- कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल होंगे हरियाणा दौरे पर
- अंबाला लोकसभा क्षेत्र के तहत जगाधरी में करेंगे जनसभा
- दोपहर बाद करीब 3:30 बजे चंडीगढ़ में करेंगे प्रेस वार्ता को संबोधित
HARYANA LIVE: 22 मई को हरियाणा आएंगे राहुल गांधी, चुनावी जनसभाओं को करेंगे संबोधित - HARYANA BREAKING NEWS - HARYANA BREAKING NEWS
Published : May 20, 2024, 10:32 AM IST
|Updated : May 20, 2024, 8:09 PM IST
20:08 May 20
20:06 May 20
- 22 को राहुल गांधी करेंगे हरियाणा में तीन चुनावी जनसभाएं
- पहली जनसभा चरखी दादरी में करेंगे संबोधित
- दूसरी जनसभा सोनीपत की अनाज मंडी में होगी
- तीसरा कार्यक्रम संविधान सम्मान सम्मेलन पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में होगा
17:12 May 20
- औरंगजेब की आत्मा कांग्रेस के अंदर घुस गई है - योगी
- ये रामभक्त और रामद्रोहियों के बीच का चुनाव है - योगी
लाइव देखने के लिए क्लिक करें - सिरसा से योगी आदित्यनाथ का संबोधन LIVE
17:10 May 20
- नए भारत से आज पाकिस्तान डरता है - योगी
- कांग्रेस विरासत टैक्स लगाने की बात करती है - योगी
- राम मंदिर बनाने का श्रेय आप लोगों को जाता है - योगी
लाइव देखने के लिए क्लिक करें - सिरसा से योगी आदित्यनाथ का संबोधन LIVE
17:07 May 20
- पाकिस्तान आज भूखे मरने की कगार पर है - योगी
लाइव देखने के लिए क्लिक करें - सिरसा से योगी आदित्यनाथ का संबोधन LIVE
17:05 May 20
- हम 400 पार की बात करते हैं तो कांग्रेस को चक्कर आता है - योगी
लाइव देखने के लिए क्लिक करें - सिरसा से योगी आदित्यनाथ का संबोधन LIVE
17:03 May 20
- पहले आतंकवाद और नक्सलवाद फैला हुआ था - योगी
लाइव देखने के लिए क्लिक करें - सिरसा से योगी आदित्यनाथ का संबोधन LIVE
17:02 May 20
- सिरसा की जनता को राम राम - योगी
लाइव देखने के लिए क्लिक करें - सिरसा से योगी आदित्यनाथ का संबोधन LIVE
17:00 May 20
- सिरसा में योगी आदित्यनाथ की स्पीच शुरू
लाइव देखने के लिए क्लिक करें - सिरसा से योगी आदित्यनाथ का संबोधन LIVE
16:17 May 20
- बीजेपी के रहते आरक्षण को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता - अमित शाह
- इलेक्शन के बाद कांग्रेस को दूरबीन से ढूंढना पड़ेगा - अमित शाह
- PoK हमारा था और हम PoK लेकर रहेंगे - अमित शाह
- 5 साल में 5 पीएम से देश चल सकता है क्या - अमित शाह
16:16 May 20
- हर तीसरा मेडल लाने वाला हरियाणा का धाकड़ होता है - अमित शाह
16:15 May 20
- 4 को काउंटिंग है और 6 को राहुल बाबा विदेश पहुंच जाएंगे - अमित शाह
16:13 May 20
- चुनाव का अंत कांग्रेस ढूंढों यात्रा से होगा - अमित शाह
16:09 May 20
- घोटाले करने वाले इंडी गठबंधन से हमारी लड़ाई है - अमित शाह
16:05 May 20
- हरियाणा में सभी सीटों पर राहुल बाबा का सूपड़ा साफ है - अमित शाह
16:04 May 20
- 4 चरण के चुनाव में मोदी 270 पार कर चुके हैं, अब उन्हें 400 पार कराना है - अमित शाह
16:02 May 20
- झज्जर में जय श्री राम के नारे के साथ अमित शाह ने शुरू की स्पीच
15:59 May 20
15:23 May 20
- आम आदमी पार्टी पर निशाना, AAP के दिन की शुरुआत झूठ से होती है - योगी
15:15 May 20
- प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण हुआ - योगी
15:12 May 20
- हमने सभी माफियाओं को जहन्नुम पहुंचा दिया - योगी
15:11 May 20
- दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा - योगी
15:10 May 20
- पहले की सरकार में गरीब भूखा मरता था - योगी
15:09 May 20
- देश में पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है - योगी
15:08 May 20
- आज भारत की सीमा सुरक्षित है - योगी आदित्यनाथ
15:07 May 20
- कुरुक्षेत्र में योगी आदित्यनाथ की रैली
14:23 May 20
- चुनाव के बाद राहुल गांधी वेकेशन पर चले जाएंगे - अमित शाह
14:21 May 20
- हरियाणा का जवान सीमा पर तैनात है - अमित शाह
14:20 May 20
- शहजादों और दामादों वाली कांग्रेस को 40 सीट नहीं मिलेगी - अमित शाह
