ETV Bharat / state

हरिद्वार के साधु-संतों ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया, पीएम मोदी से की शांति सेना भेजने की मांग - HINDUS IN BANGLADESH

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित हमलों से हरिद्वार का संत-समाज भी काफी चिंतित है.

HINDUS IN BANGLADESH
बांग्लादेश के मुद्दे पर साधु संत मुखर (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 29, 2024, 5:23 PM IST

हरिद्वार: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित हमले को लेकर भारत में भी साधु-संतों ने नाराजगी जताई है. साधु-संतों ने बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के महंत कृष्ण दास की गिरफ्तारी को भी गलत बताया है. संतों ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की है और जरूरत पड़ने पर शांति सेना भेजने की भी अपील की है.

बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए शाम्भवी आश्रम के परम अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि आज बांग्लादेश की जो स्थिति है, वह भारत के लिए बहुत खतरनाक है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वह बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाएं. यदि फिर भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हत्याचार नहीं रुकता है तो सैनिक कार्रवाई भी की जानी चाहिए.

वहीं, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर प्रमोद आनंद गिरि ने कहा कि वास्तव में आज बांग्लादेश में कोई सरकार ही नहीं है. भारत सरकार ने जिस तरह से श्रीलंका में शांति सेना भेजी थी, उसी तरह हिंदुओं की रक्षा के लिए बांग्लादेश में भी सेना भेजनी चाहिए.

वहीं, महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि आज बांग्लादेश की स्थिति बहुत चिंताजनक है. आतंकी संगठनों की शह पर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार किये जा रहे हैं. आज बांग्लादेश में उस धार्मिक संगठन पर प्रतिबंध के प्रयास किये जा रहे हैं, जिसने बांग्लादेश के संकट के समय रोज 2 लाख लोगों को बिना जाति धर्म पूछे भोजन वितरण किया.

पढ़ें---

हरिद्वार: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित हमले को लेकर भारत में भी साधु-संतों ने नाराजगी जताई है. साधु-संतों ने बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के महंत कृष्ण दास की गिरफ्तारी को भी गलत बताया है. संतों ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की है और जरूरत पड़ने पर शांति सेना भेजने की भी अपील की है.

बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए शाम्भवी आश्रम के परम अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि आज बांग्लादेश की जो स्थिति है, वह भारत के लिए बहुत खतरनाक है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वह बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाएं. यदि फिर भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हत्याचार नहीं रुकता है तो सैनिक कार्रवाई भी की जानी चाहिए.

वहीं, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर प्रमोद आनंद गिरि ने कहा कि वास्तव में आज बांग्लादेश में कोई सरकार ही नहीं है. भारत सरकार ने जिस तरह से श्रीलंका में शांति सेना भेजी थी, उसी तरह हिंदुओं की रक्षा के लिए बांग्लादेश में भी सेना भेजनी चाहिए.

वहीं, महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि आज बांग्लादेश की स्थिति बहुत चिंताजनक है. आतंकी संगठनों की शह पर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार किये जा रहे हैं. आज बांग्लादेश में उस धार्मिक संगठन पर प्रतिबंध के प्रयास किये जा रहे हैं, जिसने बांग्लादेश के संकट के समय रोज 2 लाख लोगों को बिना जाति धर्म पूछे भोजन वितरण किया.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.