नूंह: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर नूंह से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राबिया किदवई ने कहा कि मैं रूहानी लड़की हूं. जब तक जमीन आपको न पुकारे, तब तक आप नहीं जा सकते. यहां के लोगों को जो तकलीफ है, वह मेरी तकलीफ है. वह मेरी तरह का कोई उम्मीदवार यहां पर चाहते थे. जो ऊपर वाले ने मुझे भेज दिया. मैं बहुत शुक्रगुजार हूं. बहुत खुश हूं. मैं यह भी कहना चाहती हूं, आम आदमी पार्टी ऐसी पार्टी है, जो वह काम करे जो किसी ने नहीं किया. इसलिए मुझे भेजा.
महिलाओं पर क्या बोली AAP प्रत्याशी: राबिया किदवई ने कहा कि जहां तक महिलाओं की स्थिति की बात है. जहां तक नूंह विधानसभा की बात हैं, 206000 वोटर में से 96000 महिला वोटर हैं. महिलाएं मेजोरिटी में है. महिलाएं बहुत अच्छा फैसला करती हैं. महिलाओं का एक बड़ा एडवांटेज है, कि बड़ी-बड़ी बातों में नहीं फंसती हैं. सरकार कौन बनाएगा, पूरी दुनिया में क्या हो रहा है. वह अपने घर में देखती है, मेरा राशन कैसे चलेगा. मेरी बिजली कैसे चलेगी, मेरा बच्चा स्कूल कैसे जाएगा. उससे बहुत फायदा होता है. जब तक जमीनी तौर पर बदलाव नहीं करते बड़ी-बड़ी बातों से कुछ होता नहीं है.
AAP की पांच गारंटी: राबिया किदवई ने कहा कि केजरीवाल जी ने पांच गारंटियां दी हैं. जिसमें पहला 24 घंटे बिजली, 300 यूनिट तक फ्री, कोई ज्यादा बिल आता है, तो उसका समाधान किया जाएगा.मुफ्त पानी दिया जाएगा, सरकारी स्कूलों में मुफ्त और अच्छी शिक्षा, जितने भी सरकारी अस्पताल हैं, उनके अंदर मुफ्त और अच्छा इलाज दिया जाएगा. पांचवां बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. 1000 प्रति महीने और 1000 सम्मान राशि महिलाओं के लिए. इसके अलावा पांच गारंटी मैंने भी नूंह के लोगों से की हैं. सड़क, सफाई, मेट्रो, रेल कनेक्टिविटी जोड़ी जाएगी, यूनिवर्सिटी और उद्योग धंधे यहां स्थापित करना ताकि यहां के बच्चों को रोजगार मिल सके.