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे."

12:25 February 26

सदन में उठा सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का मुद्दा: इसराना से कांग्रेस विधायक बलबीर सिंह ने सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने डीसी रेट पर लगे हजारों कर्मचारियों को पक्का किया था. सरकार इन सफाई कर्मचारियों को पक्का करे.

इस पर पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि जनसंख्या के हिसाब से सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा. पहले सफाई कर्मचारियों को 3525 दिए जाते थे. हम अब इन कर्मचारियों को 15,000 रुपए देते हुए. वर्दी भत्ता 3500 रुपए दिए रहे हैं. इनको ईपीएफ दे रहे हैं. इनको दयालु बीमा से जोड़ा है, जिसमें इनका 5 लाख रुपए का बीमा है.

इस पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि अब तक पक्का नहीं किया गया है. इस पर मंत्री ने कहा कि आपने इनको पहले ही पक्का क्यों नहीं लगाया. वहीं, हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस ने कितने कर्मचारियों को पक्का किया यह भी बताएं.

11:44 February 26

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही जारी है. सदन में कांग्रेस विधायक ने नगर निगम में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया.

कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने नगर निगमों में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. चिरंजीव ने कहा कि पिछले 9 सालों में नगर निगमों में भ्रष्टाचार बढ़ा है और सरकार ने भ्रष्टाचार कम करने के लिए क्या कार्रवाई की है.

सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि हमें सारी शिकायतें लिखित में दें हम सब पर कड़ी कार्रवाई करेंगे. इस पर विधायक ने कहा अगर हमें शिकायतें देनी पड़ेगी तो सरकार क्या कर रही है? कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने कहा जो मामले आपने बताए हैं हम सब पर कार्रवाई करेंगे.

11:33 February 26

सदन में कांग्रेस ने नफे सिंह राठी हत्याकांड की जांच CBI से कराने की मांग की है.

नफे सिंह राठी हत्याकांड की जांच CBI से कराने की मांग: नफे सिंह राठी की हत्या पर कांग्रेस ने हाई कोर्ट के सिटिंग जज या सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. इसके साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं, रघुबीर कादियान ने भी शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा "नफे सिंह राठी मेरे दोस्त थे. किसान परिवार में पैदा हुए. कुश्ती के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे. मेहनत ये उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी. मैं उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं. उनकी मौत सामान्य नहीं है. इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. उनकी हत्या के साथ उनके साथी की हत्या को भी जोड़ा जाए. यह राजनीतिक हत्या है. उन्हें सुरक्षा भी नहीं दी गई थी."

11:33 February 26

सदन में उठा गुरुग्राम नहर में बह रहे गंदे पानी का मुद्दा

कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने गुरुग्राम नहर में बह रहे गंदे पानी का मुद्दा उठाया. आफताब अहमद ने कहा कि गंदे पानी की वजह से लोगों पर, खेती पर और जानवरों तक पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. क्या वहां फिल्ट्रेशन प्लांट लगाया जाना चाहिए. क्या सरकार वहां प्लांट लगाएगी और क्या कदम उठाएगी.

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सवाल के जवाब में कहा है कि इसके लिए कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं जो जल्द पूरें होंगे. कंवरपाल गुर्जर ने कहा चार एजेंसियां हमारे पास आईं थीं, लेकिन उनका रेट ज्यादा था. हालांकि इस दिशा में काम किया जा रहा है. आफताब अहमद ने कहा जो लोग पानी गंदा कर रहे हैं उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. हमारे इलाके में तो कैंसर फैलना शुरू हो गया है.

11:05 February 26

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन सदन में नफे सिंह राठी को श्रद्धांजलि

बजट सत्र के पांचवे दिन सदन की कार्यवाही जारी है. सदन शुरू होने के साथ ही सीएम ने शोक प्रस्ताव रखा. इसके बाद सदन में नफे सिंह राठी को श्रद्धांजलि दी गई.

10:52 February 26

Haryana budget session 2024 Update: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का आज पांचवां दिन है. प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का आज पांचवां दिन है. प्रश्न काल के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज सदन में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड में जमकर हंगामे होने के आसार हैं. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने शोक प्रस्ताव रखा. सीएम ने इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या पर शोक प्रस्ताव रखा.