14:17 May 20
- चुनाव के बाद कांग्रेस ढूंढों यात्रा निकालनी पड़ेगी - अमित शाह
14:15 May 20
- खिलाड़ियों के मानदेय में पीएम मोदी ने बढ़ोत्तरी की - अमित शाह
14:13 May 20
- बीजेपी सरकार पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब देती है - अमित शाह
14:12 May 20
- हरियाणा का जवान सीमा पर तैनात है - अमित शाह
- खेल में हरियाणा का अहम योगदान - अमित शाह
14:10 May 20
- अमित शाह की हिसार में चुनावी रैली
13:26 May 20
लोगों का आक्रोश भड़का
चरखी दादरी में गुस्साये नागरिकों ने झाडू चौक के समीप रोड जाम कर हंगामा किया. जाम के चलते वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. दरअसल चिलचिलाती गर्मी और पारा 45 डिग्री पार के बीच ना तो बिजली की आपूर्ति और ना ही पीने का पानी नसीब हो रहा है. ऐसे में दादरी शहर के नागरिकों का भी पारा हाई हो गया और झाडू चौक पर अवरोध लगाकर रोड जाम कर काफी हंगामा किया. इस दौरान जहां नागरिकों ने बिजली निगम अधिकारियों पर बार-बार अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं करने के आरोप लगाये वहीं अल्टीमेटम दिया कि वे लोकसभा चुनाव में वोटिंग नहीं करेंगे. हालांकि बाद में पुलिस व निगम अधिकारियों के आश्वासन पर जाम हटा दिया गया.
12:48 May 20
फरीदाबाद से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर का रोड शो
फरीदाबाद से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने बल्लभगढ़ शहर में रोड शो निकाला. पत्रकारों से बातचीत में गुर्जर ने कहा कि "वह अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं, और मतदाता तीसरी बार केंद्र में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को देख रहे हैं. भारी मतों से उनकी जीत होगी और केंद्र में भी भाजपा 400 पार पहुंच कर अपनी सरकार बनाएगी".
12:42 May 20
दीपेन्द्र हुड्डा का कांग्रेस पर प्रहार
राज्यसभा सांसद और रोहतक लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा भिवानी जिला के गांव खरक कलां में कांग्रेस के हिसार से प्रत्याशी जयप्रकाश के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन व सरकार ने उनके हेलिकॉप्टर को गांव खरक कलां के महाराणा प्रताप स्टेडियम में बने हेलीपेड पर उतरने की इजाजत नही दी. जिसके चलते वें कई घंटे जनसभा के लिए लेट हो गए. उन्होंने खरक व कलिंगा गांव के साथ अपना तीन पीढियों का रिश्ता जोड़ते हुए दोनों गांवों के ग्रामीणों को रिझाने का प्रयास किया. हालांकि जनसभा में प्रत्यासी जयप्रकाश नही पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा की प्रदेश व केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए जमकर भंड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की नजरों में इतनी बदनाम हो चुकी है कि भाजपा को अपना मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री सहित पूरी सरकार को ही बदलना पड़ा. उन्होंने कहा कि अब सीएम बदलने से कुछ नही होने वाला, अब तो जनता ही पूरी सकरार बदलने वाली है.
12:08 May 20
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चुनावी दौरा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. कैथल और पानीपत में उनकी चुनावी सभा होगी.
12:02 May 20
23 मई को भी आएंगे राहुल गांधी- दीपेन्द्र हुड्डा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 23 मई को भी हरियाणा में आएंगे. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि वे प्रदेश के किस लोकसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे. इससे पहले राहुल गांधी 22 मई को चरखी दादरी व सोनीपत में चुनाव प्रचार करेंगे. जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अंबाला लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी वरूण चौधरी के लिए वोट की अपील करेंगे. इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता दीपक हुड्डा ने रोहतक में दी.
