ETV Bharat / state

इलेक्शन मोड में हरियाणा बीजेपी, सीएम आवास पर देर रात हुई हाई लेवल मीटिंग, विप्लब देव ने कांग्रेस पर साधा निशाना - Haryana BJP high level meeting

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 11, 2024, 6:14 PM IST

Haryana BJP High Level Meeting: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयारियों में डट चुकी है. चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक चुनावी हलचल भी तेज है और लगातार बैठकें भी की जा रही है. देर रात सीएम नायब सैनी के आवास पर बड़े नेताओं ने बैठक की और कई मुद्दों पर मंथन किया. बीजेपी को जीत का मंत्र देने के लिए 16 जुलाई को अमित शाह फिर हरियाणा आ रहे हैं.

Haryana BJP High Level Meeting
Haryana BJP High Level Meeting (ETV BHARAT)
Haryana BJP High Level Meeting (ETV BHARAT)

चंडीगढ़: हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनाने के लिए अपनी रणनीति पर चर्चा कर रही है. इसके लिए पार्टी और संगठन दोनों की लगातार बैठकें हो रही है. केंद्रीय नेतृत्व भी लगातार हरियाणा में करीब ढाई महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के नेताओं के साथ मंथन कर रहा है. इसके लिए विधानसभा चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी दोनों ने सीएम नायब सैनी के साथ उनके आवास स्थान पर बुधवार देर रात तक चुनावी रणनीति को लेकर मंथन किया.

सीएम आवास पर बीजेपी की रणनीति हुई तैयार!: सीएम आवास पर विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर हुई इस बैठक में विधानसभा चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सह प्रभारी प्रभारी विप्लव देब और हरियाणा बीजेपी के सह प्रभारी सुरेंद्र नागर मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव में किस तरह से आगे चलना है और विपक्ष के नैरेटिव का किस तरह से जवाब देना है और किन मुद्दों को पार्टी चुनाव में जनता के बीच लेकर जायेगी और संगठन किस तरह जमीनी स्तर पर काम करेगा. इन सभी मुद्दों पर भी अहम चर्चा की गई है.

देर रात तक हुई बैठक: देर रात तक सीएम आवास पर चली इस बैठक के शुरू होने से पहले मीडिया से बात करते हुए हरियाणा बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी विप्लव देब ने कहा कि हरियाणा के अगले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. सीएम के साथ हरियाणा बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री नायब सैनी सहित पार्टी के बाकी नेता अगले विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने पर विचार करेंगे.

'विकास के मुद्दे लेकर जनता के बीच जाएगी बीजेपी': उन्होंने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने मोहनलाल बड़ौली को जो प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है और सभी लोग मिलकर काम करेंगे. अगला चुनाव मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनाने के लिए लड़ा जाएगा. विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी देश की सुरक्षा, जनता की तरक्की और विकास के मुद्दे पर जनता के बीच जाएगी.

कांग्रेस पर बीजेपी का निशाना: उन्होंने कहा कि बीजेपी कभी भी ना तो झूठ का सहारा लेती है और ना झूठ के साथ खड़ी होती है. विप्लब देब ने कहा विधानसभा चुनाव मोदी के नेतृत्व में हरियाणा के विकास के लिए लड़ा जाएगा. चुनाव सह प्रभारी विप्लव देव ने मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष बदलने को लेकर विपक्ष के कटाक्ष पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस में बहुत सारे नेता हैं, जो बयान देते रहते हैं कि हरियाणा में कांग्रेस के अंदर बाप बेटा की राजनीति चल रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि अगले चुनाव में मुख्यमंत्री प्रत्याशी का चयन नहीं हुआ है. कांग्रेस नेताओं की जब कोई विश्वसनीयता नहीं है तो क्या कहना है.

16 जुलाई को हरियाणा आएंगे अमित शाह: इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के महेंद्रगढ़ में होने वाले कार्यक्रम पर कहा कि हाल ही में हरियाणा सरकार ने क्रीमी लेयर की सीमा बढ़ाकर 8 लाख कर दी है. इसी को लेकर हरियाणा ओबीसी मोर्चा 16 जुलाई को महेंद्रगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री का अभिनंदन करेगी. वहीं, मोहन लाल बडौली की नियुक्ति को लेकर जाट समाज की उपेक्षा करने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि भारत में सबसे बड़े जाट नेता पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह थे. जिनकी सरकार कांग्रेस ने गिराई थी. भारतीय जनता पार्टी ने चरण सिंह को भारत रत्न से नवाजा था. जगदीप सिंह धनखड़ को उपराष्ट्रपति भी भारतीय जनता पार्टी ने बनाया.