ये भी पढ़ें: INLD नेता नफे सिंह राठी हत्याकांड: परिजानों का ऐलान- आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कराएंगे पोस्टमार्टम, CCTV से सुलझेगी गुत्थी?

18:52 February 26

हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित

विधानसभा स्थगित : हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक स्थगित

18:47 February 26

कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती मेला प्राधिकरण विधेयक पर पूछा सवाल

कांग्रेस के सवाल : हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में कई अहम बिल लाए गए. हरियाणा ट्रेवल एजेंट पंजीकरण विनियम विधेयक 2024, हिसार महानगर विकास प्राधिकरण विधेयक 2024, निजी कोचिंग संस्थानों का पंजीकरण और विनियम विधेयक 2024, हरियाणा पिछड़ा वर्ग संशोधन विधेयक 2024, अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती मेला प्राधिकरण विधेयक 2024 पटल पर रखा गया. कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि गीता जयंती समारोह पहले भी मनाते रहे हैं. सरकार को अलग प्राधिकरण बनाने की क्या जरूरत पड़ गई. CM ने कहा कि नए प्राधिकरण बनाने से KDB की व्यवस्था पर कोई फर्क नही पड़ेगा.अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती मेला प्राधिकरण विधेयक 2024 को पारित भी कर दिया गया. सदन में शव सम्मान विधेयक 2024 पर भी चर्चा हुई.

17:13 February 26

कांग्रेस विधायक ने कहा- किसानों को दी जाए MSP की गारंटी

"MSP की गारंटी दीजिए" : कांग्रेस विधायक अमित सिहाग ने बोलते हुए कहा कि एक कानून लाइए और अन्नदाताओं को एमएसपी की गारंटी दीजिए. सिर्फ किसानों का ब्याज माफ करने का काम ना कीजिए. पूरा ऋण माफ करने का काम कीजिए.

17:06 February 26

किरण चौधरी ने सरकार को घेरा, पूछा- किसानों के रास्ते में क्यों बनाई जा रही दीवारें ?

किसानों के रास्ते में दीवारें क्यों ? : कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि जब केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून वापस लिए थे, तब किसानों को आश्वासन दिया गया था कि न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून बनाया जाएगा. लेकिन आज MSP की मांग करने वाले किसानों के रास्ते में दीवारें बनाई जा रही है. किसान शहीद हो रहे हैं. पिछले आंदोलन में भी 700 किसान शहीद हुए थे. किसानों को आतंकवादी और खालिस्तानी बताने की कोशिशें हो रही है. युवा बेरोजगार है ,किसान हताश है. इन सभी के लिए वर्तमान सरकार पूरी तरीके से जिम्मेदार है. वर्तमान बजट एक दिशाहीन बजट है. बजट में सभी वर्गों की अनदेखी हुई है. सरकार ने बजट में जो आंकड़े दिए हैं उनमें एकरूपता नहीं है. केंद्र सरकार टैक्स बंटवारे में भी हरियाणा के साथ भेदभाव कर रही है.

13:24 February 26

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही जारी है. सदन में नफे सिंह हत्याकांड में सीबीआई जांच के लिए सरकार तैयार हो गई है.

नफे सिंह हत्याकांड में सीबीआई जांच के लिए सरकार तैयार

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा में उठाई सीबीआई जांच की मांग: भूपेंद्र हुड्डा ने सत्ता पक्ष के विधायकों को लताड़ लगाते हुए कहा "नफे सिंह राठी के मामले में हाईकोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जांच होनी चाहिए. इससे कम कांग्रेस को कोई जांच मंजूर नहीं. प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है. आम आदमी से लेकर पूर्व विधायक और विधायक तक कोई सुरक्षित नहीं. हत्या, लूट, चोरी, डकैती की वारदात आम हो गई हैं. हमें हरेक आम आदमी की सुरक्षा पर चिंतित होना चाहिए. इतने गंभीर मामले पर चुप क्यों हैं सत्ता पक्ष के विधायक? क्यों नहीं कानून व्यवस्था के मामले में मुंह खोलते सत्ताधारी विधायक?"

