कैथल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के बीच कांग्रेस में चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री पद के दावेदारी को लेकर दिग्गज नेताओं के बीच जंग जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी सीएम की कुर्सी पर दावा ठोंका है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तो हम तीनों बनना चाहते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री किसको बनाया जाएगा ये हाईकमान तय करेगा.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा और मैं यानी रणदीप सुरजेवाला या फिर कोई और भी मुख्यमंत्री बन सकता है. मुख्यमंत्री बनने की इच्छा हम तीनों के अंदर है. हम सिर्फ अपनी इच्छा जाहिर कर सकते हैं, फैसला तो हाईकमान ही करेगा.
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर कई वरिष्ठ नेता दावेदारी कर रहे हैं. इस दौरान कई नेताओं की नाराजगी से जुड़ी जानकारी भी सामने आ रही है. वहीं, इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला का बयान अब कहीं न कहीं कांग्रेस हाईकमान के लिए सिरदर्द जरूर बनेगा.
इसे भी पढ़ें : कुमारी शैलजा की नाराजगी के बीच हरियाणा कांग्रेस की बड़ी खबर, रणदीप सुरजेवाला ने किया बड़ा ऐलान - Randeep Surjewala on Kumari Selja
इसे भी पढ़ें : फिर छलका रणदीप सुरजेवाला का दर्द, बोले- अगर मैं मुख्यमंत्री होता तो... - Haryana Congress CM Candidate
कुमारी सैलजा भी ठोंक चुकी दावा : कुमारी सैलजा ने भी हाल ही में मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि मैं सीएम बनने के लिए अपना दावा पेश करूंगी. सीएम पद का दावा कोई बीता हुआ कल नहीं, जो लौटकर नहीं आ सकता.