ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव: एक क्लिक मे जानिए बीजेपी के कौन से नेता कब करेंगे नामांकन, सीएम सैनी इस दिन भरेंगे पर्चा - Haryana BJP nomination schedule - HARYANA BJP NOMINATION SCHEDULE

Haryana BJP Candidate Nomination Schedule: हरियाणा में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन की तिथियां तय हो गई है. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और चुनाव प्रभारी बिप्लब कुमार देब सहित तमाम दिग्गज नेता भी नामांकन भरने वाले भाजपा प्रत्याशियों नामांकन मौके पर उपस्थित रहेंगे. कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करेंगे. साथ ही जनसभाओं को संबोधित करेंगे. भाजपा ने नामांकन प्रक्रिया का शड्यूल जारी कर दिया है.

Haryana BJP Candidate Nomination Schedule
Haryana BJP Candidate Nomination Schedule (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 8, 2024, 10:47 AM IST

चंडीगढ़: भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी और मीडिया सह प्रभारी शमशेर खरक ने बताया कि 9 सितंबर को अंबाला सिटी में असीम गोयल के नामांकन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, समालखा में प्रत्याशी मनमोहन भड़ाना के नामांकन अवसर पर केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल, सफीदो विधानसभा में प्रत्याशी रामकुमार गौतम के नामांकन में पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु मौजूद रहेंगे.

आज उचाना से बीजेपी उम्मीदवार भरेंगे पर्चा: उचाना कला में देवेंद्र अत्री के नामांकन अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल कौशिक, रतिया में सुनीता दुग्गल के नामांकन मौके पर भी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक मौजूद रहेंगे. 9 को ही नलवा में रणधीर पनिहार नामांकन करेंगे और इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी मौजूद रहेंगे. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह 9 सितंबर को रेवाड़ी के भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण यादव के नामांकन में रहेंगे. फरीदाबाद में विपुल गोयल और तिगांव में राजेश नागर के नामांकन मौके पर प्रदेश चुनाव सह प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब उपस्थित रहेंगे.

सीएम सैनी 10 तारीख को करेंगे नामांकन: 10 सितंबर को लाड़वा से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद नामांकन करेंगे. इसके अलावा 10 सितंबर को ही मुलाना से श्रीमती संतोष सारवान, साढौरा विधानसभा से बलवंत सिंह , शाहाबाद से सुभाष कलसाना, थानेसर से सुभाष सुधा, पेहवा से कमलजीत सिंह, इंद्री से राजकुमार कश्यप, करनाल से जगमोहन आनंद,पानीपत शहर से प्रमोद विज, सोनीपत से निखिल मदान, रानियां से शीशपाल कंबोज, भिवानी से घनश्याम सर्राफ, महम से दीपक हुड्डा नामांकन करेंगे.

11-12 सितंबर को ये नेता भरेंगे पर्चा: वहीं, 11 सितंबर को पूर्व गृहमंत्री अनिल विज अंबाला से नामांकन भरेंगे. 11 सितंबर को ही कालांवाली विधानसभा से राजेंद्र, लोहारू से जेपी दलाल, कलानौर से रेनू डाबला, बहादुरगढ़ से दिनेश कौशिक, बादली से ओम प्रकाश धनखड़, झज्जर से कप्तान बिरधाना, बेरी से संजय कबलाना, अटेली से आरती राव नामांकन करेंगी. मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी और सह मीडिया प्रभारी शमशेर खरक ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन 12 सितंबर को बवानीखेड़ा से कपूर बाल्मिकी, जींद से कृष्ण मिड्डा, गोहाना से अरविंद शर्मा, कोसली विधानसभा से अनिल डहीना वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन भरेंगे.

