ETV Bharat / state

हरियाणा में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग - haryana assembly election - HARYANA ASSEMBLY ELECTION

पंचकूला और कालका के मतदान केंद्रों के लिए 455 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.

haryana assembly election
haryana assembly election (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 4, 2024, 6:25 PM IST

पंचकूला: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के मतदान के लिए जिला पंचकूला के सभी 455 मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियों बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है. ये पोलिंग पार्टियां जिले के 4,38,245 मतदाताओं के लिए वोट पोल करवाएंगी. इसके लिए जिले में सीआईएसएफ की 7 कंपनियां भी तैनात की गई हैं.

455 पोलिंग पार्टी रवाना: डॉ. यश गर्ग ने बताया कि कालका विधानसभा के लिए राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला से 225 मतदान केन्द्रों के लिए 225 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया. इसी तरह पंचकूला विधानसभा के लिए राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से 230 मतदान केन्द्रों के लिए 230 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. प्रत्येक पार्टी में एक पीठासीन, एक सहायक पीठासीन और दो पोलिंग अधिकारी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जिले को 45 सेक्टरों में बांटकर प्रत्येक सेक्टर में एक अधिकारी को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसी तरह जिले को 14 जोनों में बांटते हुए 14 जोनल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

सुबह साढे़ 5 बजे शुरू होगा मॉकपोल: सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह साढ़े 5 बजे से मॉकपोल शुरू किया जाएगा और यह प्रक्रिया 90 मिनट तक चलेगी. इस प्रक्रिया के दौरान कम से कम 50 वोट पोल किए जाने हैं. साथ ही मॉक पोल के दौरान पार्टियों व प्रत्याशियों के लिए एजेंट शामिल होने जरूरी हों. इसके बाद मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक बजे तक चलेगी. शाम छह बजे मतदान के लिए लाइन में लगे सभी मतदाताओं को पर्चियां बांटते हुए उनकी वोटिंग पोल कराया जाएगा. मतदान पूरा होने पर सभी दस्तावेजों व सीलिंग की कार्रवाई के बाद पोलिंग पार्टी वापस अपने विधानसभा केन्द्र में जाकर रिपोर्ट करेंगी.

बूथ पर लाइन बारे हर आधे घंटे में जानकारी: उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ नियुक्त रहेंगे, जो मतदाताओं की मदद के लिए मौजूद हैं. इसके अलावा हर आधा घंटे बाद मतदान केन्द्र के बाहर लगी लाइन के मतदाताओं की संख्या को क्यूएमएस एप पर अपलोड किया जाएगा. इस दौरान मतदाताओं की संख्या, पुरूष और महिलाओं का ब्योरा अलग से दिया जाएगा. कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है. चुनाव आयोग ने इस एप को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तैयार किया है. अपने मतदान बूथ की जानकारी हासिल कर लाइन में वोटरों की संख्या के अनुसार मतदान के लिए जाया जाना सुविधाजनक रहेगा.

अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी: डॉ. यश गर्ग ने बताया कि मतदान केन्द्रों को वीडियो सर्विलांस पर लगाया गया है. कंट्रोल रूम से ही मतदान केन्द्रों की गतिविधियों को देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी. पुलिस जवान भी पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही अंदर जाएगा. मतदाता अपने साथ केवल आईडी कार्ड और चुनावी पर्ची लेकर जा सकता है. मतदान केन्द्र के अंदर से फोटो उतारने या वीडियो बनाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी. उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर चुनाव आयोग की टीम, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस उपायुक्त, रिटर्निंग ऑफिसर और सेक्टर ऑफिसर ही प्रवेश कर सकता है.

जिला के 4,38,245 वोटर करेंगे मतदान: जिला पंचकूला की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 4,38,245 वोटर हैं. इनमें 2,29,642 पुरुष वोटर व 2,08,760 महिला वोटर और 23 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं. कालका विधानसभा में 2,02,052 वोटर शामिल हैं, जिनमें 1,05,281 पुरुष वोटर, 96,756 महिला वोटर और 15 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं. जबकि पंचकूला विधानसभा में 2,36,193 वोटर शामिल हैं, जिनमें 1,24,181 पुरुष वोटर, 1,12,004 महिला वोटर और आठ वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं.

आयु वर्ग के अनुसार मतदाता: जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 10,784 वोटर हैं, जिनमें से कालका में 5131 और पंचकूला में 5653 वोटर हैं. जिला में 85 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग में 5556 वोटर हैं, जिनमें से कालका विधानसभा में 2303 वोटर और पंचकूला विधानसभा में 3253 वोटर शामिल हैं. 100 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 166 वोटर हैं, जिनमें से कालका विधानसभा में 84 वोटर और पंचकूला विधानसभा में 82 वोटर शामिल हैं.

कालका और पंचकूला में 17 प्रत्याशी: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यश गर्ग ने बताया कि जिले में कुल 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिनमें तीन महिलाएं और 14 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं. इसके अलावा दोनों विधानसभा में नोटा का विकल्प भी शामिल रहेगा. उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा सीट पर सात प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें एक महिला और 6 पुरूष शामिल हैं. जबकि पंचकूला विधानसभा में चुनाव लड़ रहे कुल 10 प्रत्याशियों में से दो महिलाएं और आठ पुरुष शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: दादरी में 4 लाख 6 हजार मतदाता करेंगे वोटिंग - Haryana Assembly Elections

ये भी पढ़ें: भिवानी की चारों सीटों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना - Haryana assembly election

पंचकूला: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के मतदान के लिए जिला पंचकूला के सभी 455 मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियों बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है. ये पोलिंग पार्टियां जिले के 4,38,245 मतदाताओं के लिए वोट पोल करवाएंगी. इसके लिए जिले में सीआईएसएफ की 7 कंपनियां भी तैनात की गई हैं.