11:52 May 20
किरण चौधरी के नाराजगी पर बोले दीपक बाबरिया
कांग्रेस नेता किरण चौधरी द्वारा उनकी पूछ न होने की बात कहने पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया का बयान सामने आया है. अंबाला में पत्रकारों से बात करते हुए दीपक बाबरिया ने कहा कि "किरण चौधरी ने उनसे बात की है, यह कम्युनिकेशन गैप है बाकि सब ठीक है".
11:17 May 20
वित्त मंत्री जेपी दलाल ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे सभा स्थल
प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी जिला के लोहारू हलके के बहल ब्लॉक के करीब एक दर्जन गांवों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी चौ. धर्मबीर सिंह के पक्ष में वोट की अपील की. इस दौरान जेपी दलाल ने भाजपा सरकार में कराए गए जन कल्याणकारी कार्यो की विस्तार से जानकारी दी. वित्त मंत्री जेपी दलाल का गांव में पहुंचने पर ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल के काफिले तथा ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत हुआ. वित्त मंत्री स्वयं ट्रैक्टर चलाकर सभा स्थल तक पहुंचे.
11:10 May 20
आप को झटका
चंडीगढ़ में आप को बड़ा झटका लगने वाला है. मलोया में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और आप के नेता रहे स्व. हरमोहन धवन के बेटे विक्रम धवन बीजेपी ज्वाइन करेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद शर्मा भी मलोया में होने वाली योगी की रैली में शामिल होंगे.
11:02 May 20
बीएसपी का कांग्रेस पर आरोप
बहुजन समाज पार्टी ने रोहतक से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा को बड़ा झटका दे दिया है. बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सोरखी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान कर दिया की रोहतक लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा को सबक सिखाने के लिए मतदान करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने साजिश रच कर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राजेश कुमार की खरीद फरोख्त की है, जिसके चलते राजेश कुमार ने बिना पार्टी से पूछे अपना नामांकन वापस ले लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदा बहुजन समाज के लोगों के प्रति भेदभाव का काम किया है. इसलिए रोहतक लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के सभी कार्यकर्ता दीपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ मतदान करेंगे. हालांकि उन्होंने किसी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की बात तो नहीं कही लेकिन उनका यह कहना था कि बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता का लक्ष्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा को सबक सिखाना है.
10:35 May 20
अंबाला में हरियाणा जन चेतना पार्टी को लगा बड़ा झटका
अंबाला में हरियाणा जन चेतना पार्टी को बड़ा झटका लगा है. एक साथ तीन पार्षदों ने HJCP को छोड़ कर कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है. नगर निगम डिप्टी मेयर राजेश मेहता, वार्ड 1 पार्षद जसबीर सिंह, वार्ड 19 पार्षद राकेश सिंगला कांग्रेस का दामन थाम लिया है. अंबाला कैंट स्थित कांग्रेस कार्यालय में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने पटका पहनाकर पार्टी ज्वाइन कराई. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निर्मल सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. पिछले दिनों ही हरियाणा जन चेतना पार्टी के संयोजक व पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर ये एलान किया था कि लोक सभा चुनाव में वो अंबाला लोक सभा प्रत्यासी बंतो कटारिया का समर्थन करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर उनके लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
10:25 May 20
बीजेपी के दिग्गजों की चुनावी सभा
हरियाणा में आज चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेताओं का दौरा है. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा में तीन जगहों में चुनावी सभा करेंगे. करनाल, हिसार, झज्जर में उनकी सभा होगी. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चंडीगढ़ के बाद कुरुक्षेत्र और सिरसा में रैली करेंगे.
10:24 May 20
10:07 May 20
भीषण गर्मी के कारण स्कूलों में छुट्टी
हरियाणा में भीषण गर्मी के कारण 11 जिलों के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. करनाल, कैथल और रेवाड़ी में पांचवीं क्लास तक, हिसार, कुरुक्षेत्र, सिरसा, जींद, सोनीपत, नूंह पानीपत और चरखी दादरी में 8वीं क्लास तक छुट्टी की घोषणा की गयी है. इन जगहों में 24 मई तक स्कूल बंद रहेंगे. बढ़ती गर्मी को देखते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश के सभी उपायुक्तों को पत्र जारी किया गया है. इसमें सभी जिलों के उपायुक्त को भीषण गर्मी के कारण स्कूलों की छुट्टी करने की पावर दी गई है.
