फतेहाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों पर मंथन कर रही है. टोहाना पहुंचने पर इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो और बसपा द्वारा जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी. अभय चौटाला ने बताया कि सिरसा, पलवल, जींद और अंबाला में बसपा प्रमुख मायावती जल्दी रैलियां करेंगी. जबकि बाकी इलाकों में खुद अभय चौटाला और आकाश आनंद रैलियां करके चुनाव प्रचार करेंगे. इस दौरान अभय चौटाला ने बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
'जल्द जारी होगी प्रत्याशियों की लिस्ट': अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस में जल्दी भगदड़ मचेगी. जब दोनों पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी, तो भगदड़ मचेगी. उन्होंने दावा किया कि बसपा और इनेलो गठबंधन की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है. उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही बसपा प्रमुख मायावती अंबाला, पलवल, सिरसा और जींद में रैली करेंगी. इसके अलावा, अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो की सरकार बनने के बाद बिजली मुफ्त में दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आज के समय में हर वर्ग बीजेपी से दुखी है. आज के समय में लोग परेशान है. प्रदेश में फिरौती मांगी जा रही है, गोलियां दागी जा रही है. कानून व्यवस्था बिल्कुल खत्म हो गई है.
मायावती का हरियाणा दौरा: वहीं, विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित करने को लेकर अभय चौटाला ने कहा कि 1 सितंबर को कुछ सीटों पर और 5 सितंबर तक हरियाणा की सभी सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे. इनेलो नेता ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि ऐलनाबाद की जनता उन्हें फिर से विजयी बनायेगी. वहीं ऐलनाबाद के अलावा दूसरी सीट से भी चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी तय करेगी, उसकी अनुसार मैं चुनाव लड़ूंगा. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि इनेलो 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल जयंती की जयंती बड़े स्तर पर मनाएगी. इसमें बसपा सुप्रीमो मायावती आएंगी.