ETV Bharat / state

हरियाणा सीएम की किसानों के लिए बड़ी घोषणा, बोले-'133 करोड़ का कर्ज माफ, सभी फसलें MSP पर खरीदेगी सरकार' - HARYANA farmers loan waiver

Haryana BJP Vijay Shankhnaad Rally: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सीएम ने किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं कर दी है. कुरुक्षेत्र में विजय शंखनाद रैली में सीएम ने ऐलान किया कि प्रदेश के किसानों का 133 करोड़ 55 लाख रुपये कर्ज माफ किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी फसलें एमएसपी पर खरीदेंगे.

Haryana BJP Vijay Shankhnaad Rally
Haryana BJP Vijay Shankhnaad Rally (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 4, 2024, 2:48 PM IST

चंडीगढ़/कुरुक्षेत्र: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने रविवार को कुरुक्षेत्र में किसानों का 133 करोड़ 55 लाख रुपये कर्ज माफ करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि किसान बंद हो चुके पुराने ट्यूबवेलों को दूसरी जगह लगा सकेंगे. इसमें उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अब सरकार प्रदेशभर में सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदेगी. पहले 14 फसलों की खरीद होती थी.

सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना: वहीं, सीएम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस नई-नई तकनीक से झूठ फैलाकर सरकार बनाना चाहती है. इससे लोगों को बचकर रहना है. बता दें कि सीएम सैनी थानेसर अनाज मंडी में बीजेपी की विजय शंखनाद रैली में बोल रहे थे. पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

कांग्रेस के हिसाब मांगने पर बोले सीएम: वहीं, सीएम सैनी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग हिसाब मांग रहे हैं, उन्हें बताना चाहते हैं कि हमने अग्निवीर योजना में हरियाणा में 10 फीसदी आरक्षण दिया है. हमने सूर्य योजना के तहत सोलर योजना शुरू की है. हरियाणा में सरकारी विभागों में 40 हजार पद भरे जा रहे हैं. 10 सालों में 1 लाख 41 हजार युवाओं को नौकरी दी है. सभी पंचायतों में सरपंच 21 लाख तक का काम करवा सकते हैं. हमने गरीबों को 5 लाख तक का इलाज फ्री करने का काम किया है. बिना पर्ची-खर्ची के युवाओं को रोजगार दे रहे हैं और कांग्रेस हिसाब मांग रही है

'सभी फसलों पर MSP देने वाला हरियाणा पहला राज्य': वहीं, बीजेपी के प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हरियाणा के किसानों के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी है. हरियाणा ऐसा पहला राज्य होगा, जहां हर फसल एमएसपी पर खरीदी जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमसे हिसाब मांगकर चुनौती दे रही है. हमें हरियाणा के नागरिकों को हिसाब देना है, कांग्रेस को नहीं.

'हरियाणा में किया नॉन स्टॉप विकास': उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा में नॉन स्टॉप विकास किया है, जबकि कांग्रेस ने विकास पर फुल स्पॉट लगाया था. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा और कहा कि हुड्डा बताएं कितने गरीबों के घर जलाए. कितनी जमीन पूंचीपत्तियों को सस्ते दामों पर देने का काम किया. दलितों पर किए गए अत्याचारों का हिसाब भी कांग्रेस को देना होगा.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के ED रेड की आशंका जताने पर मनोहर लाल ने कसा तंज, बोले- 'चोर की दाढ़ी में तिनका' - Manohar Lal on Rahul Gandhi

ये भी पढ़ें: दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर तंज, बोले- 'बीजेपी ने युवाओं का भविष्य किया बर्बाद, विधानसभा चुनाव में जनता सिखा देगी सबक' - MP Deepender Hooda on BJP

चंडीगढ़/कुरुक्षेत्र: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने रविवार को कुरुक्षेत्र में किसानों का 133 करोड़ 55 लाख रुपये कर्ज माफ करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि किसान बंद हो चुके पुराने ट्यूबवेलों को दूसरी जगह लगा सकेंगे. इसमें उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अब सरकार प्रदेशभर में सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदेगी. पहले 14 फसलों की खरीद होती थी.

सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना: वहीं, सीएम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस नई-नई तकनीक से झूठ फैलाकर सरकार बनाना चाहती है. इससे लोगों को बचकर रहना है. बता दें कि सीएम सैनी थानेसर अनाज मंडी में बीजेपी की विजय शंखनाद रैली में बोल रहे थे. पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

कांग्रेस के हिसाब मांगने पर बोले सीएम: वहीं, सीएम सैनी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग हिसाब मांग रहे हैं, उन्हें बताना चाहते हैं कि हमने अग्निवीर योजना में हरियाणा में 10 फीसदी आरक्षण दिया है. हमने सूर्य योजना के तहत सोलर योजना शुरू की है. हरियाणा में सरकारी विभागों में 40 हजार पद भरे जा रहे हैं. 10 सालों में 1 लाख 41 हजार युवाओं को नौकरी दी है. सभी पंचायतों में सरपंच 21 लाख तक का काम करवा सकते हैं. हमने गरीबों को 5 लाख तक का इलाज फ्री करने का काम किया है. बिना पर्ची-खर्ची के युवाओं को रोजगार दे रहे हैं और कांग्रेस हिसाब मांग रही है

'सभी फसलों पर MSP देने वाला हरियाणा पहला राज्य': वहीं, बीजेपी के प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हरियाणा के किसानों के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी है. हरियाणा ऐसा पहला राज्य होगा, जहां हर फसल एमएसपी पर खरीदी जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमसे हिसाब मांगकर चुनौती दे रही है. हमें हरियाणा के नागरिकों को हिसाब देना है, कांग्रेस को नहीं.

'हरियाणा में किया नॉन स्टॉप विकास': उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा में नॉन स्टॉप विकास किया है, जबकि कांग्रेस ने विकास पर फुल स्पॉट लगाया था. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा और कहा कि हुड्डा बताएं कितने गरीबों के घर जलाए. कितनी जमीन पूंचीपत्तियों को सस्ते दामों पर देने का काम किया. दलितों पर किए गए अत्याचारों का हिसाब भी कांग्रेस को देना होगा.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के ED रेड की आशंका जताने पर मनोहर लाल ने कसा तंज, बोले- 'चोर की दाढ़ी में तिनका' - Manohar Lal on Rahul Gandhi

ये भी पढ़ें: दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर तंज, बोले- 'बीजेपी ने युवाओं का भविष्य किया बर्बाद, विधानसभा चुनाव में जनता सिखा देगी सबक' - MP Deepender Hooda on BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.