ETV Bharat / state

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता का बयान, बोले- 'देश की कमाई पर कांग्रेस की नजर' - Gyanchand Gupta on Congress

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 25, 2024, 5:21 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 5:33 PM IST

Gyanchand Gupta on Congress: लोकसभा चुनाव के चलते हरियाणा में सियासी हलचल तेज है. ऐसे में राजनीतिक नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है.हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस को लगातार हार का मुंह देखना पड़ रहा है. कांग्रेस एक के बाद एक हार से बौखलाई हुई है. अब कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करना चाहती है. अब अगर कांग्रेस ने सरकार बनाई तो उनकी नजर देश की कमाई पर टिकी है.

Gyanchand Gupta on Congress
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर विधानसभा
Gyanchand Gupta on Congress

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बुधवार को पंचकूला में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि एक के बाद एक हुई हार से बौखलाई कांग्रेस अब तुष्टिकरण की राजनीति से आगे बढ़ने का खतरनाक खेल खेलना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र से स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस की सरकार बनी तो देशवासियों की मेहनत की कमाई पर 'पंजा' पड़ेगा और कांग्रेस पहले भी ऐसा ही कर चुकी है.

बहन-बेटियों के गहनों पर कांग्रेस की नजर: ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की नजर अब बहन-बेटियों के सोने-चांदी आदि संपत्ति पर टिकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो समझो बहनों का मंगलसूत्र भी नहीं बचेगा. देशवासियों की मेहनत की कमाई कांग्रेस उन लोगों में बांटना चाहती है, जिनकी वह तुष्टिकरण के तहत राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र से साफ कर दिया है कि देश में बहुसंख्यक लोगों की कोई जगह नहीं है. घोषणा पत्र के के हर भाग में अल्पसंख्यकों का जिक्र किया गया है. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अब इतना खतरनाक खेल खेलने जा रही है, जिसे आम आदमी सोच भी नहीं सकता. क्योंकि कांग्रेस एससी/एसटी आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा को खत्म करना चाहती है.

देशवासियों को कांग्रेस कर चुकी है मजबूर: हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो देशवासियों का धन सुरक्षित नहीं रहेगा. क्योंकि कांग्रेस ऐसा पहले भी कर चुकी है. कहा कि वर्ष 1960 और 1970 के दशक में कांग्रेस ने कानून पास कर देशवासियों को सरकार के पास पैसा जमा कराने को विवश किया था. कंपल्सरी डिपाजिट स्कीम एक्ट के तहत कांग्रेस ने सभी करदाताओं, संपत्ति धारकों और सरकारी कर्मचारियों को अपनी कमाई का 18 प्रतिशत सरकार के पास जमा कराने को विवश किया था.

मनमोहन सिंह के बयान की निंदा: ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की सोची-समझी साजिश का ही परिणाम था कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का होने का बयान दिया था. कांग्रेस की सोच मुसलमानों को नौकरियों में 15 प्रतिशत आरक्षण देने की है और सबसे खतरनाक खेल कांग्रेस का धर्म परिवर्तन का है. कहा कि कांग्रेस धर्म परिवर्तन करने वालों का एससी दर्जा सुरक्षित रखना चाहती है.

'लोगों पर टैक्स का भारी बोझ पड़ेगा': ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस का इरादा माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मंत्र है, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी. जीवित रहने तक कांग्रेस टैक्स के अधिक बोझ से मारेगी और जीवन के बाद भी टैक्स बोझ लाद देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण की बेहद खतरनाक चाहत पाले हुए है. कांग्रेस ने पहले आंध्र प्रदेश में भी धर्म के आधार पर आरक्षण का प्रयास किया था.

