चंडीगढ़/कुरुक्षेत्र: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने रविवार को कुरुक्षेत्र में किसानों का 133 करोड़ 55 लाख रुपये कर्ज माफ करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि किसान बंद हो चुके पुराने ट्यूबवेलों को दूसरी जगह लगा सकेंगे. इसमें उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अब सरकार प्रदेशभर में सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदेगी. पहले 14 फसलों की खरीद होती थी.
सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना: वहीं, सीएम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस नई-नई तकनीक से झूठ फैलाकर सरकार बनाना चाहती है. इससे लोगों को बचकर रहना है. बता दें कि सीएम सैनी थानेसर अनाज मंडी में बीजेपी की विजय शंखनाद रैली में बोल रहे थे. पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.
आज से हरियाणा सरकार देश की एकमात्र राज्य सरकार होगी जो किसान की प्रत्येक फसल को MSP पर खरीदेंगी।#Nonstop_Haryana pic.twitter.com/vTEelMO1XS
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 4, 2024
कांग्रेस के हिसाब मांगने पर बोले सीएम: वहीं, सीएम सैनी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग हिसाब मांग रहे हैं, उन्हें बताना चाहते हैं कि हमने अग्निवीर योजना में हरियाणा में 10 फीसदी आरक्षण दिया है. हमने सूर्य योजना के तहत सोलर योजना शुरू की है. हरियाणा में सरकारी विभागों में 40 हजार पद भरे जा रहे हैं. 10 सालों में 1 लाख 41 हजार युवाओं को नौकरी दी है. सभी पंचायतों में सरपंच 21 लाख तक का काम करवा सकते हैं. हमने गरीबों को 5 लाख तक का इलाज फ्री करने का काम किया है. बिना पर्ची-खर्ची के युवाओं को रोजगार दे रहे हैं और कांग्रेस हिसाब मांग रही है
'सभी फसलों पर MSP देने वाला हरियाणा पहला राज्य': वहीं, बीजेपी के प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हरियाणा के किसानों के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी है. हरियाणा ऐसा पहला राज्य होगा, जहां हर फसल एमएसपी पर खरीदी जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमसे हिसाब मांगकर चुनौती दे रही है. हमें हरियाणा के नागरिकों को हिसाब देना है, कांग्रेस को नहीं.
म्हारा हरियाणा नॉनस्टॉप हरियाणा #Nonstop_Haryana https://t.co/0S8D2WaMVY
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 4, 2024
'हरियाणा में किया नॉन स्टॉप विकास': उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा में नॉन स्टॉप विकास किया है, जबकि कांग्रेस ने विकास पर फुल स्पॉट लगाया था. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा और कहा कि हुड्डा बताएं कितने गरीबों के घर जलाए. कितनी जमीन पूंचीपत्तियों को सस्ते दामों पर देने का काम किया. दलितों पर किए गए अत्याचारों का हिसाब भी कांग्रेस को देना होगा.