नफे सिंह हत्याकांड में CBI जांच के लिए सरकार तैयार: सदन में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा "नफे सिंह हत्याकांड में हम सीबीआई जांच के लिए तैयार हैं. हाउस की अगर सीबीआई जांच से तसल्ली होती है तो हम सीबीआई जांच के लिए तैयार हैं."

इससे पहले जगबीर मलिक ने कहा "हरियाणा के हालात तो यूपी से ज्यादा खराब हैं. यहां कई दंगे हो चुके हैं. किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. सरकार अपराध रोकने के लिए गंभीर नहीं है. गृह विभाग का बजट आया है, क्या उसमें अपराधों को रोकने के लिए कोई प्रोविजन है? मेरी सरकार से प्रार्थना है कि इस इस मामले को गंभीरता ले. कल हम भी ऐसी घटनाओं का शिकार हो सकते हैं."

वहीं, आफताब अहमद ने कहा "हरियाणा में किसी भी शासन में लोगों के विश्वास के साथ ऐसा खिलवाड़ नहीं हुआ जैसा आज हो रहा है. नफे सिंह राठी द्वारा सुरक्षा मांगने के बाद भी सुरक्षा नहीं दी गई. गृह मंत्री कह रहे हैं कि मुझसे नहीं मांगी, लेकिन उन्होंने मांगी तो थी. नूंह में दंगे हुए, जबकि सीआईडी की तरफ से माहौल खराब होने की सूचना दे दी गई थी. सरकार अपराध के लिए गंभीर क्यों नहीं है. सरकार अपनी जिम्मेदारी से क्यों भागती है. अगर सरकार गंभीर होती तो ऐसा नहीं होता. सरकार अपराधियों को सजा दे. जो अधिकारी जानबूझकर ढील बरतते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए."

विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि नफे सिंह राठी के परिवार ने कहा कि उन्होंने सुरक्षा मांगी थी तो उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी गई. इसके पीछे क्या कारण हैं. कौन सा अधिकारी जिम्मेदार है. यह पहली राजनीतिक हत्या है. लोगों में डर का माहौल है. लोगों में विश्वास को बचाए रखने के लिए इस मामले की जल्द जांच होनी चाहिए और सीबीआई से जांच होनी चाहिए.

सत्ता पक्ष पर बरसे भूपेंद्र हुड्डा: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा "मैं आम आदमी के तौर पर कहता हूं कि आज हरियाणा में हर नागरिक डर के माहौल में है. अब तक प्रदेश में कितने ही मर्डर हुए, लेकिन हम गंभीर नहीं हुए. अब एक पूर्व विधायक को गोलियों से भून दिया गया. गृह मंत्री एनसीआरबी की रिपोर्ट पढ़ कर बताएं कि हम अपराध में कहां खड़े हैं? जो हुआ है इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए और जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में हो. उन्होंने सुरक्षा मांगी थी या नहीं मांगी थी यह भी बताया जाए. अगर मांगी थी तो उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी गई. सत्ता पक्ष के विधायक चुप क्यों बैठे हैं उन्हें भी बोलना चाहिए."

अनिल विज ने कहा "क्राइम बढ़ने की बात कहते हैं मैं बताता हूं क्राइम कब बढ़ा. 2004 में जब सत्ता में आए थे तो मर्डर होते थे 784. जब 2014 में छोड़कर गए तो 1106 कर दिया. एसटीएफ मामले की जांच कर रही है." इसपर कांग्रेस के विधायकों ने आपत्ति जताई. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा 2014 और 2023 कि एनसीआरबी की रिपोर्ट पर हम चर्चा करेंगे.

अनिल विज ने कहा जो गदर आप डाल गए उसको हम थाम रहे हैं और हमने थामा है.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा इसके बाद क्या लाइसेंस मिल गया क्या? भूपेंद्र हुड्डा ने कहा आप अपनी बात बताएं? इस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा परम्परा रहती है जब कोई घटना उठाई जाती है तो उसका जवाब दिया जाता है. कानून व्यवस्था का भी मुद्दा उठा है तो उसका भी जवाब दिया जाएगा. सीएम ने कहा पूरी बात को शांति से सुनें, उसके बाद भी कुछ बचेगा तो सेशन के अंत में मैं भी अपनी बात रखूंगा. एसटीएफ गैंग्स के लिए बनाई है. हमने 2022 में 473 गैंग्स पकड़ी, 2023 में 466 गैंग्स पकड़ी और 18 करोड़ बरामद किए. हमने मोस्ट वांटेड अपराधी 2023 में 354 और 2022 में 436 पकड़े हैं.

