हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी जंग तेज हो गई है. ऐसे में चुनाव-प्रचार का भी अंतिम दौर चल रहा है. वहीं, बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक व पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर में जनसंपर्क के दौरान लोगों से कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी आज से पहले आदमपुर में कभी भी नहीं दिखा और चुनाव के बाद भी आदमपुर में नहीं दिखेगा. ये लोग हमारे और आपके तीन पीढ़ियों के रिश्ते तोड़ने का षड्यंत्र रच रहे हैं. लेकिन आदमपुर की जनता जारूक है. इन लोगों को 5 अक्टूबर को कमल का बटन दबाकर बाहर का रास्ता दिखाएगी.
कुलदीप बिश्नोई का कांग्रेस पर निशाना: कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि उन्हें हैरानी है की कांग्रेस प्रत्याशी किस मुंह से आदमपुर हलके में वोट मांग रहा है. जो व्यक्ति चौ. भजनलाल का नहीं हुआ, रामजीलाल का नहीं हुआ वो आदमपुर की जनता का कैसे हो सकता है. जो व्यक्ति कभी यहां लोगों के दुख में, सुख में शामिल ना हुआ हो, लोग उसका चेहरा तक नहीं जानते, उसको कामों के लिए पर्ची कहां देंगे.
बीजेपी की जीत का दावा: जबकि भजनलाल परिवार तीन पीढिय़ों से आदमपुर के बीच है. उन्होंने कहा कि पूरे आदमपुर हलके में एकतरफा माहौल है और भव्य बिश्नोई एक बार फिर से बड़ी जीत दर्ज करेंगे. इस दौरान गांव भोडिया में संपूर्ण जांगू परिवार ने अपनी पूरी टीम के साथ कांग्रेस छोडक़र भाजपा में आस्था जताई ओर आगामी चुनाव में भव्य का खुलकर समथन करने का आश्वासन दिया.