ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा को भंग करने की मंजूरी, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर - HARYANA ASSEMBLY DISSOLVED - HARYANA ASSEMBLY DISSOLVED

Haryana Assembly dissolve : चंडीगढ़ में हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में हरियाणा विधानसभा को भंग करने के फैसले को मंजूरी दे दी गई है. राज्यपाल से 13 सितंबर से विधानसभा भंग करने की सिफारिश की गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज रात 9.30 बजे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिलने राजभवन जाएंगे.

Haryana Assembly dissolve recommendation made to Governor Cabinet Meeting Decision Haryana Election 2024
हरियाणा विधानसभा को भंग करने की मंजूरी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 11, 2024, 7:35 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 8:12 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा को भंग करने का फैसला आखिरकार ले लिया गया है. हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी जिसमें हरियाणा विधानसभा को भंग करने को मंजूरी दे दी गई है. जानकारी के मुताबिक 13 सितंबर से हरियाणा विधानसभा को भंग करने की सिफारिश राज्यपाल से कैबिनेट ने की है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज रात 9:30 बजे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिलने राजभवन भी जाने वाले हैं.

ईटीवी भारत की ख़बर पर मुहर : ईटीवी भारत ने आपको काफी पहले ही बता दिया था कि आज की कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार हरियाणा विधानसभा को भंग करने जा रही है और आखिरकार ईटीवी भारत की ख़बर पर मुहर लग गई है. सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई और मंथन के बाद विधानसभा को भंग करने के फैसले को मंजूरी दे दी गई है.

संवैधानिक संकट के चलते विधानसभा भंग : हरियाणा में संवैधानिक संकट के चलते राज्य में विधानसभा को चुनाव से पहले भंग करने की नौबत आन पड़ी है. संवैधानिक मामलों के जानकार राम नारायण यादव ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया था कि हरियाणा में पिछला विधानसभा सत्र 13 मार्च को हुआ था. संविधान के मुताबिक अगला सत्र छह महीने के अंदर होना चाहिए, लेकिन हरियाणा में छह महीने का समय 12 सितंबर को पूरा हो रहा है. ऐसे हालात में सरकार के पास विधानसभा को भंग करने का सिंगल ऑप्शन ही रह जाता है. उन्होंने आगे बताया कि विधानसभा भंग होने के बाद राज्यपाल कैबिनेट को अगली सरकार बनने तक केयर टेकर के तौर पर बने रहने को कह सकते हैं.

कैबिनेट की बैठक के बाद क्या बोले कैबिनेट मंत्री (Etv Bharat)
सारी सुविधाएं हो जाएंगी समाप्त : चूंकि हरियाणा विधानसभा भंग हो चुकी है, ऐसे हालातों में कैबिनेट तो बनी रहेगी. वहीं 13 तारीख के बाद डिप्टी स्पीकर और विधायकों को मिलने वाली सारी सुविधाएं ख़त्म हो जाएंगी.

राष्ट्रपति शासन की अनुशंसा हो सकती है : संवैधानिक मामलों के जानकार रामनारायण यादव ने आगे बताया कि हरियाणा में इस तरह का ये पहला मामला है. अभी तक इस तरह का मामला देश में नहीं आया है.

हरियाणा कैबिनेट की बैठक (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के लिए आ गई AAP की चौथी लिस्ट, 21 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, जानिए कैंडिडेट्स के नाम

ये भी पढ़ें : हरियाणा में लगे भूकंप के झटके, सहम गए लोग, जानिए क्यों डोल रही धरती ?

ये भी पढ़ें : 'जो राम को लाए हैं' गाने वाले कन्हैया मित्तल का जोरदार यू-टर्न, अब कांग्रेस से बनाकर रखेंगे दूरी, जानिए क्यों ?

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा को भंग करने का फैसला आखिरकार ले लिया गया है. हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी जिसमें हरियाणा विधानसभा को भंग करने को मंजूरी दे दी गई है. जानकारी के मुताबिक 13 सितंबर से हरियाणा विधानसभा को भंग करने की सिफारिश राज्यपाल से कैबिनेट ने की है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज रात 9:30 बजे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिलने राजभवन भी जाने वाले हैं.

ईटीवी भारत की ख़बर पर मुहर : ईटीवी भारत ने आपको काफी पहले ही बता दिया था कि आज की कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार हरियाणा विधानसभा को भंग करने जा रही है और आखिरकार ईटीवी भारत की ख़बर पर मुहर लग गई है. सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई और मंथन के बाद विधानसभा को भंग करने के फैसले को मंजूरी दे दी गई है.

संवैधानिक संकट के चलते विधानसभा भंग : हरियाणा में संवैधानिक संकट के चलते राज्य में विधानसभा को चुनाव से पहले भंग करने की नौबत आन पड़ी है. संवैधानिक मामलों के जानकार राम नारायण यादव ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया था कि हरियाणा में पिछला विधानसभा सत्र 13 मार्च को हुआ था. संविधान के मुताबिक अगला सत्र छह महीने के अंदर होना चाहिए, लेकिन हरियाणा में छह महीने का समय 12 सितंबर को पूरा हो रहा है. ऐसे हालात में सरकार के पास विधानसभा को भंग करने का सिंगल ऑप्शन ही रह जाता है. उन्होंने आगे बताया कि विधानसभा भंग होने के बाद राज्यपाल कैबिनेट को अगली सरकार बनने तक केयर टेकर के तौर पर बने रहने को कह सकते हैं.

कैबिनेट की बैठक के बाद क्या बोले कैबिनेट मंत्री (Etv Bharat)
सारी सुविधाएं हो जाएंगी समाप्त : चूंकि हरियाणा विधानसभा भंग हो चुकी है, ऐसे हालातों में कैबिनेट तो बनी रहेगी. वहीं 13 तारीख के बाद डिप्टी स्पीकर और विधायकों को मिलने वाली सारी सुविधाएं ख़त्म हो जाएंगी.

राष्ट्रपति शासन की अनुशंसा हो सकती है : संवैधानिक मामलों के जानकार रामनारायण यादव ने आगे बताया कि हरियाणा में इस तरह का ये पहला मामला है. अभी तक इस तरह का मामला देश में नहीं आया है.

हरियाणा कैबिनेट की बैठक (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के लिए आ गई AAP की चौथी लिस्ट, 21 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, जानिए कैंडिडेट्स के नाम

ये भी पढ़ें : हरियाणा में लगे भूकंप के झटके, सहम गए लोग, जानिए क्यों डोल रही धरती ?

ये भी पढ़ें : 'जो राम को लाए हैं' गाने वाले कन्हैया मित्तल का जोरदार यू-टर्न, अब कांग्रेस से बनाकर रखेंगे दूरी, जानिए क्यों ?

Last Updated : Sep 11, 2024, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.