ETV Bharat / state

कुलदीप बिश्नोई का विपक्ष पर निशाना, बोले- 'न आज से पहले न चुनाव के बाद आदमपुर में नहीं दिखेगा कांग्रेस प्रत्याशी' - Haryana Assembly Elections - HARYANA ASSEMBLY ELECTIONS

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव-प्रचार अंतिम चरण पर है. ऐसे में सभी सियासी दिग्गज चुनाव-प्रचार करने में जुटे हैं. वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई अपने बेटे और बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. रविवार को आदमपुर में कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी की जीत का दावा किया.

Haryana Assembly Elections
Haryana Assembly Elections (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 29, 2024, 7:33 PM IST

हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी जंग तेज हो गई है. ऐसे में चुनाव-प्रचार का भी अंतिम दौर चल रहा है. वहीं, बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक व पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर में जनसंपर्क के दौरान लोगों से कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी आज से पहले आदमपुर में कभी भी नहीं दिखा और चुनाव के बाद भी आदमपुर में नहीं दिखेगा. ये लोग हमारे और आपके तीन पीढ़ियों के रिश्ते तोड़ने का षड्यंत्र रच रहे हैं. लेकिन आदमपुर की जनता जारूक है. इन लोगों को 5 अक्टूबर को कमल का बटन दबाकर बाहर का रास्ता दिखाएगी.

कुलदीप बिश्नोई का कांग्रेस पर निशाना: कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि उन्हें हैरानी है की कांग्रेस प्रत्याशी किस मुंह से आदमपुर हलके में वोट मांग रहा है. जो व्यक्ति चौ. भजनलाल का नहीं हुआ, रामजीलाल का नहीं हुआ वो आदमपुर की जनता का कैसे हो सकता है. जो व्यक्ति कभी यहां लोगों के दुख में, सुख में शामिल ना हुआ हो, लोग उसका चेहरा तक नहीं जानते, उसको कामों के लिए पर्ची कहां देंगे.

बीजेपी की जीत का दावा: जबकि भजनलाल परिवार तीन पीढिय़ों से आदमपुर के बीच है. उन्होंने कहा कि पूरे आदमपुर हलके में एकतरफा माहौल है और भव्य बिश्नोई एक बार फिर से बड़ी जीत दर्ज करेंगे. इस दौरान गांव भोडिया में संपूर्ण जांगू परिवार ने अपनी पूरी टीम के साथ कांग्रेस छोडक़र भाजपा में आस्था जताई ओर आगामी चुनाव में भव्य का खुलकर समथन करने का आश्वासन दिया.

हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी जंग तेज हो गई है. ऐसे में चुनाव-प्रचार का भी अंतिम दौर चल रहा है. वहीं, बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक व पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर में जनसंपर्क के दौरान लोगों से कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी आज से पहले आदमपुर में कभी भी नहीं दिखा और चुनाव के बाद भी आदमपुर में नहीं दिखेगा. ये लोग हमारे और आपके तीन पीढ़ियों के रिश्ते तोड़ने का षड्यंत्र रच रहे हैं. लेकिन आदमपुर की जनता जारूक है. इन लोगों को 5 अक्टूबर को कमल का बटन दबाकर बाहर का रास्ता दिखाएगी.

कुलदीप बिश्नोई का कांग्रेस पर निशाना: कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि उन्हें हैरानी है की कांग्रेस प्रत्याशी किस मुंह से आदमपुर हलके में वोट मांग रहा है. जो व्यक्ति चौ. भजनलाल का नहीं हुआ, रामजीलाल का नहीं हुआ वो आदमपुर की जनता का कैसे हो सकता है. जो व्यक्ति कभी यहां लोगों के दुख में, सुख में शामिल ना हुआ हो, लोग उसका चेहरा तक नहीं जानते, उसको कामों के लिए पर्ची कहां देंगे.

बीजेपी की जीत का दावा: जबकि भजनलाल परिवार तीन पीढिय़ों से आदमपुर के बीच है. उन्होंने कहा कि पूरे आदमपुर हलके में एकतरफा माहौल है और भव्य बिश्नोई एक बार फिर से बड़ी जीत दर्ज करेंगे. इस दौरान गांव भोडिया में संपूर्ण जांगू परिवार ने अपनी पूरी टीम के साथ कांग्रेस छोडक़र भाजपा में आस्था जताई ओर आगामी चुनाव में भव्य का खुलकर समथन करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें: रोहतक पहुंचे यूपी के उप मुख्यमंत्री का कांग्रेस पर निशाना, बोले- 'कांग्रेस एक परिवार की पार्टी, तीसरी बार हरियाणा में खिलेगा कमल' - Haryana assembly elections

ये भी पढ़ें: विपक्ष पर जेपी दलाल का निशाना, बोले- 'कांग्रेस बापू-बेटा की पार्टी, दलित समाज चुनाव में देगा जवाव', घोषणापत्र को बताया झूठ का पुलिंदा - JP Dalal on Bhupinder Hooda

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.