चंडीगढ़: हरियाणा में 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह को लेकर हरियाणा बीजेपी की चंडीगढ़ में अहम बैठक हुई. यह बैठक राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली, प्रभारी सतीश पूनिया भी मौजूद थे. इसके साथ ही राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, कार्तिकेय शर्मा और कमल गुप्ता और कई अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे.
"शपथ ग्रहण समारोह" बीजेपी का मंथन. शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर हुई इस बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह होना है. इसको लेकर तैयारी की समीक्षा की गई है.बडोली ने कहा कि हमारी सरकार ने हैट्रिक लगाने का काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक में साथ ग्रहण समारोह की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि शपथ समारोह के लिए गैर राजनीतिक संगठनों को भी बुलाया गया है. वहीं अमित शाह को ऑब्जर्वर नियुक्त करने पर चल रही चर्चाओं पर बडोली कहा हर काम कभी ना कभी होता है.
बुधवार को विधायक दल की बैठक. तो वहीं, मोहन लाल बडौली ने कहा कि कल केंद्रीय मंत्री अमित शाह ऑब्जर्वर के रूप में आगमन रहेगा. पंचकूला के पंच कमल कार्यालय में सुबह 10 बजे विधायक दल को निमंत्रण दिया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह के आने के बाद बैठक शुरू होगी. विधायक दल का नेता चुनने के बाद सरकार बनाने की सभी औपचारिकता पूरी की जाएगी. बडौली कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि देश भर में कांग्रेस ने जीत की तैयारी की थी. मगर जिस तरीके से भाजपा की जीत हुई है, उसकी खुशी है.
क्या बोले कार्यवाहक सीएम नायब सैनी?. बैठक के बाद हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के लोगों का दिल से धन्यवाद करता हूं. प्रधानमंत्री की ग्रेंटियों पर लोग विश्वास कर रहे है. हमारे केंद्रीय ऑब्जर्वर नियुक्त हुए हैं. कल विधायक दल की बैठक होगी, इसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. सीएम ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारी की गई है. भव्य शपथ ग्रहण होगा. एनडीए के नेता व केंद्रीय नेता भी इसमे शामिल होंगे. विपक्ष के नेताओं को भी हमारे प्रदेश अध्यक्ष फोन करके निमंत्रण दे रहे हैं. विपक्ष के लोगों का भी आशीर्वाद मिलेगा वो लोग जरूर आएंगे.
महाराष्ट्र और झारखंड क्या बोले नायब सैनी?. हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव प्रचार के लिए जरूर जाएंगे. हरियाणा की तरह महाराष्ट्र और झारखंड में भी बीजेपी बहुत बड़े बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी. कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश पूरी तरीके से हो चुका है. आम जनता को मोदी की नीतियों से लाभ हो रहा है. मोदी की गारंटी पर जनता विश्वास करती है. हरियाणा के बाद महाराष्ट्र झारखंड में भी बड़े जनादेश के साथ बीजेपी जीतेगी. मोदी जी जो कहते हैं वह पूरा करते हैं. जो नहीं भी कहते हैं, वह भी पूरा करते हैं.