मोदी सरकार का मूल मंत्र: सबका साथ, सबका विश्वास और सब का प्रयास: ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर काम कर रही है. बीते दस साल में गरीब, युवाओं, महिलाओं और किसानों को समृद्ध करने और आगे बढ़ाने का काम किया गया है. गरीब लोगों को आयुष्मान और चिरायु कार्ड देकर उन्हें बीमारी के खर्च की चिंता से मुक्त किया है. लेकिन कांग्रेस का फोकस तुष्टिकरण के तहत खास वर्ग को ही आगे बढ़ाने का है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे हरियाणा के इस गांव के लोग, सरकार से इसलिए हैं नाराज - Election Boycott in Haryana

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी ने कुलदीप बिश्नोई से की मुलाकात, लेकिन बड़ा सवाल क्या मान गये कुलदीप? - Naib Saini met Kuldeep Bishnoi

Gyanchand Gupta on Congress

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बुधवार को पंचकूला में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि एक के बाद एक हुई हार से बौखलाई कांग्रेस अब तुष्टिकरण की राजनीति से आगे बढ़ने का खतरनाक खेल खेलना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र से स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस की सरकार बनी तो देशवासियों की मेहनत की कमाई पर 'पंजा' पड़ेगा और कांग्रेस पहले भी ऐसा ही कर चुकी है.

बहन-बेटियों के गहनों पर कांग्रेस की नजर: ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की नजर अब बहन-बेटियों के सोने-चांदी आदि संपत्ति पर टिकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो समझो बहनों का मंगलसूत्र भी नहीं बचेगा. देशवासियों की मेहनत की कमाई कांग्रेस उन लोगों में बांटना चाहती है, जिनकी वह तुष्टिकरण के तहत राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र से साफ कर दिया है कि देश में बहुसंख्यक लोगों की कोई जगह नहीं है. घोषणा पत्र के के हर भाग में अल्पसंख्यकों का जिक्र किया गया है. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अब इतना खतरनाक खेल खेलने जा रही है, जिसे आम आदमी सोच भी नहीं सकता. क्योंकि कांग्रेस एससी/एसटी आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा को खत्म करना चाहती है.

देशवासियों को कांग्रेस कर चुकी है मजबूर: हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो देशवासियों का धन सुरक्षित नहीं रहेगा. क्योंकि कांग्रेस ऐसा पहले भी कर चुकी है. कहा कि वर्ष 1960 और 1970 के दशक में कांग्रेस ने कानून पास कर देशवासियों को सरकार के पास पैसा जमा कराने को विवश किया था. कंपल्सरी डिपाजिट स्कीम एक्ट के तहत कांग्रेस ने सभी करदाताओं, संपत्ति धारकों और सरकारी कर्मचारियों को अपनी कमाई का 18 प्रतिशत सरकार के पास जमा कराने को विवश किया था.

मनमोहन सिंह के बयान की निंदा: ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की सोची-समझी साजिश का ही परिणाम था कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का होने का बयान दिया था. कांग्रेस की सोच मुसलमानों को नौकरियों में 15 प्रतिशत आरक्षण देने की है और सबसे खतरनाक खेल कांग्रेस का धर्म परिवर्तन का है. कहा कि कांग्रेस धर्म परिवर्तन करने वालों का एससी दर्जा सुरक्षित रखना चाहती है.

'लोगों पर टैक्स का भारी बोझ पड़ेगा': ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस का इरादा माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मंत्र है, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी. जीवित रहने तक कांग्रेस टैक्स के अधिक बोझ से मारेगी और जीवन के बाद भी टैक्स बोझ लाद देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण की बेहद खतरनाक चाहत पाले हुए है. कांग्रेस ने पहले आंध्र प्रदेश में भी धर्म के आधार पर आरक्षण का प्रयास किया था.

मोदी सरकार का मूल मंत्र: सबका साथ, सबका विश्वास और सब का प्रयास: ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर काम कर रही है. बीते दस साल में गरीब, युवाओं, महिलाओं और किसानों को समृद्ध करने और आगे बढ़ाने का काम किया गया है. गरीब लोगों को आयुष्मान और चिरायु कार्ड देकर उन्हें बीमारी के खर्च की चिंता से मुक्त किया है. लेकिन कांग्रेस का फोकस तुष्टिकरण के तहत खास वर्ग को ही आगे बढ़ाने का है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे हरियाणा के इस गांव के लोग, सरकार से इसलिए हैं नाराज - Election Boycott in Haryana

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी ने कुलदीप बिश्नोई से की मुलाकात, लेकिन बड़ा सवाल क्या मान गये कुलदीप? - Naib Saini met Kuldeep Bishnoi

Last Updated : Apr 25, 2024, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.