इसके बाद सदन की कार्यवाही 1 घंटे के लिए स्थगित कर दी गई.

12:59 February 26

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही जारी है. सदन में नफे सिंह हत्याकांड पर चर्चा जारी है.

'पुलिस कर्मचारियों का गलत जगह इस्तेमाल': कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा "नफे सिंह राठी के भतीजे ने एफआईआर में कई लोगों के नाम लिखवाए. उनकी हत्या तब हुई जब मुख्यमंत्री झज्जर में थे. सरकार ने पुलिस को किसानों को पीटने के लिए लगा रखा है. थोड़ी बहुत जो पुलिस बची है उन्हें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लगा दिया. अधिकारियों को भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लगा दिया जाता है. इसलिए बदमाशों के लिए ऐसी वारदात को अंजाम देना आसान हो गया."

'सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाए': कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद ने कहा "हमारे पड़ोस में बेशक आतंकवाद ने पैर फैलाए, लेकिन हरियाणा में ऐसा नहीं होना चाहिए. सरकार ने 70 प्रतिशत अपाहिजों पर 17-17 मुकदमे दर्ज कर दिए. सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाए. अधिकारियों को क्या जिम्मेदारी है? सरकार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय नहीं करती. सरकार इस तरह के मामलों के तह तक नहीं जाती. उन्होंने कहा कि सरकार दोषियों को सजा दे, लेकिन निर्दोषों को सजा न दे."

गोपाल कांडा ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग: नफे सिंह राठी की हत्या पर गोपाल कांडा ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा "नफे सिंह राठी की हत्या से मैं स्तब्ध हूं. ईश्वर उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें. ईश्वर परिवार को यह दुख सहन करने की ताकत दे. सरकार हत्याकांड के आरोपियों को जल्द पकड़े. इसके साथ ही इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो.

'नफे सिंह हत्याकांड से दहशत का माहौल': किरण चौधरी नें कहा "इस घटना से इलाके में दहशत का मोहाल बन गया है. रियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. व्यापारी असुरक्षित हैं, हत्याएं हो रही हैं. जिस तरह से गुंडे पुरे हरियाणा में वारदात को अंजाम दे रहे है. हमारे विधायक कुलदीप वत्स को धमकी मिली, अभी तक उसपर कुछ नहीं हुआ. जब MLA और पूर्व विधायकों के साथ ऐसा हो सकता है तो आम आदमी का क्या होगा. हरियाणा अपराध में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. हरियाणा. यूपी और बिहार से भी आगे निकल गया है. व्यापारी डरे हुए हैं. महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं. पुलिस इंटेलिजेंस फेल है. सरकार ने पुलिस को किसानों को रोकने के लिए लगा रखा है.यह एक राजनीतिक हत्या है इस मामले की जांच CBI से होनी चाहिए."

12:36 February 26

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही जारी है. सदन में नफे सिंह हत्याकांड में काम रोक प्रस्ताव पर चर्चा

हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराने की मांग: कांग्रेस विधायक रघुवीर कादयान ने कहा "हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच करवाई जाए. इस हत्याकांड में दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए. रघुबीर कादयान ने कहा कि ऐसा एक दम नहीं हुआ है. इसके लिए उनके परिवार ने चिंता जाहिर की थी. उनके परिवार वालों ने एसपी से भी चिंता जाहिर की थी. उनके परिवार के लोगों ने गृह मंत्री से भी मुलाकात की थी. इसके बाद भी उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी गई. जो एफआईआर दर्ज हुई है वो बीजेपी नेताओं के खिलाफ हुई है. ऐसा नहीं लगता कि इसमें निष्पक्ष जांच होगी. हरियाणा में पहला पॉलिटिकल मर्डर है. ऐसा हुआ तो भले लोग राजनीति में नहीं आएंगे. हाईकोर्ट के सिटिंग जज से इसकी जांच हो ताकि लोगों के मन में विश्वास पैदा हो. नफे सिंह ने कुश्ती में नाम रोशन किया था. भूतपूर्व विधायकों की एसोसिएशन के अध्यक्ष थे. नफे सिंह एक राजनीतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष थे."

