देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल दो अप्रैल को रुद्रपुर रैली की थी, जिसके एक दिन बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान आया है. हरीश रावत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी कई मुद्दों पर मौन रहे हैं, जिसने उत्तराखंड को बहुत कष्ट पहुंचाया है.
- 3
दरअसल, हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की रुद्रपुर में हुई रैली को लेकर पोस्ट किया, जिसमें हरीश रावत ने लिखा कि, 'प्रधानमंत्री आदतन अपने मन की बात कहते हैं. तराई की हृदय स्थली रुद्रपुर में तराईवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीमुख से किसानों की कर्ज माफी और उनकी आगे के लिए क्या योजनाएं है, इस पर जानना चाहते थे.'
पूर्व सीएम ने लिखा, 'इसके किसान जानना चाहता था कि पीएम मोदी किसानों के उत्पादों के खरीद मूल्य को वह कानून दर्जा देंगे या नहीं? पंतनगर विश्वविद्यालय जो लंबे जो समय से आर्थिक पैकेज की मांग कर रहा है, उस पर भी पीएम मोदी मौन ही रहे.'
हरीश रावत ने अंकिता भंडारी हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि, पीएम इस बारे में भी मौन रहे कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को इंसाफ कर मिलेगा. उन्होंने इस बारे में भी कुछ नहीं कहा कि उत्तराखंड की भूमि को लुटरे कब तक लूटते रहेंगे. हरीश रावत ने तंज सकते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौन ने उत्तराखंड को बहुत कष्ट पहुंचाया है.
बता दें कि कल रुद्रपुर में हुए रैली में प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर कटाक्ष किए थे. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.
पढ़ें---