ETV Bharat / state

हरियाणा बोर्ड क्लास के छात्रों के लिए काम की खबर, परीक्षा के लिए नोट कर लें ये तारीख

Haryana Board Exam Admit Card: हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी. इस परीक्षा के लिए छात्र आज से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Haryana Board Exam Admit Card
Haryana Board Exam Admit Card
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 20, 2024, 12:09 PM IST

Updated : Feb 20, 2024, 1:30 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जानकारी दी है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेगी. इन परीक्षाओं में 5 लाख 80 हजार 533 परीक्षार्थी सूबे के 1482 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि इन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड 20 फरवरी यानी आज से बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in से डाऊनलोड किए जा सकेंगे.

अब थ्योरी व प्रैक्टिकल को मिलाकर 33 प्रतिशत अंक होने पर पास: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन ने बताया 'हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पहली बार 10वीं कक्षा में मूल्यांकन प्रक्रिया में बदलाव लाने का निर्णय लिया है. इसके तहत अब सीबीएसई की तर्ज पर 10वीं के परीक्षार्थियों को थ्योरी व प्रैक्टिकल को मिलाकर 33 प्रतिशत अंक होने पर पास किया जाएगा, जबकि इससे पहले प्रैक्टिकल में अलग-अलग 33 प्रतिशत अंक लाने होते थे.'

27 फरवरी से बोर्ड की परीक्षा: वीपी यादव ने बताया '10वीं कक्षा में नई मूल्यांकन प्रक्रिया से 10वीं कक्षा का पास प्रतिशत बढ़ेगा और 10वीं के परीक्षार्थी तनाव मुक्त परीक्षा दे सकेंगे. 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 26 मार्च तक आयोजित होगी. जिसमें 3 लाख 3 हजार 869 परीक्षार्थी भाग लेंगे तथा 12वीं कक्षा की परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित होगी. जिसमें 2 लाख 21 हजार 484 परीक्षार्थी शामिल होंगे.'

नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम का दावा: बोर्ड अध्यक्ष ने बताया 'ये परीक्षा दोपहर साढ़े 12 बजे से साढ़े 3 बजे तक आयोजित कराई जाएगी. परीक्षाओं में नकल ना हो, इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अबकी बार हर परीक्षा केंद्र पर स्थायी तौर से दो ऑब्जर्वर की नियुक्ति हर परीक्षा केंद्र पर की है. हर परीक्षा केंद्र पर बाहरी हस्तक्षेप रोकने के लिए पुलिस तैनात रहेगी. इसके अलावा प्रश्न पत्र में अल्फा न्यूमेरिक कोड भी लगाया गया है, ताकि प्रश्न पत्र लीक करने वाले परीक्षार्थी का पता लगाकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सके.'

ये भी पढ़ें- हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं वार्षिक परीक्षा का आवेदन पत्र, इतनी होगी फीस

ये भी पढ़ें- हरियाणा बोर्ड की डीएलएड प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीख घोषित, यहां लीजिए पूरी जानकारी

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जानकारी दी है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेगी. इन परीक्षाओं में 5 लाख 80 हजार 533 परीक्षार्थी सूबे के 1482 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि इन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड 20 फरवरी यानी आज से बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in से डाऊनलोड किए जा सकेंगे.

अब थ्योरी व प्रैक्टिकल को मिलाकर 33 प्रतिशत अंक होने पर पास: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन ने बताया 'हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पहली बार 10वीं कक्षा में मूल्यांकन प्रक्रिया में बदलाव लाने का निर्णय लिया है. इसके तहत अब सीबीएसई की तर्ज पर 10वीं के परीक्षार्थियों को थ्योरी व प्रैक्टिकल को मिलाकर 33 प्रतिशत अंक होने पर पास किया जाएगा, जबकि इससे पहले प्रैक्टिकल में अलग-अलग 33 प्रतिशत अंक लाने होते थे.'

27 फरवरी से बोर्ड की परीक्षा: वीपी यादव ने बताया '10वीं कक्षा में नई मूल्यांकन प्रक्रिया से 10वीं कक्षा का पास प्रतिशत बढ़ेगा और 10वीं के परीक्षार्थी तनाव मुक्त परीक्षा दे सकेंगे. 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 26 मार्च तक आयोजित होगी. जिसमें 3 लाख 3 हजार 869 परीक्षार्थी भाग लेंगे तथा 12वीं कक्षा की परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित होगी. जिसमें 2 लाख 21 हजार 484 परीक्षार्थी शामिल होंगे.'

नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम का दावा: बोर्ड अध्यक्ष ने बताया 'ये परीक्षा दोपहर साढ़े 12 बजे से साढ़े 3 बजे तक आयोजित कराई जाएगी. परीक्षाओं में नकल ना हो, इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अबकी बार हर परीक्षा केंद्र पर स्थायी तौर से दो ऑब्जर्वर की नियुक्ति हर परीक्षा केंद्र पर की है. हर परीक्षा केंद्र पर बाहरी हस्तक्षेप रोकने के लिए पुलिस तैनात रहेगी. इसके अलावा प्रश्न पत्र में अल्फा न्यूमेरिक कोड भी लगाया गया है, ताकि प्रश्न पत्र लीक करने वाले परीक्षार्थी का पता लगाकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सके.'

ये भी पढ़ें- हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं वार्षिक परीक्षा का आवेदन पत्र, इतनी होगी फीस

ये भी पढ़ें- हरियाणा बोर्ड की डीएलएड प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीख घोषित, यहां लीजिए पूरी जानकारी

Last Updated : Feb 20, 2024, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.