'बीजेपी जनहित की बात करती है': लोगों में कई मुद्दों पर नाराजगी के बाद सरकार इसमें बदलाव कर रही है. इस पर उन्होंने कहा कि हम कभी भी बदलाव की बात नहीं करते है. हम सिर्फ जनहित की बात करते हैं और जनहित में ही प्रयोग करते हैं. बीजेपी व्यक्तिगत राजनीति नहीं करती है. पारिवारिक राजनीति या परिवार के लिए नहीं करते हैं. हम जो काम करते हैं उनको रिव्यू करते हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में इनेलो-बसपा का गठबंधन, सीटों के बंटवारे का भी किया ऐलान, अभय चौटाला होंगे मुख्यमंत्री पद के दावेदार - Haryana INLD BSP alliance

ये भी पढ़ें: जेजेपी नेता की हत्या मामला: मृतक रविंद्र सैनी का सुरक्षाकर्मी सस्पेंड, सीएम बोले- कार्रवाई ऐसी करो कि अपराधियों में डर पैदा हो - JJP Leader Ravindra Saini Murder

Haryana BJP High Level Meeting (ETV BHARAT)

चंडीगढ़: हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनाने के लिए अपनी रणनीति पर चर्चा कर रही है. इसके लिए पार्टी और संगठन दोनों की लगातार बैठकें हो रही है. केंद्रीय नेतृत्व भी लगातार हरियाणा में करीब ढाई महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के नेताओं के साथ मंथन कर रहा है. इसके लिए विधानसभा चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी दोनों ने सीएम नायब सैनी के साथ उनके आवास स्थान पर बुधवार देर रात तक चुनावी रणनीति को लेकर मंथन किया.

सीएम आवास पर बीजेपी की रणनीति हुई तैयार!: सीएम आवास पर विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर हुई इस बैठक में विधानसभा चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सह प्रभारी प्रभारी विप्लव देब और हरियाणा बीजेपी के सह प्रभारी सुरेंद्र नागर मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव में किस तरह से आगे चलना है और विपक्ष के नैरेटिव का किस तरह से जवाब देना है और किन मुद्दों को पार्टी चुनाव में जनता के बीच लेकर जायेगी और संगठन किस तरह जमीनी स्तर पर काम करेगा. इन सभी मुद्दों पर भी अहम चर्चा की गई है.

देर रात तक हुई बैठक: देर रात तक सीएम आवास पर चली इस बैठक के शुरू होने से पहले मीडिया से बात करते हुए हरियाणा बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी विप्लव देब ने कहा कि हरियाणा के अगले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. सीएम के साथ हरियाणा बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री नायब सैनी सहित पार्टी के बाकी नेता अगले विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने पर विचार करेंगे.

'विकास के मुद्दे लेकर जनता के बीच जाएगी बीजेपी': उन्होंने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने मोहनलाल बड़ौली को जो प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है और सभी लोग मिलकर काम करेंगे. अगला चुनाव मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनाने के लिए लड़ा जाएगा. विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी देश की सुरक्षा, जनता की तरक्की और विकास के मुद्दे पर जनता के बीच जाएगी.

कांग्रेस पर बीजेपी का निशाना: उन्होंने कहा कि बीजेपी कभी भी ना तो झूठ का सहारा लेती है और ना झूठ के साथ खड़ी होती है. विप्लब देब ने कहा विधानसभा चुनाव मोदी के नेतृत्व में हरियाणा के विकास के लिए लड़ा जाएगा. चुनाव सह प्रभारी विप्लव देव ने मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष बदलने को लेकर विपक्ष के कटाक्ष पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस में बहुत सारे नेता हैं, जो बयान देते रहते हैं कि हरियाणा में कांग्रेस के अंदर बाप बेटा की राजनीति चल रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि अगले चुनाव में मुख्यमंत्री प्रत्याशी का चयन नहीं हुआ है. कांग्रेस नेताओं की जब कोई विश्वसनीयता नहीं है तो क्या कहना है.

16 जुलाई को हरियाणा आएंगे अमित शाह: इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के महेंद्रगढ़ में होने वाले कार्यक्रम पर कहा कि हाल ही में हरियाणा सरकार ने क्रीमी लेयर की सीमा बढ़ाकर 8 लाख कर दी है. इसी को लेकर हरियाणा ओबीसी मोर्चा 16 जुलाई को महेंद्रगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री का अभिनंदन करेगी. वहीं, मोहन लाल बडौली की नियुक्ति को लेकर जाट समाज की उपेक्षा करने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि भारत में सबसे बड़े जाट नेता पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह थे. जिनकी सरकार कांग्रेस ने गिराई थी. भारतीय जनता पार्टी ने चरण सिंह को भारत रत्न से नवाजा था. जगदीप सिंह धनखड़ को उपराष्ट्रपति भी भारतीय जनता पार्टी ने बनाया.

'बीजेपी जनहित की बात करती है': लोगों में कई मुद्दों पर नाराजगी के बाद सरकार इसमें बदलाव कर रही है. इस पर उन्होंने कहा कि हम कभी भी बदलाव की बात नहीं करते है. हम सिर्फ जनहित की बात करते हैं और जनहित में ही प्रयोग करते हैं. बीजेपी व्यक्तिगत राजनीति नहीं करती है. पारिवारिक राजनीति या परिवार के लिए नहीं करते हैं. हम जो काम करते हैं उनको रिव्यू करते हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में इनेलो-बसपा का गठबंधन, सीटों के बंटवारे का भी किया ऐलान, अभय चौटाला होंगे मुख्यमंत्री पद के दावेदार - Haryana INLD BSP alliance

ये भी पढ़ें: जेजेपी नेता की हत्या मामला: मृतक रविंद्र सैनी का सुरक्षाकर्मी सस्पेंड, सीएम बोले- कार्रवाई ऐसी करो कि अपराधियों में डर पैदा हो - JJP Leader Ravindra Saini Murder

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.