ETV Bharat / state

रविंद्र भाटी पर बरसे हरीश चौधरी, कहा- मोदी और शाह का नाम लेने से डरते हैं निर्दलीय प्रत्याशी - Rajasthan Lok Sabha election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Harish Chaudhary attack on Ravindra Bhati, बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र भाटी पर कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने निशाना बोला. उन्होंने कहा कि भाटी केवल आरोप लगा रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि वो दूसरों के इशारे पर ये सब कर रहे हैं.

RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024
RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 19, 2024, 10:51 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए...

बाड़मेर. लोकसभा के चुनावी रण में नेताओं की बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है. इसी बीच बाड़मेर संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश चौधरी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. हरीश चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों का शुक्रवार को जवाब दिया. चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने बिना नाम लिए हरीश चौधरी पर हमला बोला था. भाटी ने कहा था कि उनके हाथ खून से रंगे हुए हैं.

वहीं, चौधरी ने भाटी के आरोपों को निराधार करार देते हुए कहा कि वो इस तरह के आरोप-प्रत्यारोपों में शामिल नहीं होते हैं. साथ ही उन्होंने भाटी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले से ही उनके होठ सूख चुके हैं. चौधरी ने आगे कहा कि थार में सबसे बड़ा कोई आरोप होता है तो वो है मनख मारणे (व्यक्ति की हत्या) का है. वहीं, भाटी केवल वोट के लिए माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. चौधरी ने कहा कि हरीश चौधरी के हाथ खून से रंगे हैं या नहीं यह पूरी दुनिया जानती है.

इसे भी पढ़ें - अमित शाह बोले- पीएम मोदी की राहुल गांधी से नहीं हो सकती तुलना, राहुल बाबा थाईलैंड में बिताते हैं छुट्टियां - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

वहीं, हरीश चौधरी ने कहा कि कमलेश प्रजपात एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग करने वाले आज निर्दलीय प्रत्याशी के साथ हैं. आगे पीएम मोदी और अमित शाह का जिक्र करते हुए चौधरी ने रविंद्र भाटी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आपके होंठ सुखने के साथ ही बंद हो जाते हैं. एक बार भी नरेंद्र मोदी का नाम क्यों नहीं लिया? इसके पीछे हकीकत यह है कि वो मोदी और शाह का नाम लेने से डरते हैं.

किसने क्या कहा, सुनिए...

बाड़मेर. लोकसभा के चुनावी रण में नेताओं की बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है. इसी बीच बाड़मेर संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश चौधरी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. हरीश चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों का शुक्रवार को जवाब दिया. चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने बिना नाम लिए हरीश चौधरी पर हमला बोला था. भाटी ने कहा था कि उनके हाथ खून से रंगे हुए हैं.

वहीं, चौधरी ने भाटी के आरोपों को निराधार करार देते हुए कहा कि वो इस तरह के आरोप-प्रत्यारोपों में शामिल नहीं होते हैं. साथ ही उन्होंने भाटी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले से ही उनके होठ सूख चुके हैं. चौधरी ने आगे कहा कि थार में सबसे बड़ा कोई आरोप होता है तो वो है मनख मारणे (व्यक्ति की हत्या) का है. वहीं, भाटी केवल वोट के लिए माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. चौधरी ने कहा कि हरीश चौधरी के हाथ खून से रंगे हैं या नहीं यह पूरी दुनिया जानती है.

इसे भी पढ़ें - अमित शाह बोले- पीएम मोदी की राहुल गांधी से नहीं हो सकती तुलना, राहुल बाबा थाईलैंड में बिताते हैं छुट्टियां - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

वहीं, हरीश चौधरी ने कहा कि कमलेश प्रजपात एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग करने वाले आज निर्दलीय प्रत्याशी के साथ हैं. आगे पीएम मोदी और अमित शाह का जिक्र करते हुए चौधरी ने रविंद्र भाटी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आपके होंठ सुखने के साथ ही बंद हो जाते हैं. एक बार भी नरेंद्र मोदी का नाम क्यों नहीं लिया? इसके पीछे हकीकत यह है कि वो मोदी और शाह का नाम लेने से डरते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.