'प्रदेश में हालात चिंताजनक': सदन में कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा "हमारे जिले से हमारे साथी की हत्या हुई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी कल (रविवार, 25 फरवरी को) झज्जर में थे. ऐसे में बदमाशों ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया. हरियाणा इस मामले में बहुत निम्न स्तर पर आ चुका है. प्रदेश में जो ऐसे हालात बने हैं यह चिंता का विषय है. सरकार ने किसानों को रोकने के लिए पुलिस लगा दी. हमें अपना राज्य सुरक्षित चाहिए. ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए. सुरक्षा हर व्यक्ति का अधिकार है."

विधायक नीरज शर्मा ने कहा "जब हम अपने संसाधनों का जरूरी जगह इस्तेमाल न करके दूसरी जगह उनका इस्तेमाल करेंगे तो ऐसी घटनाएं होंगी. हमारी सुरक्षा से ज्यादा हमारी जासूसी पर ध्यान लगाया जा रहा है. हमने प्रश्न लगाया था जिसमें पता चला कि 24 लोगों की सुरक्षा में 690 पुलिस कर्मियों को लगाया है. इस मामले की जांच सीबीआई से करानी चाहिए. इजराइल दौरे और पेगासस को लेकर मैंने सवाल लगाए. मुझे बताया गया कि आईपीएस अधिकारी निवेश लेने के लिए इजराइल गए."

12:26 February 26

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही जारी है. सदन में काम रोक प्रस्ताव मंजूर

सदन में काम रोको प्रस्ताव पर चर्चा: नफे सिंह राठी हत्याकांड में कांग्रेस ने काम रोको प्रस्ताव की मांग है. कांग्रेस विधायक रघुबीर कादयान ने कहा कि सदन में कानून व्यवस्था पर होनी चाहिए. रघुबीर कादयान ने स्पीकर से कहा कि नफे सिंह राठी और कानून व्यवस्था को लेकर काम रोको प्रस्ताव को स्वीकार किया जाए. उन्होंने सुरक्षा मांगी थी. उनकी राजनीतिक हत्या हुई है. स्पीकर ने कहा कि आज अंत में आधा घंटा तय कर देते हैं. ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत चर्चा कर लेते हैं. इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने कहा कि काम रोको प्रस्ताव लाना चाहिए. स्पीकर ने कहा आज के बिजनेस की लिस्ट जारी हो चुकी है. उसे रोकना सही नहीं है. ऐसे में कांग्रेस विधायक सदन में काम रोको प्रस्ताव पर अड़ गए. अंत में स्पीकर ने काम रोको प्रस्ताव मंजूर कर लिया. काम रोको प्रस्ताव पर आधे घंटे चर्चा होगी.

'वारदात में शामिल लोगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई': वहीं, कांग्रेस के इस मामले पर चर्चा करने की मांग के बीच गृह मंत्री अनिल विज ने जवाब देना शुरू किया है. अनिल विज ने कहा "नफे सिंह राठी मेरे दोस्त थे. इस घटना का पता चलते ही मैंने तुरंत अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए. मैंने कहा ‌कि हमने बड़े-बड़े केस सुलझाए हैं. इस केस को भी जल्द सुलझाएं. हमारी पुलिस हर तरीके से मामले की जांच कर रही है. नफे सिंह राठी के भतीजे ने जो FIR दर्ज कराई है, वह भी राजनीतिक लोगों के खिलाफ कराई है. इसमें किसी गैंग का नाम नहीं है. इस घटना के पीछे जो भी लोग हैं हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे."

12:25 February 26

सदन में उठा सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का मुद्दा: इसराना से कांग्रेस विधायक बलबीर सिंह ने सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने डीसी रेट पर लगे हजारों कर्मचारियों को पक्का किया था. सरकार इन सफाई कर्मचारियों को पक्का करे.

