ETV Bharat / state

HSSC के नए चेयरमैन होंगे हरियाणा के एडिशनल एडवोकेट जनरल हिम्मत सिंह, सरकार को चुनाव आयोग से परमिशन का इंतजार - New Chairman of HSSC

Himmat Singh Will Be New Chairman of HSSC: हरियाणा सरकार ने Haryana Staff Selection Commission के चेयरमैन पद पर हिम्मत सिंह को नियुक्त करने का फैसला किया है.

Himmat Singh Will Be New Chairman of HSSC
Himmat Singh Will Be New Chairman of HSSC (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 15, 2024, 7:19 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन पद पर हिम्मत सिंह को नियुक्त करने का फैसला किया है. आचार संहिता लागू होने के कारण फिलहाल नियुक्ति की घोषणा नहीं की गई है. हिम्मत सिंह वर्तमान में एडिशनल एडवोकेट जनरल (AAG) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

ECI को पत्र लिखकर मांगी अनुमति: प्रदेश सरकार ने HSSC के चेयरमैन पद पर नियुक्ति के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) से पत्र लिखकर अनुमति मांगी है. आयोग से अनुमति मिलने के बाद प्रदेश सरकार आधिकारिक रूप से हिम्मत सिंह को HSSC चेयरमैन पद पर नियुक्त करेगी.

हिम्मत सिंह के बूते रोड़ जाति को साथ लेने का प्रयास! हिम्मत सिंह हरियाणा के जिला कैथल के रहने वाले हैं. नतीजतन प्रदेश सरकार अपने इस फैसले से रोड़ जाति को साधने के प्रयास में है. करनाल और कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में रोड़ जाति का अच्छा प्रभाव है. हिम्मत सिंह की नियुक्ति से प्रदेश सरकार में रोड़ जाति का प्रतिनिधित्व हो सकेगा. इससे प्रदेश सरकार को चुनावी मुकाबले में मदद मिलने की उम्मीद है.

हिम्मत सिंह की प्रोफाइल: हिम्मत सिंह जिला कैथल के गांव खेड़ी मटरवा के रहने वाले हैं. इन्होंने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से बीए-एलएलबी और एलएलएम की है. बतौर वकील 16 साल प्रैक्टिस की और वर्तमान में अतिरिक्त महा अधिवक्ता, हरियाणा के तौर पर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. इसके अलावा, हिम्मत सिंह ई-कस्टडी सर्टिफिकेट पहल, डिजिटल इंडिया अभियान का विकास और कार्यान्वयन का भी हिस्सा रहे. साथ ही वो हरियाणा में अपराध एवं आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) डेटा एकीकरण परियोजना के समन्वयक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- बागियों के सहारे फ्लोर टेस्ट करायेंगे नायब सैनी? हरियाणा कैबिनेट की कल अहम बैठक - Haryana Cabinet Meeting

ये भी पढ़ें- बंसीलाल परिवार 47 साल में पहली बार लोकसभा चुनाव के मैदान से बाहर, गढ़ में भी खत्म हुआ दबदबा - Bansi Lal Family Lok Sabha Election

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन पद पर हिम्मत सिंह को नियुक्त करने का फैसला किया है. आचार संहिता लागू होने के कारण फिलहाल नियुक्ति की घोषणा नहीं की गई है. हिम्मत सिंह वर्तमान में एडिशनल एडवोकेट जनरल (AAG) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

ECI को पत्र लिखकर मांगी अनुमति: प्रदेश सरकार ने HSSC के चेयरमैन पद पर नियुक्ति के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) से पत्र लिखकर अनुमति मांगी है. आयोग से अनुमति मिलने के बाद प्रदेश सरकार आधिकारिक रूप से हिम्मत सिंह को HSSC चेयरमैन पद पर नियुक्त करेगी.

हिम्मत सिंह के बूते रोड़ जाति को साथ लेने का प्रयास! हिम्मत सिंह हरियाणा के जिला कैथल के रहने वाले हैं. नतीजतन प्रदेश सरकार अपने इस फैसले से रोड़ जाति को साधने के प्रयास में है. करनाल और कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में रोड़ जाति का अच्छा प्रभाव है. हिम्मत सिंह की नियुक्ति से प्रदेश सरकार में रोड़ जाति का प्रतिनिधित्व हो सकेगा. इससे प्रदेश सरकार को चुनावी मुकाबले में मदद मिलने की उम्मीद है.

हिम्मत सिंह की प्रोफाइल: हिम्मत सिंह जिला कैथल के गांव खेड़ी मटरवा के रहने वाले हैं. इन्होंने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से बीए-एलएलबी और एलएलएम की है. बतौर वकील 16 साल प्रैक्टिस की और वर्तमान में अतिरिक्त महा अधिवक्ता, हरियाणा के तौर पर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. इसके अलावा, हिम्मत सिंह ई-कस्टडी सर्टिफिकेट पहल, डिजिटल इंडिया अभियान का विकास और कार्यान्वयन का भी हिस्सा रहे. साथ ही वो हरियाणा में अपराध एवं आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) डेटा एकीकरण परियोजना के समन्वयक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- बागियों के सहारे फ्लोर टेस्ट करायेंगे नायब सैनी? हरियाणा कैबिनेट की कल अहम बैठक - Haryana Cabinet Meeting

ये भी पढ़ें- बंसीलाल परिवार 47 साल में पहली बार लोकसभा चुनाव के मैदान से बाहर, गढ़ में भी खत्म हुआ दबदबा - Bansi Lal Family Lok Sabha Election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.