ETV Bharat / state

पैसे निकालने गई बीमार महिला ने बैंक में तोड़ा दम, परिजन बोले- मैनेजर से की थी सिफारिश, 2 घंटे तक कराया इंतजार - Hardoi PNB Sick woman dies

हरदोई में इलाज के लिए रुपये निकालने पहुंची बीमार महिला की बैंक में ही मौत हो गई. परिजनों ने बैंक प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया.

महिला की मौत के बाद परिवार के लोगों ने हंंगामा किया.
महिला की मौत के बाद परिवार के लोगों ने हंंगामा किया. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 6:32 AM IST

हरदोई : जिले के टड़ियावां इलाके के पंजाब नेशनल बैंक की भडायल शाखा में रुपये निकालने पहुंची एक बीमार महिला की मौत हो गई. घटना बुधवार दोपहर की है. महिला के पास रुपये नहीं थे. वह अपने इलाज के लिए रुपये निकालने पहुंची थी. परिजनों ने बैंक प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें शांत कराया. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

टड़ियावां थाना क्षेत्र के रमुआपुर गांव के निवासी भैया लाल ने बताया कि उनकी पत्नी रामश्री की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी. इलाज के लिए रुपये नहीं थे. इसकी वजह से वह पत्नी को बुधवार की दोपहर 12 बजे इलाके के पंजाब नेशनल बैंक की भडायल शाखा में रुपये निकालने पहुंचे थे. पत्नी लाइन में लगने की स्थिति में नहीं थी. उसी के नाम पर खाता है.

पति ने आरोप लगाया कि बैंक मैनेजर के पास जाकर सिफारिश की. उन्हें बताया कि पत्नी की हालत खराब है. इलाज के रुपये नहीं हैं, जल्दी से रुपये निकलवा दें. कुछ देर बाद मशीन में पत्नी का अंगूठा लगवाया गया लेकिन मैच नहीं हुआ. इससे बैंक वालों ने रुपये निकालने से मना कर दिया. पति के अनुसार वह बार-बार कहता रहा कि पत्नी की तबीयत बहुत खराब है, रुपये निकलने जरूरी है, नहीं तो उसका इलाज नहीं हो पाएगा.

इसके बाद दोपहर 2 बजे इंतजार करते-करते रामश्री ने बैंक में ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद महिला के अन्य परिजन भी बैंक पहुंच गए. रिश्तेदार भी आ गए. उन्होंने बैंक प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. जानकारी मिलने पर थाने की पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने परिवार के लोगों को शांत कराया. मामले में टड़ियावां थाना पुलिस का कहना है कि महिला की तबीयत पहले से ही खराब थी. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी ब्यूरोक्रेसी की चौंकाने वाली खबर; पावरफुल अफसर रहे पूर्व IAS के घर से 50 करोड़ चोरी, न कोई FIR, ना शिकायत

हरदोई : जिले के टड़ियावां इलाके के पंजाब नेशनल बैंक की भडायल शाखा में रुपये निकालने पहुंची एक बीमार महिला की मौत हो गई. घटना बुधवार दोपहर की है. महिला के पास रुपये नहीं थे. वह अपने इलाज के लिए रुपये निकालने पहुंची थी. परिजनों ने बैंक प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें शांत कराया. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

टड़ियावां थाना क्षेत्र के रमुआपुर गांव के निवासी भैया लाल ने बताया कि उनकी पत्नी रामश्री की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी. इलाज के लिए रुपये नहीं थे. इसकी वजह से वह पत्नी को बुधवार की दोपहर 12 बजे इलाके के पंजाब नेशनल बैंक की भडायल शाखा में रुपये निकालने पहुंचे थे. पत्नी लाइन में लगने की स्थिति में नहीं थी. उसी के नाम पर खाता है.

पति ने आरोप लगाया कि बैंक मैनेजर के पास जाकर सिफारिश की. उन्हें बताया कि पत्नी की हालत खराब है. इलाज के रुपये नहीं हैं, जल्दी से रुपये निकलवा दें. कुछ देर बाद मशीन में पत्नी का अंगूठा लगवाया गया लेकिन मैच नहीं हुआ. इससे बैंक वालों ने रुपये निकालने से मना कर दिया. पति के अनुसार वह बार-बार कहता रहा कि पत्नी की तबीयत बहुत खराब है, रुपये निकलने जरूरी है, नहीं तो उसका इलाज नहीं हो पाएगा.

इसके बाद दोपहर 2 बजे इंतजार करते-करते रामश्री ने बैंक में ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद महिला के अन्य परिजन भी बैंक पहुंच गए. रिश्तेदार भी आ गए. उन्होंने बैंक प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. जानकारी मिलने पर थाने की पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने परिवार के लोगों को शांत कराया. मामले में टड़ियावां थाना पुलिस का कहना है कि महिला की तबीयत पहले से ही खराब थी. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी ब्यूरोक्रेसी की चौंकाने वाली खबर; पावरफुल अफसर रहे पूर्व IAS के घर से 50 करोड़ चोरी, न कोई FIR, ना शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.