ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा की 17 एससी सीटों पर किसने मारी बाजी, बीजेपी और कांग्रेस के खाते में आई कितनी सीटें? - HARYANA ELECTION RESULT 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बंपर जीत हासिल की है. ऐसे में जानिए कि हरियाणा के आरक्षित 17 एससी सीटों पर किसका कब्जा रहा.

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 8, 2024, 7:22 PM IST

Updated : Oct 8, 2024, 8:58 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी 48 सीटों पर जीत हासिल की है. हरियाणा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी एक पार्टी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने जा रही है. वहीं, हरियाणा के 90 सीटों में से 17 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. जिसका चुनाव की जीत हार पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है. इन 17 सीटों में बीजेपी के खाते में 8 और कांग्रेस के खाते में 9 सीटें गई हैं.

हरियाणा विधानसभा में 17 सीटें एसटी वर्ग के प्रत्याशी के लिए आरक्षित है. इन आरक्षित सीटों में मुलाना, साढौरा, शाहाबाद, गुहला, नीलोखेड़ी, इसराना, खरखौदा, नरवाना, रतिया, कालांवाली, उकलाना, भवानी खेड़ा, कलानौर, झज्जर, बावल सीट, पटौदी और होडल विधानसभा सीटें शामिल हैं.

मुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूजा ने जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संतोष चौहान सारवान को 12865 वोटों से हराया है. पूजा को चुनाव में कुल 79089 वोट मिले हैं. 2019 में भी यह सीट कांग्रेस के खाते में गई थी.

साढौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट रेणु बाला ने जीत हासिल की है. वहीं, दूसरे नंबर पर भाजपा के बलवंत सिंह रहे. रेणु बाला ने बलवंत सिंह को 1699 वोटों से हराया है. रेणु बाला को कुल 57534 वोट मिले हैं. इससे पहले भी 2019 में रेणु बाला चुनाव जीत चुकी हैं.

शाहाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामकरण ने जीत हासिल की है. रामकरण ने भाजपा प्रत्याशी सुभाष चंद को 6441 वोटों से हराया है. चुनाव में रामकरण को कुल 61050 वोट मिले हैं. जबकि भाजपा प्रत्याशी सुभाष चंद को 54609 वोट मिले हैं.

गुहला विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस ने जीत हासिल की है. देंवेंद्र हंस ने भाजपा प्रत्याशी कुलवंत राम बाजीगर को हराया है. 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से जजपा के ईश्वर सिंह ने जीत हासिल की थी.

नीलोखेड़ी विधानसभा सीट से भाजपा कैंडिडेट भगवान दास ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी धरम पाल को हराया है. वहीं, 2019 विधानसभा चुनाव में धरम पाल ने निर्दलीय चुनाव जीता था.

इसराना विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार बलबीर सिंह वाल्मीकि को 13,895 वोटों से हराया है. पिछले चुनाव में इस सीट से बलबीर सिंह ने जीत दर्ज की थी.

खरखोदा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पवन खरखोदा ने जीत दर्ज की है. खरखौदान ने कांग्रेस के जयवीर सिंह को हराया है. पवन खरखोदा को चुनाव में 58,084 वोट मिले हैं. वहीं, 2019 में जयवीर सिंह ने चुनाव जीता था.

नरवाना विधानसभा सीट से बीजेपी के कृष्ण कुमार ने जीत हासिल की है. कृष्ण कुमार को 59474 कुल वोट मिले हैं. उन्होंने कांग्रेस कैंडिडेट सतबीर डबलैन को 11499 वोटों के अंतर से हराया हैं.

रतिया विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह को 86426 मिले हैं. उन्होंने 21442 वोटों के अंतर से भाजपा की सुनीता दुग्गल को हराया हैं.

कालांवाली विधानसभा सीट से कांग्रेस के शिशपाल केहरवाला ने 66,728 वोटों के साथ जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजिंदर सिंह डेसुजोधा को हराया है.

उकलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल ने जीत दर्ज की है . नरेश सेलवाल ने भाजपा के अनूप धानक को 22959 वोटों की अंतर से हराया है. नरेश सेलवाल ने 66728 वोट हासिल की है.

भवानी खेड़ा विधानसभा सीट से भाजपा के कपूर सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्हें चुनाव में 80077 वोट मिले हैं. कपूर सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल को 21779 वोटों की अंतर से हराया है. पिछली बार भी इस सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की थी.

कलानौर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शकुंतला खटक ने 69348 वोटों के साथ जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रेणु डाबला को 12232 वोटो से हराया है.

झज्जर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल ने चुनाव जीता है. उन्हें चुनाव में 66345 वोट मिले. वहीं, गीता भुक्कल ने भाजपा प्रत्याशी कप्तान बीरधाना को 13,555 वोटों से हराया है.

बावल विधानसभा सीट से भाजपा के डॉ. कृष्ण कुमार ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. एमएल रंगा को हराया है. पिछली बार भी इस सीट से भाजपा ने जीत दर्ज की थी.

पटौदी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बिमला चौधरी ने 98519 वोटों के साथ जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस कैंडिडेट पीरल चौधरी को हराया है. 2019 में भी इस सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है.

होडल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हरिंदर सिंह ने 68865 वोटों के साथ जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी उदय भान को 2595 वोटों की अंतर से हराया है. 2019 में भी इस सीट पर भाजपा ने कब्जा जमाया था.

