चंडीगढ़: पंजाब के किसान 298 दिनों से हरियाणा से सट्टे शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे हैं. अब किसान दिल्ली कूच पर अड़ गए हैं. दिल्ली कूच के लिए किसानों का पुलिस के साथ दो बार टकराव भी हो चुका है. इस पर सियासी हलचल भी तेज हो गई है. किसानों के दिल्ली कूच पर हरियाणा के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने भी बयान दिया है. बड़ौली ने कहा कि किसानों की कोई मांग गलत नहीं है. बता दें कि पीएम मोदी के पानीपत दौरे को लेकर बड़ौली ने प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी साझा की. इस दौरान उन्होंने किसानों के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी है.
'हरियाणा के किसान आंदोलन में शामिल नहीं': बड़ौली ने कहा कि ये देश किसानों का है. हरियाणा सरकार ने किसानों के साथ बातचीत की और 24 फसलें एमएसपी पर खरीदी है. हरियाणा में किसान इस आंदोलन में अब शामिल नहीं है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस किसानों के नाम पर राजानीति कर रही है. बड़ौली ने कहा कि यदि किसानों को दिल्ली जाना है, तो बस-ट्रेन में जाए. उन्हें कोई नहीं रोक रहा है. अगर सड़क पर कोई व्यवस्था खराब करके जाए, ये सही नहीं है.
हुड्डा पर बड़ौली का निशाना: इसके अलावा, मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा. उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा द्वारा बीजेपी पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप पर कहा कि यदि कोई आरोप है तो हुड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और बताएं लेकिन इस तरह बेबुनियाद आरोप का कोई आधार नहीं है. वहीं, मोहनलाल बड़ौली ने कहा कोई भी व्यक्ति अगर सरकारी कर्मचारी भी है तो वो किसी भी पार्टी का सदस्य बन सकता है. सरकारी कर्मचारी को किसी पार्टी का सदस्य बनने का अधिकार है.लेकिन वो सक्रिय सदस्य नहीं बन सकता है.
पानीपत आएंगे प्रधानमंत्री मोदी: वहीं, बड़ौली ने पीएम के हरियाणा दौरे को लेकर कहा कि हरियाणा के पानीपत की ऐतिहासिक भूमि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर यानी कल 12 बजे आ रहे हैं. बड़ौली ने बताया कि पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे और सखी योजना का भी शुभारंभ करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी 2015 में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत भी पानीपत से ही की थी. वहीं, बड़ौली ने पीएम द्वारा दी गई सभी योजनाओं को गिनाया और उनकी सराहना की.
'पीएम ने लागू की बड़ी योजनाएं': बड़ौली ने कहा कि पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत की. स्वामित्व योजना से महिलाओं को आवास देने की शुरुआत की भी पीएम ने शुरुआत की. इसके अलावा, हरियाणा में पंचायतों और निकायों में महिलाओं को 50 फ़ीसदी चयन का अधिकार दिया गया. हरियाणा सरकार ने कॉलेजों में बेटियों को मुफ्त शिक्षा देने का काम किया है. वहीं, लखपति ड्रॉन दीदी योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री ने की थी. बड़ौली ने कहा कि फिर से पीएम मोदी पानीपत में कई बड़ी सौगात देंगे.
'युवाओं को दिया रोजगार': बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली ने कहा कि पीएम मोदी हरियाणा को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अपने 100 दिन के लक्षित कार्यक्रम के तहत सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में काम कर रही है. पानीपत तक एक रेल लाइन हाईवे के साथ-साथ बनेगी. बीजेपी ने चुनाव में जो संकल्प पत्र जारी किया. उसमें शामिल डीएससी समाज के फैसले को लागू करने, 24 हजार युवाओं को रोजगार देने और पंचायत की जमीन पर घर बने लोगों को स्वामित्व योजना के तहत काम किया हैं.
'संगठन में सदस्यता अभियान के तहत लाखों सदस्य बने': बड़ौली ने कहा कि बीजेपी के संगठन में सदस्यता अभियान के तहत 30 लाख सदस्य बने हैं. इनमें से कोई भी राज्यसभा जा सकता है. पहले चरण में सदस्य अभियान के तहत 30 लाख सदस्य बने है. सक्रिय सदस्य अभियान 5 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा. हरियाणा में सक्रिय सदस्य 50 हज़ार बने ये लक्ष्य रखा गया हैं. इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 55 लाख से ज़्यादा वोट मिले है. प्रदेश में बीजेपी ने 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य सदस्य अभियान के तहत रखा है. इसके अलावा, बड़ौली ने कहा कि संगठन का पर्व चल रहा लेकिन अगर निकाय चुनाव बीच में आते हैं, तो हम संगठन की प्रक्रिया को रोक देंगे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बारिश और कोहरे का अलर्ट, पड़ेगी की कड़ाके की ठंड, फिर बढ़ा वायु प्रदूषण
ये भी पढ़ें: पीएम का पानीपत दौरा, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, सुरक्षा चाक-चौबंद