20:08 May 20
- कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल होंगे हरियाणा दौरे पर
- अंबाला लोकसभा क्षेत्र के तहत जगाधरी में करेंगे जनसभा
- दोपहर बाद करीब 3:30 बजे चंडीगढ़ में करेंगे प्रेस वार्ता को संबोधित
20:06 May 20
- 22 को राहुल गांधी करेंगे हरियाणा में तीन चुनावी जनसभाएं
- पहली जनसभा चरखी दादरी में करेंगे संबोधित
- दूसरी जनसभा सोनीपत की अनाज मंडी में होगी
- तीसरा कार्यक्रम संविधान सम्मान सम्मेलन पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में होगा
17:12 May 20
- औरंगजेब की आत्मा कांग्रेस के अंदर घुस गई है - योगी
- ये रामभक्त और रामद्रोहियों के बीच का चुनाव है - योगी
लाइव देखने के लिए क्लिक करें - सिरसा से योगी आदित्यनाथ का संबोधन LIVE
17:10 May 20
- नए भारत से आज पाकिस्तान डरता है - योगी
- कांग्रेस विरासत टैक्स लगाने की बात करती है - योगी
- राम मंदिर बनाने का श्रेय आप लोगों को जाता है - योगी
लाइव देखने के लिए क्लिक करें - सिरसा से योगी आदित्यनाथ का संबोधन LIVE
17:07 May 20
- पाकिस्तान आज भूखे मरने की कगार पर है - योगी
लाइव देखने के लिए क्लिक करें - सिरसा से योगी आदित्यनाथ का संबोधन LIVE
17:05 May 20
- हम 400 पार की बात करते हैं तो कांग्रेस को चक्कर आता है - योगी
लाइव देखने के लिए क्लिक करें - सिरसा से योगी आदित्यनाथ का संबोधन LIVE
17:03 May 20
- पहले आतंकवाद और नक्सलवाद फैला हुआ था - योगी
लाइव देखने के लिए क्लिक करें - सिरसा से योगी आदित्यनाथ का संबोधन LIVE
17:02 May 20
- सिरसा की जनता को राम राम - योगी
लाइव देखने के लिए क्लिक करें - सिरसा से योगी आदित्यनाथ का संबोधन LIVE
17:00 May 20
- सिरसा में योगी आदित्यनाथ की स्पीच शुरू
लाइव देखने के लिए क्लिक करें - सिरसा से योगी आदित्यनाथ का संबोधन LIVE
16:17 May 20
- बीजेपी के रहते आरक्षण को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता - अमित शाह
- इलेक्शन के बाद कांग्रेस को दूरबीन से ढूंढना पड़ेगा - अमित शाह
- PoK हमारा था और हम PoK लेकर रहेंगे - अमित शाह
- 5 साल में 5 पीएम से देश चल सकता है क्या - अमित शाह
16:16 May 20
- हर तीसरा मेडल लाने वाला हरियाणा का धाकड़ होता है - अमित शाह
16:15 May 20
- 4 को काउंटिंग है और 6 को राहुल बाबा विदेश पहुंच जाएंगे - अमित शाह
16:13 May 20
- चुनाव का अंत कांग्रेस ढूंढों यात्रा से होगा - अमित शाह
16:09 May 20
- घोटाले करने वाले इंडी गठबंधन से हमारी लड़ाई है - अमित शाह
16:05 May 20
- हरियाणा में सभी सीटों पर राहुल बाबा का सूपड़ा साफ है - अमित शाह
16:04 May 20
- 4 चरण के चुनाव में मोदी 270 पार कर चुके हैं, अब उन्हें 400 पार कराना है - अमित शाह
16:02 May 20
- झज्जर में जय श्री राम के नारे के साथ अमित शाह ने शुरू की स्पीच
15:59 May 20
15:23 May 20
- आम आदमी पार्टी पर निशाना, AAP के दिन की शुरुआत झूठ से होती है - योगी
15:15 May 20
- प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण हुआ - योगी
15:12 May 20
- हमने सभी माफियाओं को जहन्नुम पहुंचा दिया - योगी
15:11 May 20
- दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा - योगी
15:10 May 20
- पहले की सरकार में गरीब भूखा मरता था - योगी
15:09 May 20
- देश में पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है - योगी
15:08 May 20
- आज भारत की सीमा सुरक्षित है - योगी आदित्यनाथ
15:07 May 20
- कुरुक्षेत्र में योगी आदित्यनाथ की रैली
14:23 May 20
- चुनाव के बाद राहुल गांधी वेकेशन पर चले जाएंगे - अमित शाह
14:21 May 20
- हरियाणा का जवान सीमा पर तैनात है - अमित शाह
14:20 May 20
- शहजादों और दामादों वाली कांग्रेस को 40 सीट नहीं मिलेगी - अमित शाह
14:17 May 20
- चुनाव के बाद कांग्रेस ढूंढों यात्रा निकालनी पड़ेगी - अमित शाह