दूसरी लिस्ट का इंतजार: अरविंद सैनी ने बताया कि सभी प्रत्याशियों के नामांकन अवसर पर कोई न कोई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि भाजपा ने जिन 67 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. उनमें से लगभग सभी की नामांकन की तिथि तय कर दी गई है. दूसरी लिस्ट जब भी जारी होगी, तो उनकी नामांकन की तिथि भी घोषित कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: देवेंद्र बबली ने मुख्यमंत्री की मौजूदी में भरा नामांकन, बराला ने बनाई दूरी, सांसद को मनाने उनके आवास पर पहुंचे सीएम - Devendra Babli Nomination

ये भी पढ़ें: पानीपत के इस सीट से बॉयलर ऑपरेटर से बने राजनेता हैं बीजेपी के उम्मीदवार, जानें कैसा है राजनीतिक सफर - BJP Candidate Krishna Lal Panwar

चंडीगढ़: भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी और मीडिया सह प्रभारी शमशेर खरक ने बताया कि 9 सितंबर को अंबाला सिटी में असीम गोयल के नामांकन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, समालखा में प्रत्याशी मनमोहन भड़ाना के नामांकन अवसर पर केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल, सफीदो विधानसभा में प्रत्याशी रामकुमार गौतम के नामांकन में पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु मौजूद रहेंगे.

आज उचाना से बीजेपी उम्मीदवार भरेंगे पर्चा: उचाना कला में देवेंद्र अत्री के नामांकन अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल कौशिक, रतिया में सुनीता दुग्गल के नामांकन मौके पर भी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक मौजूद रहेंगे. 9 को ही नलवा में रणधीर पनिहार नामांकन करेंगे और इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी मौजूद रहेंगे. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह 9 सितंबर को रेवाड़ी के भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण यादव के नामांकन में रहेंगे. फरीदाबाद में विपुल गोयल और तिगांव में राजेश नागर के नामांकन मौके पर प्रदेश चुनाव सह प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब उपस्थित रहेंगे.

सीएम सैनी 10 तारीख को करेंगे नामांकन: 10 सितंबर को लाड़वा से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद नामांकन करेंगे. इसके अलावा 10 सितंबर को ही मुलाना से श्रीमती संतोष सारवान, साढौरा विधानसभा से बलवंत सिंह , शाहाबाद से सुभाष कलसाना, थानेसर से सुभाष सुधा, पेहवा से कमलजीत सिंह, इंद्री से राजकुमार कश्यप, करनाल से जगमोहन आनंद,पानीपत शहर से प्रमोद विज, सोनीपत से निखिल मदान, रानियां से शीशपाल कंबोज, भिवानी से घनश्याम सर्राफ, महम से दीपक हुड्डा नामांकन करेंगे.

11-12 सितंबर को ये नेता भरेंगे पर्चा: वहीं, 11 सितंबर को पूर्व गृहमंत्री अनिल विज अंबाला से नामांकन भरेंगे. 11 सितंबर को ही कालांवाली विधानसभा से राजेंद्र, लोहारू से जेपी दलाल, कलानौर से रेनू डाबला, बहादुरगढ़ से दिनेश कौशिक, बादली से ओम प्रकाश धनखड़, झज्जर से कप्तान बिरधाना, बेरी से संजय कबलाना, अटेली से आरती राव नामांकन करेंगी. मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी और सह मीडिया प्रभारी शमशेर खरक ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन 12 सितंबर को बवानीखेड़ा से कपूर बाल्मिकी, जींद से कृष्ण मिड्डा, गोहाना से अरविंद शर्मा, कोसली विधानसभा से अनिल डहीना वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन भरेंगे.

दूसरी लिस्ट का इंतजार: अरविंद सैनी ने बताया कि सभी प्रत्याशियों के नामांकन अवसर पर कोई न कोई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि भाजपा ने जिन 67 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. उनमें से लगभग सभी की नामांकन की तिथि तय कर दी गई है. दूसरी लिस्ट जब भी जारी होगी, तो उनकी नामांकन की तिथि भी घोषित कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: देवेंद्र बबली ने मुख्यमंत्री की मौजूदी में भरा नामांकन, बराला ने बनाई दूरी, सांसद को मनाने उनके आवास पर पहुंचे सीएम - Devendra Babli Nomination

ये भी पढ़ें: पानीपत के इस सीट से बॉयलर ऑपरेटर से बने राजनेता हैं बीजेपी के उम्मीदवार, जानें कैसा है राजनीतिक सफर - BJP Candidate Krishna Lal Panwar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.