455 पोलिंग पार्टी रवाना: डॉ. यश गर्ग ने बताया कि कालका विधानसभा के लिए राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला से 225 मतदान केन्द्रों के लिए 225 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया. इसी तरह पंचकूला विधानसभा के लिए राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से 230 मतदान केन्द्रों के लिए 230 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. प्रत्येक पार्टी में एक पीठासीन, एक सहायक पीठासीन और दो पोलिंग अधिकारी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जिले को 45 सेक्टरों में बांटकर प्रत्येक सेक्टर में एक अधिकारी को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसी तरह जिले को 14 जोनों में बांटते हुए 14 जोनल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

सुबह साढे़ 5 बजे शुरू होगा मॉकपोल: सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह साढ़े 5 बजे से मॉकपोल शुरू किया जाएगा और यह प्रक्रिया 90 मिनट तक चलेगी. इस प्रक्रिया के दौरान कम से कम 50 वोट पोल किए जाने हैं. साथ ही मॉक पोल के दौरान पार्टियों व प्रत्याशियों के लिए एजेंट शामिल होने जरूरी हों. इसके बाद मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक बजे तक चलेगी. शाम छह बजे मतदान के लिए लाइन में लगे सभी मतदाताओं को पर्चियां बांटते हुए उनकी वोटिंग पोल कराया जाएगा. मतदान पूरा होने पर सभी दस्तावेजों व सीलिंग की कार्रवाई के बाद पोलिंग पार्टी वापस अपने विधानसभा केन्द्र में जाकर रिपोर्ट करेंगी.

बूथ पर लाइन बारे हर आधे घंटे में जानकारी: उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ नियुक्त रहेंगे, जो मतदाताओं की मदद के लिए मौजूद हैं. इसके अलावा हर आधा घंटे बाद मतदान केन्द्र के बाहर लगी लाइन के मतदाताओं की संख्या को क्यूएमएस एप पर अपलोड किया जाएगा. इस दौरान मतदाताओं की संख्या, पुरूष और महिलाओं का ब्योरा अलग से दिया जाएगा. कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है. चुनाव आयोग ने इस एप को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तैयार किया है. अपने मतदान बूथ की जानकारी हासिल कर लाइन में वोटरों की संख्या के अनुसार मतदान के लिए जाया जाना सुविधाजनक रहेगा.

अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी: डॉ. यश गर्ग ने बताया कि मतदान केन्द्रों को वीडियो सर्विलांस पर लगाया गया है. कंट्रोल रूम से ही मतदान केन्द्रों की गतिविधियों को देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी. पुलिस जवान भी पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही अंदर जाएगा. मतदाता अपने साथ केवल आईडी कार्ड और चुनावी पर्ची लेकर जा सकता है. मतदान केन्द्र के अंदर से फोटो उतारने या वीडियो बनाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी. उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर चुनाव आयोग की टीम, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस उपायुक्त, रिटर्निंग ऑफिसर और सेक्टर ऑफिसर ही प्रवेश कर सकता है.

जिला के 4,38,245 वोटर करेंगे मतदान: जिला पंचकूला की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 4,38,245 वोटर हैं. इनमें 2,29,642 पुरुष वोटर व 2,08,760 महिला वोटर और 23 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं. कालका विधानसभा में 2,02,052 वोटर शामिल हैं, जिनमें 1,05,281 पुरुष वोटर, 96,756 महिला वोटर और 15 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं. जबकि पंचकूला विधानसभा में 2,36,193 वोटर शामिल हैं, जिनमें 1,24,181 पुरुष वोटर, 1,12,004 महिला वोटर और आठ वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं.

आयु वर्ग के अनुसार मतदाता: जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 10,784 वोटर हैं, जिनमें से कालका में 5131 और पंचकूला में 5653 वोटर हैं. जिला में 85 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग में 5556 वोटर हैं, जिनमें से कालका विधानसभा में 2303 वोटर और पंचकूला विधानसभा में 3253 वोटर शामिल हैं. 100 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 166 वोटर हैं, जिनमें से कालका विधानसभा में 84 वोटर और पंचकूला विधानसभा में 82 वोटर शामिल हैं.

कालका और पंचकूला में 17 प्रत्याशी: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यश गर्ग ने बताया कि जिले में कुल 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिनमें तीन महिलाएं और 14 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं. इसके अलावा दोनों विधानसभा में नोटा का विकल्प भी शामिल रहेगा. उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा सीट पर सात प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें एक महिला और 6 पुरूष शामिल हैं. जबकि पंचकूला विधानसभा में चुनाव लड़ रहे कुल 10 प्रत्याशियों में से दो महिलाएं और आठ पुरुष शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: दादरी में 4 लाख 6 हजार मतदाता करेंगे वोटिंग - Haryana Assembly Elections

ये भी पढ़ें: भिवानी की चारों सीटों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना - Haryana assembly election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.