ये भी पढ़ें: 'धाकड़ गर्ल' ने चुनावी 'दंगल' में लहराया जीत का परचम, 6 हजार वोटों के अंतर से जीतीं विनेश फोगाट

ये भी पढ़ें: एक क्लिक में जानिए हरियाणा के हॉट सीटों का हाल, किसे मिली जीत, किसे मिली हार

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी 48 सीटों पर जीत हासिल की है. हरियाणा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी एक पार्टी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने जा रही है. वहीं, हरियाणा के 90 सीटों में से 17 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. जिसका चुनाव की जीत हार पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है. इन 17 सीटों में बीजेपी के खाते में 8 और कांग्रेस के खाते में 9 सीटें गई हैं.

हरियाणा विधानसभा में 17 सीटें एसटी वर्ग के प्रत्याशी के लिए आरक्षित है. इन आरक्षित सीटों में मुलाना, साढौरा, शाहाबाद, गुहला, नीलोखेड़ी, इसराना, खरखौदा, नरवाना, रतिया, कालांवाली, उकलाना, भवानी खेड़ा, कलानौर, झज्जर, बावल सीट, पटौदी और होडल विधानसभा सीटें शामिल हैं.

मुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूजा ने जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संतोष चौहान सारवान को 12865 वोटों से हराया है. पूजा को चुनाव में कुल 79089 वोट मिले हैं. 2019 में भी यह सीट कांग्रेस के खाते में गई थी.

साढौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट रेणु बाला ने जीत हासिल की है. वहीं, दूसरे नंबर पर भाजपा के बलवंत सिंह रहे. रेणु बाला ने बलवंत सिंह को 1699 वोटों से हराया है. रेणु बाला को कुल 57534 वोट मिले हैं. इससे पहले भी 2019 में रेणु बाला चुनाव जीत चुकी हैं.

शाहाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामकरण ने जीत हासिल की है. रामकरण ने भाजपा प्रत्याशी सुभाष चंद को 6441 वोटों से हराया है. चुनाव में रामकरण को कुल 61050 वोट मिले हैं. जबकि भाजपा प्रत्याशी सुभाष चंद को 54609 वोट मिले हैं.

गुहला विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस ने जीत हासिल की है. देंवेंद्र हंस ने भाजपा प्रत्याशी कुलवंत राम बाजीगर को हराया है. 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से जजपा के ईश्वर सिंह ने जीत हासिल की थी.

नीलोखेड़ी विधानसभा सीट से भाजपा कैंडिडेट भगवान दास ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी धरम पाल को हराया है. वहीं, 2019 विधानसभा चुनाव में धरम पाल ने निर्दलीय चुनाव जीता था.

इसराना विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार बलबीर सिंह वाल्मीकि को 13,895 वोटों से हराया है. पिछले चुनाव में इस सीट से बलबीर सिंह ने जीत दर्ज की थी.

खरखोदा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पवन खरखोदा ने जीत दर्ज की है. खरखौदान ने कांग्रेस के जयवीर सिंह को हराया है. पवन खरखोदा को चुनाव में 58,084 वोट मिले हैं. वहीं, 2019 में जयवीर सिंह ने चुनाव जीता था.

नरवाना विधानसभा सीट से बीजेपी के कृष्ण कुमार ने जीत हासिल की है. कृष्ण कुमार को 59474 कुल वोट मिले हैं. उन्होंने कांग्रेस कैंडिडेट सतबीर डबलैन को 11499 वोटों के अंतर से हराया हैं.

रतिया विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह को 86426 मिले हैं. उन्होंने 21442 वोटों के अंतर से भाजपा की सुनीता दुग्गल को हराया हैं.

कालांवाली विधानसभा सीट से कांग्रेस के शिशपाल केहरवाला ने 66,728 वोटों के साथ जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजिंदर सिंह डेसुजोधा को हराया है.

उकलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल ने जीत दर्ज की है . नरेश सेलवाल ने भाजपा के अनूप धानक को 22959 वोटों की अंतर से हराया है. नरेश सेलवाल ने 66728 वोट हासिल की है.

भवानी खेड़ा विधानसभा सीट से भाजपा के कपूर सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्हें चुनाव में 80077 वोट मिले हैं. कपूर सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल को 21779 वोटों की अंतर से हराया है. पिछली बार भी इस सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की थी.

कलानौर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शकुंतला खटक ने 69348 वोटों के साथ जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रेणु डाबला को 12232 वोटो से हराया है.

झज्जर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल ने चुनाव जीता है. उन्हें चुनाव में 66345 वोट मिले. वहीं, गीता भुक्कल ने भाजपा प्रत्याशी कप्तान बीरधाना को 13,555 वोटों से हराया है.

बावल विधानसभा सीट से भाजपा के डॉ. कृष्ण कुमार ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. एमएल रंगा को हराया है. पिछली बार भी इस सीट से भाजपा ने जीत दर्ज की थी.

पटौदी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बिमला चौधरी ने 98519 वोटों के साथ जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस कैंडिडेट पीरल चौधरी को हराया है. 2019 में भी इस सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है.

होडल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हरिंदर सिंह ने 68865 वोटों के साथ जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी उदय भान को 2595 वोटों की अंतर से हराया है. 2019 में भी इस सीट पर भाजपा ने कब्जा जमाया था.

ये भी पढ़ें: 'धाकड़ गर्ल' ने चुनावी 'दंगल' में लहराया जीत का परचम, 6 हजार वोटों के अंतर से जीतीं विनेश फोगाट

ये भी पढ़ें: एक क्लिक में जानिए हरियाणा के हॉट सीटों का हाल, किसे मिली जीत, किसे मिली हार

Last Updated : Oct 8, 2024, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.