14:15 May 20
- खिलाड़ियों के मानदेय में पीएम मोदी ने बढ़ोत्तरी की - अमित शाह
14:13 May 20
- बीजेपी सरकार पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब देती है - अमित शाह
14:12 May 20
- हरियाणा का जवान सीमा पर तैनात है - अमित शाह
- खेल में हरियाणा का अहम योगदान - अमित शाह
14:10 May 20
- अमित शाह की हिसार में चुनावी रैली
13:26 May 20
लोगों का आक्रोश भड़का
चरखी दादरी में गुस्साये नागरिकों ने झाडू चौक के समीप रोड जाम कर हंगामा किया. जाम के चलते वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. दरअसल चिलचिलाती गर्मी और पारा 45 डिग्री पार के बीच ना तो बिजली की आपूर्ति और ना ही पीने का पानी नसीब हो रहा है. ऐसे में दादरी शहर के नागरिकों का भी पारा हाई हो गया और झाडू चौक पर अवरोध लगाकर रोड जाम कर काफी हंगामा किया. इस दौरान जहां नागरिकों ने बिजली निगम अधिकारियों पर बार-बार अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं करने के आरोप लगाये वहीं अल्टीमेटम दिया कि वे लोकसभा चुनाव में वोटिंग नहीं करेंगे. हालांकि बाद में पुलिस व निगम अधिकारियों के आश्वासन पर जाम हटा दिया गया.
12:48 May 20
फरीदाबाद से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर का रोड शो
फरीदाबाद से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने बल्लभगढ़ शहर में रोड शो निकाला. पत्रकारों से बातचीत में गुर्जर ने कहा कि "वह अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं, और मतदाता तीसरी बार केंद्र में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को देख रहे हैं. भारी मतों से उनकी जीत होगी और केंद्र में भी भाजपा 400 पार पहुंच कर अपनी सरकार बनाएगी".
12:42 May 20
दीपेन्द्र हुड्डा का कांग्रेस पर प्रहार
राज्यसभा सांसद और रोहतक लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा भिवानी जिला के गांव खरक कलां में कांग्रेस के हिसार से प्रत्याशी जयप्रकाश के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन व सरकार ने उनके हेलिकॉप्टर को गांव खरक कलां के महाराणा प्रताप स्टेडियम में बने हेलीपेड पर उतरने की इजाजत नही दी. जिसके चलते वें कई घंटे जनसभा के लिए लेट हो गए. उन्होंने खरक व कलिंगा गांव के साथ अपना तीन पीढियों का रिश्ता जोड़ते हुए दोनों गांवों के ग्रामीणों को रिझाने का प्रयास किया. हालांकि जनसभा में प्रत्यासी जयप्रकाश नही पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा की प्रदेश व केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए जमकर भंड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की नजरों में इतनी बदनाम हो चुकी है कि भाजपा को अपना मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री सहित पूरी सरकार को ही बदलना पड़ा. उन्होंने कहा कि अब सीएम बदलने से कुछ नही होने वाला, अब तो जनता ही पूरी सकरार बदलने वाली है.
12:08 May 20
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चुनावी दौरा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. कैथल और पानीपत में उनकी चुनावी सभा होगी.
12:02 May 20
23 मई को भी आएंगे राहुल गांधी- दीपेन्द्र हुड्डा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 23 मई को भी हरियाणा में आएंगे. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि वे प्रदेश के किस लोकसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे. इससे पहले राहुल गांधी 22 मई को चरखी दादरी व सोनीपत में चुनाव प्रचार करेंगे. जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अंबाला लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी वरूण चौधरी के लिए वोट की अपील करेंगे. इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता दीपक हुड्डा ने रोहतक में दी.
