चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा की नई बिल्डिंग की ज़मीन को लेकर हरियाणा और पंजाब के बीच विवाद बढ़ता चला जा रहा है. अब हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ में नई विधानसभा की बिल्डिंग बनने को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर पलटवार किया है.
अनिल विज का भगवंत मान पर पलटवार : वहीं अब हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने भी भगवंत मान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि "विधानसभा तो हम बना रहे हैं और उसका ये एतराज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक चंडीगढ़ की बात है तो जो पहले एग्रीमेंट हुए है उन्हें इनको पहले पढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन एग्रीमेंट में क्लियर लिखा हुआ है कि जो हिंदी भाषी क्षेत्र है, वो हरियाणा को ट्रांसफर किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जब तक SYL का पानी हमें नहीं मिलता तब तक जितना चंडीगढ़ पर पंजाब का अधिकार है, उतना ही हरियाणा का भी अधिकार है.
भगवंत मान ने क्या कहा था ? : दरअसल हरियाणा की नई विधानसभा की बिल्डिंग को लेकर हरियाणा और पंजाब के बीच तलवारें खिंच गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि वे चंडीगढ़ में हरियाणा की नई विधानसभा नहीं बनने देंगे क्योंकि चंडीगढ़ पर पंजाब का हक है. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी कह चुके हैं कि चंडीगढ़ पर हरियाणा का पंजाब के बराबर ही हक है. भगवंत मान को ऐसी बयानबाज़ी करते हुए भाईचारा नहीं खराब करना चाहिए.
हुड्डा पर भी बरसे अनिल विज : कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा साहब के राज में तो जिनपर उनकी और उनकी सरकार की मेहरबानी हो जाती थी, उन्हीं के BPL कार्ड बनते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि बाकी लोग घूमते रहते थे, उन्हें पता ही नहीं होता था कि वो BPL के हकदार है . उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सिस्टम को स्ट्रीमलाइन किया है, सेंटर खोले है तो वहां पर हर आदमी अपनी आय बताकर अपने कार्ड बनवा सकता है. उन्होंने कहा कि हम BPL को अनाज दे रहे है तो हुड्डा साहब को तकलीफ हो रही है तो ये तो बड़ी आश्चर्च की बात है.
कांग्रेस पर अनिल विज का तंज : वहीं हिमाचल में एक महिला SP के कांग्रेस के नेता की पत्नी का चालान काटने के बाद उसके छुट्टी पर जाने के मामले में बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस का राज है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में जो कांग्रेस के चुने हुए प्रतिनिधि है वो कांग्रेस के राज शाही परिवार का हिस्सा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो राजशाही परिवार होता है, वो देश के कानून से ऊपर होता है. उन्होंने कहा कि उनके ऊपर कोई करवाई नहीं कर सकता और SP ने उनका चालन काटा और गुस्ताखी की, इसलिए उनकी मुश्किल बढ़ी है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में BJP विधायक बोले - "सरपंचनी को बुला दो, हमें थोड़ी फीलिंग आएगी कि कोई देखने-सुनने आया है"
ये भी पढ़ें : हरियाणा में लेडी डॉन गिरफ्तार, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कट्टर दुश्मन की बीवी वसूल रही थी रंगदारी
ये भी पढ़ें : हरियाणा में बुलेट राजा का बजा "बाजा"!, पुलिस ने काट डाला हजारों रुपए का भारी-भरकम चालान