भिवानी: भिवानी के भीम स्टेडियम में आज से अग्निवीर सेना भर्ती रैली शुरू हो चुकी है. ये रैली 14 नवंबर तक जारी रहेगी. भर्ती रैली के पहले दिन सोमवार को महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी और भिवानी जिलों के सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों ने भाग लिया. रैली भर्ती के लिए भिवानी जिला प्रशासन की ओर भी पूरी व्यवस्था की गई, ताकि अभ्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.
14 नवंबर तक चलेगी प्रक्रिया: इस बारे में मेजर जनरल केपी सिंह ने बताया कि हर दिन सुबह चार बजे से भिवानी के भीम स्टेडियम में अभ्यर्थियों का प्रवेश बैच वाइज किया गया. ऑनलाइन परीक्षा पास करने वाले कुल 6279 उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए थे. 14 नवंबर तक रोजाना अलग-अलग जिलों से 650 अभ्यार्थियों की शारीरिक जांच की जा रही है, जिसमें उम्मीदवार की दौड़, ऊंचाई के अलावा शरीर पर किसी प्रकार का टैटू न हो, इसकी भी जांच की जा रही है. अभ्यर्थियों को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर की दौड़ में हिस्सा लेना होगा.
अग्निपथ योजना के तहत पहले दिन भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी जिलों के ऑनलाइन परीक्षा में पास हुए 6279 अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए थे. युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर की दौड़ निर्धारित की गई है. इसके बाद कम से कम 6 और अधिकतम 10 चिन अप्स करने होंगे. इसके साथ ही 9 फीट डिच को पार, जिग-जैग बैलेंस भी करवाया जा रहा है.फौज में अनुशासन ही पहली प्राथमिकता है, इसलिए सभी अधिकारियों ने अपनी ड्यूटी पारदर्शिता के साथ निभाई. -केपी सिंह, मेजर जनरल
युवाओं में दिखा खासा उत्साह: वहीं भर्ती रैली में पहुंचे युवा अभिषेक और संजीव ने बताया कि भर्ती रैली में पहुंचकर उन्हें देश सेवा में शामिल होने का अवसर मिला है. यहां पर दौड़ के लिए बेहतर ट्रैक बनाया गया है. सेना के अधिकारी शारीरिक जांच कर रहे हैं. हमने अपनी दौड़ सफलतापूर्वक पूरी कर ली है. अब अन्य शारीरिक और मेडिकल परीक्षाएं देंगे. इस भर्ती रैली के माध्यम से देश सेवा करने का मौका मिला है. बता दें कि इस दौरान भर्ती रैली में शामिल हुए युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: अग्निवीर भर्ती: हरियाणा के इन जिलों में 4 नवंबर को होगी रैली
ये भी पढ़ें: 4 नवंबर से भिवानी में अग्निवीर भर्ती, ऑनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवारों का जुटेगा रेला