बीजापुर : छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान का असर दिखने लगा है. नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना तर्रेम क्षेत्र के पेददागेलुर, चिन्नागेलुर, गुण्डम की ओर डीआरजी बीजापुर और तर्रेम थाना सर्चिंग पर निकली थी. सर्चिंग के दौरान पेद्दागेलुर से दो नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई है. जो थाना तर्रेम के नामजद आरोपी हैं. इन दोनों नक्सलियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है.बताया जा रहा है कि दोनों नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे.
नक्सली घटनाओं में शामिल थे आरोपी : फोर्स ने जिन दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक ईरया कड़ती ऊर्फ बण्डु DAKMS अध्यक्ष और दूसरा लक्ष्मण फुलसुम ऊर्फ लखमा CNM अध्यक्ष है. पकड़े गए नक्सली 08 फरवरी 2024 को गुण्डम के जंगल में एसटीएफ और सीआरपीएफ पर फायरिंग करने की घटना में शामिल थे. इस घटना में एक ग्रामीण की मौत हुई थी.
इनामी नक्सलियों की गिरफ्तारी : पकड़े गए दोनों नक्सलियों पर 1-1 लाख का इनाम है. शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत एक-एक लाख रुपए नक्सलियों पर रखा गया था.नक्सलियों के खिलाफ थाना तर्रेम में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.आपको बता दें कि नक्सल क्षेत्र में पुलिस ने अपना खूफिया तंत्र मजबूत किया है.जिसके सहारे अब पुलिस और फोर्स नक्सलियों का डटकर मुकाबला कर रही है.