इस पर पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि जनसंख्या के हिसाब से सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा. पहले सफाई कर्मचारियों को 3525 दिए जाते थे. हम अब इन कर्मचारियों को 15,000 रुपए देते हुए. वर्दी भत्ता 3500 रुपए दिए रहे हैं. इनको ईपीएफ दे रहे हैं. इनको दयालु बीमा से जोड़ा है, जिसमें इनका 5 लाख रुपए का बीमा है.

इस पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि अब तक पक्का नहीं किया गया है. इस पर मंत्री ने कहा कि आपने इनको पहले ही पक्का क्यों नहीं लगाया. वहीं, हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस ने कितने कर्मचारियों को पक्का किया यह भी बताएं.

11:44 February 26

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही जारी है. सदन में कांग्रेस विधायक ने नगर निगम में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया.

कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने नगर निगमों में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. चिरंजीव ने कहा कि पिछले 9 सालों में नगर निगमों में भ्रष्टाचार बढ़ा है और सरकार ने भ्रष्टाचार कम करने के लिए क्या कार्रवाई की है.

सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि हमें सारी शिकायतें लिखित में दें हम सब पर कड़ी कार्रवाई करेंगे. इस पर विधायक ने कहा अगर हमें शिकायतें देनी पड़ेगी तो सरकार क्या कर रही है? कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने कहा जो मामले आपने बताए हैं हम सब पर कार्रवाई करेंगे.

11:33 February 26

सदन में कांग्रेस ने नफे सिंह राठी हत्याकांड की जांच CBI से कराने की मांग की है.

नफे सिंह राठी हत्याकांड की जांच CBI से कराने की मांग: नफे सिंह राठी की हत्या पर कांग्रेस ने हाई कोर्ट के सिटिंग जज या सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. इसके साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं, रघुबीर कादियान ने भी शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा "नफे सिंह राठी मेरे दोस्त थे. किसान परिवार में पैदा हुए. कुश्ती के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे. मेहनत ये उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी. मैं उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं. उनकी मौत सामान्य नहीं है. इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. उनकी हत्या के साथ उनके साथी की हत्या को भी जोड़ा जाए. यह राजनीतिक हत्या है. उन्हें सुरक्षा भी नहीं दी गई थी."

11:33 February 26

सदन में उठा गुरुग्राम नहर में बह रहे गंदे पानी का मुद्दा

कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने गुरुग्राम नहर में बह रहे गंदे पानी का मुद्दा उठाया. आफताब अहमद ने कहा कि गंदे पानी की वजह से लोगों पर, खेती पर और जानवरों तक पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. क्या वहां फिल्ट्रेशन प्लांट लगाया जाना चाहिए. क्या सरकार वहां प्लांट लगाएगी और क्या कदम उठाएगी.

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सवाल के जवाब में कहा है कि इसके लिए कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं जो जल्द पूरें होंगे. कंवरपाल गुर्जर ने कहा चार एजेंसियां हमारे पास आईं थीं, लेकिन उनका रेट ज्यादा था. हालांकि इस दिशा में काम किया जा रहा है. आफताब अहमद ने कहा जो लोग पानी गंदा कर रहे हैं उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. हमारे इलाके में तो कैंसर फैलना शुरू हो गया है.

11:05 February 26

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन सदन में नफे सिंह राठी को श्रद्धांजलि

बजट सत्र के पांचवे दिन सदन की कार्यवाही जारी है. सदन शुरू होने के साथ ही सीएम ने शोक प्रस्ताव रखा. इसके बाद सदन में नफे सिंह राठी को श्रद्धांजलि दी गई.

10:52 February 26

Haryana budget session 2024 Update: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का आज पांचवां दिन है. प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का आज पांचवां दिन है. प्रश्न काल के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज सदन में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड में जमकर हंगामे होने के आसार हैं. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने शोक प्रस्ताव रखा. सीएम ने इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या पर शोक प्रस्ताव रखा.

ये भी पढ़ें: INLD नेता नफे सिंह राठी हत्याकांड: परिजानों का ऐलान- आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कराएंगे पोस्टमार्टम, CCTV से सुलझेगी गुत्थी?

Last Updated : Feb 26, 2024, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.