11:52 May 20
किरण चौधरी के नाराजगी पर बोले दीपक बाबरिया
कांग्रेस नेता किरण चौधरी द्वारा उनकी पूछ न होने की बात कहने पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया का बयान सामने आया है. अंबाला में पत्रकारों से बात करते हुए दीपक बाबरिया ने कहा कि "किरण चौधरी ने उनसे बात की है, यह कम्युनिकेशन गैप है बाकि सब ठीक है".
11:17 May 20
वित्त मंत्री जेपी दलाल ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे सभा स्थल
प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी जिला के लोहारू हलके के बहल ब्लॉक के करीब एक दर्जन गांवों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी चौ. धर्मबीर सिंह के पक्ष में वोट की अपील की. इस दौरान जेपी दलाल ने भाजपा सरकार में कराए गए जन कल्याणकारी कार्यो की विस्तार से जानकारी दी. वित्त मंत्री जेपी दलाल का गांव में पहुंचने पर ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल के काफिले तथा ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत हुआ. वित्त मंत्री स्वयं ट्रैक्टर चलाकर सभा स्थल तक पहुंचे.
11:10 May 20
आप को झटका
चंडीगढ़ में आप को बड़ा झटका लगने वाला है. मलोया में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और आप के नेता रहे स्व. हरमोहन धवन के बेटे विक्रम धवन बीजेपी ज्वाइन करेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद शर्मा भी मलोया में होने वाली योगी की रैली में शामिल होंगे.
11:02 May 20
बीएसपी का कांग्रेस पर आरोप
बहुजन समाज पार्टी ने रोहतक से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा को बड़ा झटका दे दिया है. बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सोरखी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान कर दिया की रोहतक लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा को सबक सिखाने के लिए मतदान करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने साजिश रच कर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राजेश कुमार की खरीद फरोख्त की है, जिसके चलते राजेश कुमार ने बिना पार्टी से पूछे अपना नामांकन वापस ले लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदा बहुजन समाज के लोगों के प्रति भेदभाव का काम किया है. इसलिए रोहतक लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के सभी कार्यकर्ता दीपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ मतदान करेंगे. हालांकि उन्होंने किसी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की बात तो नहीं कही लेकिन उनका यह कहना था कि बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता का लक्ष्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा को सबक सिखाना है.
10:35 May 20
अंबाला में हरियाणा जन चेतना पार्टी को लगा बड़ा झटका
अंबाला में हरियाणा जन चेतना पार्टी को बड़ा झटका लगा है. एक साथ तीन पार्षदों ने HJCP को छोड़ कर कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है. नगर निगम डिप्टी मेयर राजेश मेहता, वार्ड 1 पार्षद जसबीर सिंह, वार्ड 19 पार्षद राकेश सिंगला कांग्रेस का दामन थाम लिया है. अंबाला कैंट स्थित कांग्रेस कार्यालय में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने पटका पहनाकर पार्टी ज्वाइन कराई. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निर्मल सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. पिछले दिनों ही हरियाणा जन चेतना पार्टी के संयोजक व पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर ये एलान किया था कि लोक सभा चुनाव में वो अंबाला लोक सभा प्रत्यासी बंतो कटारिया का समर्थन करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर उनके लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
10:25 May 20
बीजेपी के दिग्गजों की चुनावी सभा
हरियाणा में आज चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेताओं का दौरा है. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा में तीन जगहों में चुनावी सभा करेंगे. करनाल, हिसार, झज्जर में उनकी सभा होगी. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चंडीगढ़ के बाद कुरुक्षेत्र और सिरसा में रैली करेंगे.
10:24 May 20
10:07 May 20
भीषण गर्मी के कारण स्कूलों में छुट्टी
हरियाणा में भीषण गर्मी के कारण 11 जिलों के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. करनाल, कैथल और रेवाड़ी में पांचवीं क्लास तक, हिसार, कुरुक्षेत्र, सिरसा, जींद, सोनीपत, नूंह पानीपत और चरखी दादरी में 8वीं क्लास तक छुट्टी की घोषणा की गयी है. इन जगहों में 24 मई तक स्कूल बंद रहेंगे. बढ़ती गर्मी को देखते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश के सभी उपायुक्तों को पत्र जारी किया गया है. इसमें सभी जिलों के उपायुक्त को भीषण गर्मी के कारण स्कूलों की छुट्टी करने की पावर दी गई है.